Today News and Live Updates 22 December 2024
सुकमा
नव स्थापित गोमगुड़ा कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग
कैंप के आउटर कार्डन में नक्सलियों ने फायरिंग की
जवानों ने दिया नक्सलियों के फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब
नक्सलियों के BGL से 2 जवानों को आई चोट
नक्सलियों के मुख्य इलाके में जवानों ने लगाया है कैंप
बिलासपुर-
शासकीय कार्य में बाधा डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी रंजित काटले को किया गिरफ्तार
मस्तूरी के खनिज जांच चौकी में की थी तोड़फोड़
कर्मचारियों को गाली गलौच कर धमकी भी दी थी
मस्तूरी थाना पुलिस की कार्रवाई
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन से पूछे पांच सवाल ,
पूछा कि अपने प्रथम प्रवास पर आपने कहा था कि "नक्सली बुरे नहीं होते" क्या आज भी आप अपने बयान पर कायम हैं ? क्या यह संयोग है कि नक्सल मोर्चे पर सरकार को जब भी कोई बड़ी सफलता मिलती हैं, उसी समय वे उन्हें कवर देने आ जाती हैं ?
पूछा कि छत्तीसगढ़ के लोगों का हक मारकर उन्हें जो राज्यसभा की सदस्यता मिली है, उसके साथ उन्होंने कितना न्याय किया?
पूछा कि आपके दो साथी राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला व के टी तुलसी जी छत्तीसगढ़ क्यों नहीं आते ?
पूछा कि छत्तीसगढ़ में जब उनकी पार्टी सत्ता में रहकर लूट, भय और भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर रही थी, तब तीन करोड़ छत्तीसगढ़ियों के हित में उन्होंने बघेल सरकार के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाई?
पूछा कि आप महिला हैं और आपके राज्यसभा सदस्य रहते आपके कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा और अर्चना गौतम के साथ आपके ही कांग्रेस के साथियों ने दुर्व्यवहार किया तो आपने आवाज क्यों नहीं उठाई?
दिल्ली- कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया का क्रिसमस समारोह
PM नरेन्द्र मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा
"यह अवसर, यह दिन हम सबके लिए यादगार रहने वाला है
यह अवसर खास है क्योंकि इसी वर्ष CBCI की स्थापना के 80 वर्ष पूरे हो रहे
मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे हमेशा आपसे स्नेह मिला है: PM मोदी
पोप फ्रांसिस से भी मुझे वही स्नेह मिलता है: PM मोदी
इटली में G7 की बैठक के दौरान मैं पोप फ्रांसिस से मिला: PM मोदी
3 साल में दूसरी मुलाकात थी, उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया
हम अफगानिस्तान से फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार को सुरक्षित वापस लाए थे
8 महीने तक वहां बड़ी विपत्ती में फंसे हुए थे, बंधक बने हुए थे
हमारी सरकार ने उन्हें वहां से निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया
हमारे लिए ये सभी मिशन महज कूटनीतिक मिशन नहीं हैं: PM मोदी
बल्कि परिवार के सदस्यों को वापस लाने की भावनात्मक प्रतिबद्धता है
सागर-
गौरव दिवस के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की नाराजगी
मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के CM के सामने संबोधन में गरजे भूपेंद्र
निगम आयुक्त के हाथों नहीं लिया गुलदस्ता
भूपेंद्र सिंह ने कहा,फोटो लगे ना लगे
हमेशा सागर के लिए काम करता रहूंगा
इंदौर : दो गुटों में मारपीट, जमकर चली कुर्सियां
कैफे संचालक और जिम संचालक के बीच हुई मारपीट
पहले जिम संचालक ने कैफे संचालक को पीटा
बाद में कैफे संचालक ने साथियों के साथ मिलकर जिम संचालक को पीटा
