Today Live News & Updates 27July 2024 | CG News | MP News
पुणे कार दुर्घटना मामला | संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, कार दुर्घटना मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक में भाग लेने के बाद पुणे में CP कार्यालय से रवाना हुए। 19 मई को तेज रफ्तार पोर्शे कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई।
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान 'रेमल' की दस्तक को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की कुल 14 टीमें बचाव और राहत कार्यों में सहायता के लिए तैनात हैं: NDRF IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।
मयूरभंज, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "मयूरभंज में पढ़े-लिखे आदिवासियों को, पिछड़ी जातियों को, यहां के नागरिकों को रोजगार नहीं मिलता है... यहां पीने के लिए पानी नहीं है, डॉक्टर नहीं हैं, शिक्षा नहीं है... इस बार यहां की सत्ताधारी पार्टी को लोग बेदखल करेंगे..."
हावड़ा, पश्चिम बंगाल: चक्रवात 'रेमल' के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर ट्रेनों को चेन लॉक की मदद से रेलवे ट्रैक से बांधा गया। IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात 'रेमल' की प्रतिक्रिया और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...इन लोगों(भाजपा) को काम और मुद्दे की बात करनी चाहिए... बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी के बारे में बात करनी चाहिए। बिहार में निवेश कैसे आए... पलायन कैसे रुके इस पर बोलना चाहिए... इनके झूठ और भ्रम से जनता मुक्ति चाहती है और जनता इस बार पूरा हिसाब लेने का काम कर रही है।"
लुधियाना, पंजाब: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी ने पंजाब के सम्मान को खत्म करने का काम किया है। 2 साल में उन्होंने 50 हजार करोड़ से अधिक कर्ज लेकर पंजाब के हर बच्चे पर हजारों करोड़ों रुपए के कर्ज का बोझ लादा है... पंजाब की सरकार झोला छाप सरकार है। पीएम मोदी हर गरीब को 5 किलो अनाज मुफ्त भेज रहे हैं। ये भगवंत मान 5 किलो अनाज पर अपना झोला चढ़ाकर, अरविंद केजरीवाल की तस्वीर छापकर गरीब को दे रहे हैं... खर्चा करना ही था तो पीएम मोदी 5 किलो अनाज देते हैं तुम 2 किलो और दे देते..."
चंडीगढ़: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा, "भाजपा कहती थी कि हम 400 पार हैं। अब गृह मंत्री कह रहे हैं कि 310 सीट आ रही है। वास्तविकता ये है कि दक्षिण भारत में भाजपा साफ है और उत्तर भारत में हाफ है। इनकी 150 सीटें भी नहीं आएंगी..."
बलिया, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "जब आत्मविश्वास लड़खड़ाता है तो जबान भी लड़खड़ा जाती है... इसका परिणाम ये है कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा के लोगों को पता है कि जनता इस बार उन्हें हटाने जा रही है। जनता का गुस्सा सांतवें आसमान पर है... सांतवें चरण में जनता भाजपा के लोगों को सात समुंदर पार भेज देगी... "
पंजाब: होशियारपुर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले चुनाव में जब मैं चुनाव प्रचार के लिए आया था तो मैंने कहा था कि मैं आपका बिजली बिल जीरो कर दूंगा।मैंने दिल्ली में ये किया और पंजाब में भी ये करूंगा। अब, पंजाब में बिजली का बिल भी जीरो है... हमारे पास पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक हैं... पिछले 2 वर्षों में हमने लोगों को बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की हैं..."
जशपुर- पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
आरोपी से 8 किलो गांजा किया गया जब्त
जब्त गांजे की कीमत 81 हजार 400 रूपए
आरोपी गांजा खपाने जा रहा था जशपुर मुख्यालय
आरोपी पर कार्रवाई नहीं करने पर ASI निलंबित
निलंबित ASI दुलदुला थाने में था पदस्थ
दुलदुला थाना क्षेत्र का मामला
ग्वालियर- सनकी युवक ने तोड़ा कार का कांच
पत्थर मारकर तोड़ा कार का कांच
महिला के पानी बोतल न देने पर भड़का था युवक
देर रात मुंह पर कपड़ा बांधकर घटना को दिया अंजाम
घटना सीसीटीवी कैमरे हुई कैद
महाराजपुरा थाने के कुंज विहार कॉलोनी की घटना
कोरबा- वन परिक्षेत्र के कोनकोना गांव में दिखा तेंदुआ
तेंदुआ दिखने पर ग्रामीण और वन विभाग में मचा हड़कंप
सूचना मिलने पर विभाग की टीम और DFO मौके पर मौजूद
घंटों मशक्कत के बाद तेंदुए का किया गया रेस्क्यू
पशु चिकित्सक ने तेंदुए को हीट स्ट्रोक के चलते बीमार होना बताया
अमन साहू गैंग के चारों शूटर 8 दिन की पुलिस रिमांड पर....कोर्ट में पेश कर पुलिस ने मांगी थी एक हफ्ते की पुलिस रिमांड....2 जून तक पुलिस चारो शूटरों से करेगी पूछताछ....जब्त मोबाइलों में मिले इंटरनेशनल मेल, मैसेज और जानकारियों के आधार पर पुलिस करेगी पूछताछ....गैंग के कई और सदस्यों की हो सकती है गिरफ्तारी....आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की संभावना....
होशियारपुर, पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर में रोड शो किया।
#WATCH होशियारपुर, पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर में रोड शो किया।
(सोर्स: AAP सोशल मीडिया) pic.twitter.com/MXRAm6kuoq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
बदायूँ ब्रेकिंग----
फेसबुक अकाउंट के माध्यम से प्रधानमंत्री पर की गई अभद्र टिप्पणी।
स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी ने देश के प्रधानमंत्री को फेसबुक पर की अभद्र टिप्पणी।
स्वास्थ्य विभाग का संविदा कर्मचारी इंद्रामीत साहनी CHC दहगवां पर है कार्यरत।
इस पूरे मामले की जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता को दी गई।
प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई।
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में जारी लू औरभीषण गर्मी के प्रकोप के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से लू से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और लू का प्रकोप बना हुआ है, ऐसे में बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में जरूरमंद लोगों को अपने जल स्रोतों से जल उपलब्ध कराएं, जो भी लोग कठिनाई में हैं, उनकी मदद करें। पौधे, पशु पक्षी आदि को भी इस कठिन दौर में जल का सहारा दें। यह हमारा प्रकृति से जुड़ने का संवेदनशील और सरल तरीका है।
उत्तरप्रदेश- बांसगांव में PM मोदी ने चुनावी सभा में कहा
सपा के जंगलराज में बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था
सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना ली थीं
जब से योगी आदित्यनाथ आए, माहौल और मौसम ही बदल गया
हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं
उत्तरप्रदेश- बांसगांव में PM मोदी ने चुनावी सभा में कहा
सपा के जंगलराज में बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था
सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना ली थीं
जब से योगी आदित्यनाथ आए, माहौल और मौसम ही बदल गया
हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं
बांसगांव, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " समाजवादी पार्टी का वो जंगलराज जिसमें बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था... सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना ली थीं। लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ आए हैं, माहौल ही बदल गया, मौसम भी बदल गया। हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं।'
#WATCH बांसगांव, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " समाजवादी पार्टी का वो जंगलराज जिसमें बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था... सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना ली थीं। लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ आए हैं, माहौल ही बदल गया, मौसम भी बदल गया। हमारे योगी जी तो… pic.twitter.com/CP2YGYDq7v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
मप्र सरकार के मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल का ट्वीट सुर्खियों में...
नरेंद्र शिवजी पटेल ने ट्वीट के जरिये रेत माफियाओं पर बोला हमला...
भईया हम चुनाव प्रचार के लिए कुछ दिनों के लिए बाहर गए थे,
इतने में ही नर्मदा किनारे सांप-बिच्छुओं ने डेरा जमा लिया।
डेरा समेट लो वरना जनता को साथ में लेकर मैदान में आना पड़ेगा।
और जो-जो शामिल हैं,
उनके बोरिया-बिस्तर भी बंधवा दिए जाएँगे।
सनद रहे ।
भारत माता की जय ॥
भईया हम चुनाव प्रचार के लिए कुछ दिनों के लिए बाहर गए थे,
इतने में ही नर्मदा किनारे सांप-बिच्छुओं ने डेरा जमा लिया।डेरा समेट लो वरना जनता को साथ में लेकर मैदान में आना पड़ेगा।
और जो-जो शामिल हैं,
उनके बोरिया-बिस्तर भी बंधवा दिए जाएँगे।
सनद रहे ।
भारत माता की जय ॥— Narendra Shivaji Patel (मोदी का परिवार) (@nsp2106) May 25, 2024
कारोबारियों से लेवी वसूलने वाले अमन सिंह गैंग के गिरफ्तार शूटरों ने शुरुआती पूछताछ में किया बड़ा खुलासा....अभिनेता सलमान खान के घर पर भी की थी फायरिंग....लॉरेंस विश्नोई गैंग के टारगेट को भी पूरा करते थे ये शूटर....छग के दो औद्योगिक घरानों के मुखियाओ को शूट करने छग पहुंचे थे चारो शूटर....सोमवार को पूरी मैगजीन खाली करने का मिला था टारगेट.....मलेशिया में बैठकर मयंक सिंह कर रहा था सभी शूटरों को ऑपरेट.... पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर मांगी 1 हफ्ते की पुलिस रिमांड...