कैफे में लाउड म्यूजिक चलाने को लेकर हुआ था विवाद
लसुड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 स्थित भाऊ साहब का ठिया कैफे का मामला
महतारी वंदन योजना में सनी लियोन का नाम
मामले में गिरफ्तारी,बर्खास्तगी और निलंबन की कार्रवाई
आरोपी वीरेन्द्र कुमार जोशी गिरफ्तार किया गया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी बर्खास्त
परियोजन अधिकारी ज्योति मथरानी व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक प्रभा नेताम निलंबित
तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण
जगदलपुर
नक्सलियों के 50 फीट ऊंचे स्मारक को जवानों ने तोड़ा
अति नक्सल संवेदनशील क्षेत्र में लंबे समय से था मौजूद
पहली बार देखिए एक विशालकाय स्मारक को टूतटे हुए
IED के जरिए ब्लास्ट कर स्मारक को गिराया
STF और DRG के जवानों ने तोड़ा स्मारक
नक्सलियों के सीनियर लीडर राजू उर्फ हरगोपाल के नाम से बना था स्मारक
2021 में हुई थी सीनियर लीडर राजू की मौत
टर्रेम थाना के कोमटपल्ली में बना था स्मारक
अंबिकापुर
IBC24 की खबर का बड़ा असर
फर्जी आदेश जारी कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला
आरोपी फारुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार
IBC24 ने प्रमुखता से उठाया था मामला
खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
सारंगढ़
नगर अध्यक्ष समेत पार्षदों का प्रदर्शन
CMO कार्यालय का किया घेराव
रुके हुए विकास कार्यों के फाइल आगे बढ़ाने की मांग
कलेक्टर के पास एक माह से अटकी पड़ी है फाइल
मौके पर तहसीलदार और पुलिस बल मौजूद
अध्यक्ष समेत पार्षदों को दे रहे समझाइश
दिल्ली
छत्तीसगढ़ सरकार का इन्वेस्टर मीट प्रोग्राम
CM विष्णुदेव साय ने उद्योगपतियों और निवेशकों से की चर्चा
छग को 15 हजार करोड़ रु से ज्यादा का निवेश प्रस्ताव मिला
छग निवेश के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य: CM
उद्योगों के लिए विशेष सब्सिडी और प्रोत्साहन देंगे: CM
रायपुर ब्रेकिंग ,
NH गोयल वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव ,
फिल्म अभिनेता पद्मश्री अनुपम खेर मुख्य अतिथि होंगे ,
अभिव्यक्ति 2024 नृत्यांजन के इस कार्यक्रम में अलग-अलग प्रांत पर प्रदर्शनी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुती होगी ,
इस मौके पर मुख्यातिथि अनुपम खेर बच्चों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे ,
प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं को अलग-अलग प्रांत के नृत्य के विषय दिए गए थे जिसमें विद्यार्थियों ने चार्ट पेपर और मॉडल द्वारा अलग-अलग नृत्य को दर्शाया गया है ,
कार्यक्रम में गोयल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चैयरमैन सुरेश गोयल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे ,
भोपाल
पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त छापा मामला
DG लोकायुक्त जयदीप प्रसाद का बयान
लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा, चेतन गौर को आरोपी तय किया
सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर को सम्मन जारी..
लोकायुक्त को अभी भी जानकारी नहीं कि सौरभ है कहाँ, तलाश करेगी...
दस्तावेज सील है, टीम बनाई गई है विवेचना की जा रही है...
हवाला के एंगल से जांच की जा सकती है...
कैश से भरी गाड़ी की जांच की जा रही है..
कैश और गोल्ड से भरी कार के बारे में लोकल पुलिस ने लोकायुक्त को जानकारी नही दी गई इसके बारे में लोकायुक्त कुछ नही बता सकता है..