पटियाला, पंजाब: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मुझे यहां अच्छा माहौल लग रहा है और मुझे लगता है कि हम यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जनता अब भाजपा की राजनीति से ऊब चुकी है और कांग्रेस पार्टी को समझ रही है कि हमारे नेता ईमानदारी से काम करना चाहते हैं..."
दंतेवाड़ा अपडेट- अबूझमाड़ मुठभेड़ मामला
मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की हुई शिनाख्त
5-5 लाख के पांच और 2-2 लाख के 3 इनामी नक्सली हुए हैं ढेर
आमदई एरिया कमेटी के है ज़्यादा नक्सली
तीन दिन पहले अबूझमाड़ में हुआ था मुठभेड़
DIG दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप ने की पुष्टि
दंतेवाड़ा-
अबूझमाड़ मुठभेड़ का मामला
मृत नक्सलियों की नहीं हो पाई शिनाख्त
तीन जिलो की पुलिस ने चलाया था ऑपरेशन
ऑपरेशन में एक हज़ार से अधिक जवान थे शामिल
48 घंटे से ज्यादा समय के बाद भी नहीं हुई पहचान
औरंगाबाद (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कल 6 चरण के चुनाव समाप्त हो गए। 5 चरण में ही पीएम मोदी ने 310 सीटें जीतकर सरकार बनाने का काम पूरा किया है। ये छठा और सातवां चरण 400 पार कराने का है..."
जहानाबाद (बिहार): बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "2005 से पहले जहानाबाद में 3 बजे के बाद न कोई आता था और न ही जाता था। किसान पलायन कर रहे थे, हत्याएं और अपहरण हो रहे थे। ये तेजस्वी यादव क्या जाने, लालू यादव के राज में बिहार को क्या दंश सहना पड़ा है, क्या बिहार को मुसीबत सहनी पड़ी?"
अयोध्या।
गाली बाज दरोगा का वीडियो वायरल, धारा प्रवाह गाली दे रहा है दरोगा गोविंद अग्रवाल, एक गांव में विवाद को निपटाए गए थे दरोगा, महिलाओं के सामने दे रहे गंदी-गंदी गालियां, गांव के ही एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, थाना रौनाही के सत्तीचौरा चौकी इंचार्ज हैं दरोगा गोविंद अग्रवाल।
स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट मामला..…
मौके पर तेज किया रेस्क्यू ऑपरेशन
विस्फोटक और खतरे की जांच करने पहुंची ऑर्डिनेंस की टीम
मौके पर अभी ही विस्फोटक मौजूद पूरी फैक्ट्री की जांच कर रही ऑर्डिनेंस टीम
ओडिसा से NDRF की टीम भी रेस्क्यू में सहयोग करने पहुंची
जबलपुर आयुध फैक्ट्री के एक्सपोल्सिव एक्सपर्ट
भुवनेश्वर, ओडिशा: चक्रवात 'रेमल' पर विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा, "हम पिछले 4-5 दिनों से इसपर लगातार निगरानी रख रहे हैं...आज यह चक्रवात मध्यरात्रि तक टकराएगा...नॉर्थ ओडिशा में बारिश होने की आशंका है। मयूरभंज और बालासोर में बारिश शुरू हो गई है...हमने सभी कलेक्टरों से बातचीत की है...उन्हें पूरी तरह सतर्क रहने की सलाह दी गई है..."
#WATCH भुवनेश्वर, ओडिशा: चक्रवात 'रेमल' पर विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा, "हम पिछले 4-5 दिनों से इसपर लगातार निगरानी रख रहे हैं...आज यह चक्रवात मध्यरात्रि तक टकराएगा...नॉर्थ ओडिशा में बारिश होने की आशंका है। मयूरभंज और बालासोर में बारिश शुरू हो गई है...हमने सभी कलेक्टरों… pic.twitter.com/xlRx2qiw3L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
दिल्ली: विवेक विहार में न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने की घटना पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "दिल्ली बहुत दर्द में है, दिल्ली बहुत परेशानी में है। दिल्ली को अरविंद केजरीवाल ने दर्द और आंसुओ का पहाड़ बना दिया है। हाहकार मचा है... इसका जिम्मेदार कौन है? कल की घटना हृदय विदारक है। आग लगने का सिलसिला जारी है। रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता। जांच रिपोर्ट नहीं आती हैं। सरकार सोई है...दिल्ली बहुत तकलीफ में है।"
#WATCH दिल्ली: विवेक विहार में न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने की घटना पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "दिल्ली बहुत दर्द में है, दिल्ली बहुत परेशानी में है। दिल्ली को अरविंद केजरीवाल ने दर्द और आंसुओ का पहाड़ बना दिया है। हाहकार मचा है... इसका जिम्मेदार कौन है? कल की… pic.twitter.com/n6cBfL7n12
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
अयोध्या
गर्मी की तपन से अचानक बैट्री स्कूटी में लगी आग। आग लगने से कोई हताहत नही। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो धूप में ज्यादा देर खड़ी रहने से लगी आग। कोतवाली नगर क्षेत्र के साहबगंज स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के बगल खड़ी थी बैटरी चालित स्कूटी। अयोध्या में आज का तापमान 40 डिग्री के पार।
लुधियाना (पंजाब): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुद्धिजीवियों और व्यापारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा, "मैं आप सबको देखकर ये कह सकता हूं कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सबने अपना मन बनाया हुआ और सकंल्प लिया हुआ है। इस लोकतंत्र के महायज्ञ में आप सब हिस्सा ले रहे हैं। पिछले 10 वर्षों का जो कालखंड है उसमें पीएम मोदी ने एक-एक पल और एक-एक क्षण देश के लिए लगाया है...'
#WATCH लुधियाना (पंजाब): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुद्धिजीवियों और व्यापारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा, "मैं आप सबको देखकर ये कह सकता हूं कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सबने अपना मन बनाया हुआ और सकंल्प लिया हुआ है। इस लोकतंत्र के… pic.twitter.com/eYUPRHG7Tg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन कह रहा है कि 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनेंगे। 5 साल में 5 प्रधानमंत्री कोई रखता है क्या? जहां प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में रहेगा तो क्या वे देश को मजबूत बना सकता है क्या?... देश ने तय किया कि मजबूत देश के लिए प्रधानमंत्री भी मजबूत होना चाहिए तभी NDA को इतना भारी जनादेश मिल रहा है।"
#WATCH मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन कह रहा है कि 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनेंगे। 5 साल में 5 प्रधानमंत्री कोई रखता है क्या? जहां प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में रहेगा तो क्या वे देश को मजबूत बना सकता है क्या?... देश ने तय किया कि… pic.twitter.com/PcdNOdefRt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। एक ऐसा भारत जो आज दुनिया की एक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर हुआ है, एक ऐसा भारत जिसने दुनिया में अपना सम्मान मजबूती के साथ बढ़ाया है, 10 वर्षों में जिस भारत ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित किया है...आज इस नए भारत में विरासत है तो विकास भी है, सुरक्षा है तो सम्मान भी है..."