बेतिया, पश्चिम चंपारण: बिहार सरकार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज से मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण से अपनी 'प्रगति यात्रा' की शुरूआत की है… 'प्रगति यात्रा' का पहला दिन बहुत ही संतोषजनक रहा है।" 'प्रगति यात्रा' को राजद द्वारा 'अलविदा यात्रा' कहे जाने पर उन्होंने कहा, "राजद से इससे ज्यादा उम्मीद भी क्या कर सकते हैं... जो खुद अलविदा की हालत में रह रहा हो उसको अलविदा के अलावा याद क्या रहेगा।"
#WATCH बेतिया, पश्चिम चंपारण: बिहार सरकार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज से मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण से अपनी 'प्रगति यात्रा' की शुरूआत की है… 'प्रगति यात्रा' का पहला दिन बहुत ही संतोषजनक रहा है।"
'प्रगति यात्रा' को राजद द्वारा 'अलविदा यात्रा' कहे जाने पर… pic.twitter.com/66ejVCCF8A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
जगतसिंहपुर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "पारादीप देश की प्रगति का बहुत बड़ा केंद्र है... पारादीप विकसित होने से ही ओडिशा राज्य का विकास होगा... पारादीप पिछले कई वर्षों से देश के नंबर वन कार्गो हैंडलिंग पोर्ट के रूप में परिचित हुआ है। भारत सरकार की संस्था भारतीय तेल निगम अब तक 65,000 करोड़ रुपया यहां पर कई प्लांटों पर खर्च कर चुकी है... 61,000 करोड़ के बजट से अधिक के बजट में पारादीप में एक बड़ा मेगा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। पिछली सरकार ने मोदी सरकार की मदद नहीं थी। लेकिन मैं ओडिशा के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने सत्ता में आते ही इस काम को मंजूरी दी... डबल इंजन की सरकार ओडिशा को और ऊंचाई तक ले जाने के लिए कटिबद्ध है।"
#WATCH जगतसिंहपुर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "पारादीप देश की प्रगति का बहुत बड़ा केंद्र है... पारादीप विकसित होने से ही ओडिशा राज्य का विकास होगा... पारादीप पिछले कई वर्षों से देश के नंबर वन कार्गो हैंडलिंग पोर्ट के रूप में परिचित हुआ है। भारत सरकार की… pic.twitter.com/51ThMLdJF0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, "छत्तीसगढ़ सरकार की विफलताओं, बड़े मुद्दों को लेकर आज युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही है... छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है।"
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, "छत्तीसगढ़ सरकार की विफलताओं, बड़े मुद्दों को लेकर आज युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही है... छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है।" pic.twitter.com/cSqyikkleG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
रायपुर: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "... चुनाव आयोग को बचाने के लिए रातों-रात नियम बदले जा रहे हैं। नक्सलवाद के नाम पर आदिवासियों और बच्चों की हत्या की जा रही है..."
#WATCH | रायपुर: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "... चुनाव आयोग को बचाने के लिए रातों-रात नियम बदले जा रहे हैं। नक्सलवाद के नाम पर आदिवासियों और बच्चों की हत्या की जा रही है..." pic.twitter.com/FBIuy5iMjh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
परभणी, महाराष्ट्र: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने परभणी घटना पर कहा, "मुख्यमंत्री ने विधानसभा में झूठी कहानी बताकर उसका जवाब दिया... यह घटना सरकार प्रायोजित थी। परभणी में आने के बाद हमें इस घटना की वास्तविकता पता चली है... हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के विरोध में विधानसभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएंगे।"
#WATCH परभणी, महाराष्ट्र: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने परभणी घटना पर कहा, "मुख्यमंत्री ने विधानसभा में झूठी कहानी बताकर उसका जवाब दिया... यह घटना सरकार प्रायोजित थी। परभणी में आने के बाद हमें इस घटना की वास्तविकता पता चली है... हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के विरोध… pic.twitter.com/J1JdSeARPV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस नेता रविंद्र शर्मा ने कहा, "देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जो आपत्तिजनक शब्द संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ इस्तेमाल किए हैं उनसे सारा देश आहत है। कांग्रेस पार्टी ही नहीं देशभर से लोगों ने इसकी निंदा की है और मांग की है कि अमित शाह माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें..."