#WATCH मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। एक ऐसा भारत जो आज दुनिया की एक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर हुआ है, एक ऐसा भारत जिसने दुनिया में अपना सम्मान मजबूती के साथ बढ़ाया है, 10 वर्षों में… pic.twitter.com/qykTqbKWGB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
INDIA Live News & Updates 26th May 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘रेमल’ की प्रतिक्रिया और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।
INDIA Live News & Updates 26th May 2024: ग्वालियर: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, “इन्होंने(INDIA गठबंधन) उन मुद्दों को उठाया ही नहीं है जिन पर पीएम मोदी खड़े हैं। ये मोदी विरोधी एकता है, मोदी विचार विरोधी एकता नहीं है… मुझे लगता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा… पीएम मोदी 400 नहीं 500 पार होंगे।”
#WATCH ग्वालियर: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, “इन्होंने(INDIA गठबंधन) उन मुद्दों को उठाया ही नहीं है जिन पर पीएम मोदी खड़े हैं। ये मोदी विरोधी एकता है, मोदी विचार विरोधी एकता नहीं है… मुझे लगता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो… pic.twitter.com/TGyumZLxNe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
INDIA Live News & Updates 26th May 2024: नई दिल्ली: जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। आज 26 मई 2024 जेईई एडवांस एग्जाम का आयोजन होने जा रहा हैं। इस एग्जाम के लिए देश भर में कुल 170 से ज्यादा सेंटर्स बनाए गए हैं। साथ ही विदेशों में भी जेईई एडवांस 2024 के आयोजन के लिए एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। बता दें कि इसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है। इसके लिए रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जेईई मेन में टॉप रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को जेईई एडवांस में बैठने का मौका दिया जाता है।
INDIA Live News & Updates 26th May 2024:
पुणे कार दुर्घटना मामला | संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, कार दुर्घटना मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक में भाग लेने के बाद पुणे में CP कार्यालय से रवाना हुए। 19 मई को तेज रफ्तार पोर्शे कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई।
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान 'रेमल' की दस्तक को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की कुल 14 टीमें बचाव और राहत कार्यों में सहायता के लिए तैनात हैं: NDRF IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।
मयूरभंज, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "मयूरभंज में पढ़े-लिखे आदिवासियों को, पिछड़ी जातियों को, यहां के नागरिकों को रोजगार नहीं मिलता है... यहां पीने के लिए पानी नहीं है, डॉक्टर नहीं हैं, शिक्षा नहीं है... इस बार यहां की सत्ताधारी पार्टी को लोग बेदखल करेंगे..."
हावड़ा, पश्चिम बंगाल: चक्रवात 'रेमल' के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर ट्रेनों को चेन लॉक की मदद से रेलवे ट्रैक से बांधा गया। IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात 'रेमल' की प्रतिक्रिया और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...इन लोगों(भाजपा) को काम और मुद्दे की बात करनी चाहिए... बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी के बारे में बात करनी चाहिए। बिहार में निवेश कैसे आए... पलायन कैसे रुके इस पर बोलना चाहिए... इनके झूठ और भ्रम से जनता मुक्ति चाहती है और जनता इस बार पूरा हिसाब लेने का काम कर रही है।"
लुधियाना, पंजाब: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी ने पंजाब के सम्मान को खत्म करने का काम किया है। 2 साल में उन्होंने 50 हजार करोड़ से अधिक कर्ज लेकर पंजाब के हर बच्चे पर हजारों करोड़ों रुपए के कर्ज का बोझ लादा है... पंजाब की सरकार झोला छाप सरकार है। पीएम मोदी हर गरीब को 5 किलो अनाज मुफ्त भेज रहे हैं। ये भगवंत मान 5 किलो अनाज पर अपना झोला चढ़ाकर, अरविंद केजरीवाल की तस्वीर छापकर गरीब को दे रहे हैं... खर्चा करना ही था तो पीएम मोदी 5 किलो अनाज देते हैं तुम 2 किलो और दे देते..."
चंडीगढ़: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा, "भाजपा कहती थी कि हम 400 पार हैं। अब गृह मंत्री कह रहे हैं कि 310 सीट आ रही है। वास्तविकता ये है कि दक्षिण भारत में भाजपा साफ है और उत्तर भारत में हाफ है। इनकी 150 सीटें भी नहीं आएंगी..."
बलिया, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "जब आत्मविश्वास लड़खड़ाता है तो जबान भी लड़खड़ा जाती है... इसका परिणाम ये है कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा के लोगों को पता है कि जनता इस बार उन्हें हटाने जा रही है। जनता का गुस्सा सांतवें आसमान पर है... सांतवें चरण में जनता भाजपा के लोगों को सात समुंदर पार भेज देगी... "
पंजाब: होशियारपुर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले चुनाव में जब मैं चुनाव प्रचार के लिए आया था तो मैंने कहा था कि मैं आपका बिजली बिल जीरो कर दूंगा।मैंने दिल्ली में ये किया और पंजाब में भी ये करूंगा। अब, पंजाब में बिजली का बिल भी जीरो है... हमारे पास पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक हैं... पिछले 2 वर्षों में हमने लोगों को बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की हैं..."
जशपुर- पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
आरोपी से 8 किलो गांजा किया गया जब्त
जब्त गांजे की कीमत 81 हजार 400 रूपए
आरोपी गांजा खपाने जा रहा था जशपुर मुख्यालय
आरोपी पर कार्रवाई नहीं करने पर ASI निलंबित
निलंबित ASI दुलदुला थाने में था पदस्थ
दुलदुला थाना क्षेत्र का मामला
ग्वालियर- सनकी युवक ने तोड़ा कार का कांच
पत्थर मारकर तोड़ा कार का कांच
महिला के पानी बोतल न देने पर भड़का था युवक
देर रात मुंह पर कपड़ा बांधकर घटना को दिया अंजाम
घटना सीसीटीवी कैमरे हुई कैद
महाराजपुरा थाने के कुंज विहार कॉलोनी की घटना
कोरबा- वन परिक्षेत्र के कोनकोना गांव में दिखा तेंदुआ
तेंदुआ दिखने पर ग्रामीण और वन विभाग में मचा हड़कंप
सूचना मिलने पर विभाग की टीम और DFO मौके पर मौजूद
घंटों मशक्कत के बाद तेंदुए का किया गया रेस्क्यू
पशु चिकित्सक ने तेंदुए को हीट स्ट्रोक के चलते बीमार होना बताया
अमन साहू गैंग के चारों शूटर 8 दिन की पुलिस रिमांड पर....कोर्ट में पेश कर पुलिस ने मांगी थी एक हफ्ते की पुलिस रिमांड....2 जून तक पुलिस चारो शूटरों से करेगी पूछताछ....जब्त मोबाइलों में मिले इंटरनेशनल मेल, मैसेज और जानकारियों के आधार पर पुलिस करेगी पूछताछ....गैंग के कई और सदस्यों की हो सकती है गिरफ्तारी....आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की संभावना....
होशियारपुर, पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर में रोड शो किया।
#WATCH होशियारपुर, पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर में रोड शो किया।
(सोर्स: AAP सोशल मीडिया) pic.twitter.com/MXRAm6kuoq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
बदायूँ ब्रेकिंग----
फेसबुक अकाउंट के माध्यम से प्रधानमंत्री पर की गई अभद्र टिप्पणी।
स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी ने देश के प्रधानमंत्री को फेसबुक पर की अभद्र टिप्पणी।
स्वास्थ्य विभाग का संविदा कर्मचारी इंद्रामीत साहनी CHC दहगवां पर है कार्यरत।
इस पूरे मामले की जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता को दी गई।
प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई।
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में जारी लू औरभीषण गर्मी के प्रकोप के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से लू से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और लू का प्रकोप बना हुआ है, ऐसे में बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में जरूरमंद लोगों को अपने जल स्रोतों से जल उपलब्ध कराएं, जो भी लोग कठिनाई में हैं, उनकी मदद करें। पौधे, पशु पक्षी आदि को भी इस कठिन दौर में जल का सहारा दें। यह हमारा प्रकृति से जुड़ने का संवेदनशील और सरल तरीका है।
उत्तरप्रदेश- बांसगांव में PM मोदी ने चुनावी सभा में कहा
सपा के जंगलराज में बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था
सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना ली थीं
जब से योगी आदित्यनाथ आए, माहौल और मौसम ही बदल गया
हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं
उत्तरप्रदेश- बांसगांव में PM मोदी ने चुनावी सभा में कहा
सपा के जंगलराज में बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था
सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना ली थीं
जब से योगी आदित्यनाथ आए, माहौल और मौसम ही बदल गया
हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं
बांसगांव, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " समाजवादी पार्टी का वो जंगलराज जिसमें बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था... सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना ली थीं। लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ आए हैं, माहौल ही बदल गया, मौसम भी बदल गया। हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं।'
#WATCH बांसगांव, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " समाजवादी पार्टी का वो जंगलराज जिसमें बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था... सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना ली थीं। लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ आए हैं, माहौल ही बदल गया, मौसम भी बदल गया। हमारे योगी जी तो… pic.twitter.com/CP2YGYDq7v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
मप्र सरकार के मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल का ट्वीट सुर्खियों में...
नरेंद्र शिवजी पटेल ने ट्वीट के जरिये रेत माफियाओं पर बोला हमला...
भईया हम चुनाव प्रचार के लिए कुछ दिनों के लिए बाहर गए थे,
इतने में ही नर्मदा किनारे सांप-बिच्छुओं ने डेरा जमा लिया।
डेरा समेट लो वरना जनता को साथ में लेकर मैदान में आना पड़ेगा।
और जो-जो शामिल हैं,
उनके बोरिया-बिस्तर भी बंधवा दिए जाएँगे।
सनद रहे ।
भारत माता की जय ॥
भईया हम चुनाव प्रचार के लिए कुछ दिनों के लिए बाहर गए थे,
इतने में ही नर्मदा किनारे सांप-बिच्छुओं ने डेरा जमा लिया।डेरा समेट लो वरना जनता को साथ में लेकर मैदान में आना पड़ेगा।
और जो-जो शामिल हैं,
उनके बोरिया-बिस्तर भी बंधवा दिए जाएँगे।
सनद रहे ।
भारत माता की जय ॥— Narendra Shivaji Patel (मोदी का परिवार) (@nsp2106) May 25, 2024
कारोबारियों से लेवी वसूलने वाले अमन सिंह गैंग के गिरफ्तार शूटरों ने शुरुआती पूछताछ में किया बड़ा खुलासा....अभिनेता सलमान खान के घर पर भी की थी फायरिंग....लॉरेंस विश्नोई गैंग के टारगेट को भी पूरा करते थे ये शूटर....छग के दो औद्योगिक घरानों के मुखियाओ को शूट करने छग पहुंचे थे चारो शूटर....सोमवार को पूरी मैगजीन खाली करने का मिला था टारगेट.....मलेशिया में बैठकर मयंक सिंह कर रहा था सभी शूटरों को ऑपरेट.... पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर मांगी 1 हफ्ते की पुलिस रिमांड...
पटियाला, पंजाब: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मुझे यहां अच्छा माहौल लग रहा है और मुझे लगता है कि हम यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जनता अब भाजपा की राजनीति से ऊब चुकी है और कांग्रेस पार्टी को समझ रही है कि हमारे नेता ईमानदारी से काम करना चाहते हैं..."
दंतेवाड़ा अपडेट- अबूझमाड़ मुठभेड़ मामला
मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की हुई शिनाख्त
5-5 लाख के पांच और 2-2 लाख के 3 इनामी नक्सली हुए हैं ढेर
आमदई एरिया कमेटी के है ज़्यादा नक्सली
तीन दिन पहले अबूझमाड़ में हुआ था मुठभेड़
DIG दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप ने की पुष्टि
दंतेवाड़ा-
अबूझमाड़ मुठभेड़ का मामला
मृत नक्सलियों की नहीं हो पाई शिनाख्त
तीन जिलो की पुलिस ने चलाया था ऑपरेशन
ऑपरेशन में एक हज़ार से अधिक जवान थे शामिल
48 घंटे से ज्यादा समय के बाद भी नहीं हुई पहचान
औरंगाबाद (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कल 6 चरण के चुनाव समाप्त हो गए। 5 चरण में ही पीएम मोदी ने 310 सीटें जीतकर सरकार बनाने का काम पूरा किया है। ये छठा और सातवां चरण 400 पार कराने का है..."
जहानाबाद (बिहार): बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "2005 से पहले जहानाबाद में 3 बजे के बाद न कोई आता था और न ही जाता था। किसान पलायन कर रहे थे, हत्याएं और अपहरण हो रहे थे। ये तेजस्वी यादव क्या जाने, लालू यादव के राज में बिहार को क्या दंश सहना पड़ा है, क्या बिहार को मुसीबत सहनी पड़ी?"
अयोध्या।
गाली बाज दरोगा का वीडियो वायरल, धारा प्रवाह गाली दे रहा है दरोगा गोविंद अग्रवाल, एक गांव में विवाद को निपटाए गए थे दरोगा, महिलाओं के सामने दे रहे गंदी-गंदी गालियां, गांव के ही एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, थाना रौनाही के सत्तीचौरा चौकी इंचार्ज हैं दरोगा गोविंद अग्रवाल।
स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट मामला..…
मौके पर तेज किया रेस्क्यू ऑपरेशन
विस्फोटक और खतरे की जांच करने पहुंची ऑर्डिनेंस की टीम
मौके पर अभी ही विस्फोटक मौजूद पूरी फैक्ट्री की जांच कर रही ऑर्डिनेंस टीम
ओडिसा से NDRF की टीम भी रेस्क्यू में सहयोग करने पहुंची
जबलपुर आयुध फैक्ट्री के एक्सपोल्सिव एक्सपर्ट
भुवनेश्वर, ओडिशा: चक्रवात 'रेमल' पर विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा, "हम पिछले 4-5 दिनों से इसपर लगातार निगरानी रख रहे हैं...आज यह चक्रवात मध्यरात्रि तक टकराएगा...नॉर्थ ओडिशा में बारिश होने की आशंका है। मयूरभंज और बालासोर में बारिश शुरू हो गई है...हमने सभी कलेक्टरों से बातचीत की है...उन्हें पूरी तरह सतर्क रहने की सलाह दी गई है..."
#WATCH भुवनेश्वर, ओडिशा: चक्रवात 'रेमल' पर विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा, "हम पिछले 4-5 दिनों से इसपर लगातार निगरानी रख रहे हैं...आज यह चक्रवात मध्यरात्रि तक टकराएगा...नॉर्थ ओडिशा में बारिश होने की आशंका है। मयूरभंज और बालासोर में बारिश शुरू हो गई है...हमने सभी कलेक्टरों… pic.twitter.com/xlRx2qiw3L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
दिल्ली: विवेक विहार में न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने की घटना पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "दिल्ली बहुत दर्द में है, दिल्ली बहुत परेशानी में है। दिल्ली को अरविंद केजरीवाल ने दर्द और आंसुओ का पहाड़ बना दिया है। हाहकार मचा है... इसका जिम्मेदार कौन है? कल की घटना हृदय विदारक है। आग लगने का सिलसिला जारी है। रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता। जांच रिपोर्ट नहीं आती हैं। सरकार सोई है...दिल्ली बहुत तकलीफ में है।"
#WATCH दिल्ली: विवेक विहार में न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने की घटना पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "दिल्ली बहुत दर्द में है, दिल्ली बहुत परेशानी में है। दिल्ली को अरविंद केजरीवाल ने दर्द और आंसुओ का पहाड़ बना दिया है। हाहकार मचा है... इसका जिम्मेदार कौन है? कल की… pic.twitter.com/n6cBfL7n12
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
अयोध्या
गर्मी की तपन से अचानक बैट्री स्कूटी में लगी आग। आग लगने से कोई हताहत नही। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो धूप में ज्यादा देर खड़ी रहने से लगी आग। कोतवाली नगर क्षेत्र के साहबगंज स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के बगल खड़ी थी बैटरी चालित स्कूटी। अयोध्या में आज का तापमान 40 डिग्री के पार।
लुधियाना (पंजाब): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुद्धिजीवियों और व्यापारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा, "मैं आप सबको देखकर ये कह सकता हूं कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सबने अपना मन बनाया हुआ और सकंल्प लिया हुआ है। इस लोकतंत्र के महायज्ञ में आप सब हिस्सा ले रहे हैं। पिछले 10 वर्षों का जो कालखंड है उसमें पीएम मोदी ने एक-एक पल और एक-एक क्षण देश के लिए लगाया है...'
#WATCH लुधियाना (पंजाब): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुद्धिजीवियों और व्यापारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा, "मैं आप सबको देखकर ये कह सकता हूं कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सबने अपना मन बनाया हुआ और सकंल्प लिया हुआ है। इस लोकतंत्र के… pic.twitter.com/eYUPRHG7Tg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन कह रहा है कि 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनेंगे। 5 साल में 5 प्रधानमंत्री कोई रखता है क्या? जहां प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में रहेगा तो क्या वे देश को मजबूत बना सकता है क्या?... देश ने तय किया कि मजबूत देश के लिए प्रधानमंत्री भी मजबूत होना चाहिए तभी NDA को इतना भारी जनादेश मिल रहा है।"
#WATCH मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन कह रहा है कि 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनेंगे। 5 साल में 5 प्रधानमंत्री कोई रखता है क्या? जहां प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में रहेगा तो क्या वे देश को मजबूत बना सकता है क्या?... देश ने तय किया कि… pic.twitter.com/PcdNOdefRt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। एक ऐसा भारत जो आज दुनिया की एक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर हुआ है, एक ऐसा भारत जिसने दुनिया में अपना सम्मान मजबूती के साथ बढ़ाया है, 10 वर्षों में जिस भारत ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित किया है...आज इस नए भारत में विरासत है तो विकास भी है, सुरक्षा है तो सम्मान भी है..."
#WATCH मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। एक ऐसा भारत जो आज दुनिया की एक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर हुआ है, एक ऐसा भारत जिसने दुनिया में अपना सम्मान मजबूती के साथ बढ़ाया है, 10 वर्षों में… pic.twitter.com/qykTqbKWGB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024