#WATCH जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस नेता रविंद्र शर्मा ने कहा, "देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जो आपत्तिजनक शब्द संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ इस्तेमाल किए हैं उनसे सारा देश आहत है। कांग्रेस पार्टी ही नहीं देशभर से लोगों ने इसकी निंदा की है और मांग की है कि अमित शाह… pic.twitter.com/xhqpapH4pe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
#WATCH करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...मैं आज विधानसभाओं में जाकर जनता का तीसरी बार हम पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद कर रहा हूं। हमने कल एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि हम हरियाणा प्रदेश के किसानों की 100% फसलें MSP पर खरीदेंगे। पंजाब सरकार भी ये कहे,… pic.twitter.com/aPHvSJnPPz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
दिल्ली: भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, "पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जो हालात बना दिए हैं उससे हमसे ज्यादा जनता चुनाव के लिए आतुर है...आज की स्थिति में दिल्ली की जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है, वे चुनाव में अपना जवाब देंगे..." AAP की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर उन्होंने कहा, "पंजाब में ढाई साल पहले इन्हीं वादों पर इनकी सरकार बनी थी, आज तक कोई राशि नहीं दी गई... केजरीवाल सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है... जो महिला सम्मान की बात करते हैं, जब अपने घर में राज्यसभा सांसद अपनी पार्टी की कार्यकर्ता का सम्मान नहीं कर पाए तो दिल्ली की बहनों का क्या सम्मान करेंगे।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, "पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जो हालात बना दिए हैं उससे हमसे ज्यादा जनता चुनाव के लिए आतुर है...आज की स्थिति में दिल्ली की जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है, वे चुनाव में अपना जवाब देंगे..."
AAP की महिला… pic.twitter.com/ViQQOAsTSg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना की नई सौगात देने मध्य प्रदेश आ रहे हैं, यह नदी जोड़ो अभियान का नया स्वरूप बनेगा... मैं जन अभियान पखवाड़े के तहत सागर जा रहा हूं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वहां आए हैं, हम उनके साथ मिलकर सागर को नई सौगात देने जा रहे हैं।"
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना की नई सौगात देने मध्य प्रदेश आ रहे हैं, यह नदी जोड़ो अभियान का नया स्वरूप बनेगा... मैं जन अभियान पखवाड़े के तहत सागर जा रहा हूं, उत्तराखंड के… pic.twitter.com/40y2aMkT6O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
बेमेतरा-
फेसबुक पर MLA ईश्वर साहू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की अंजोर यदु के खिलाफ शिकायत
फेसबुक में टिप्पणी को लेकर भाजपा में आक्रोश
साजा पुलिस ने अंजोर यदु को किया गिरफ्तार
पहले भी बिरनपुर मामले में हुआ था अंजोर यदु पर शिकायत दर्ज
बेमेतरा के साजा थाना का मामला
कांकेर- प्रभाकर की गिरफ्तारी की हुई पुष्टि
कांकेर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
प्रभाकर उर्फ बालमुरी नारायण राव SZCM रैंक का है नक्सली
25 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
40 साल से नक्सल संगठन में था सक्रिय
छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों की पुलिस को थी तलाश
CCMसचिव गणपति का चचेरा भाई है प्रभाकर
सुकमा-
नक्सल संगठन के सबसे बड़े शहीद स्मारक को किया गया ध्वस्त
बीजापुर जिले के कोमटपल्ली गांव में नक्सलियों ने बनाया था स्मारक
नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा स्मारक बनाया गया था
नक्सलियों ने करीब 100 फीट ऊंचा बनाया था स्मारक
ज़िला पुलिस बल, कोबरा बटालियन, CRPF ने संयुक्त रूप से ध्वस्त किया
मेंडोरी के जंगल में इनोवा कार में मिले 52 किलो गोल्ड और करीब 11 करोड़ कैश के मामले में ED के बाद अब DRI की एंट्री
केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने आयकर विभाग की पैरेलल जांच शुरू की....
डीआरआई को गोल्ड आयातित होने की आशंका
लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के खिलाफ मामला दर्ज किया
ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत केस दर्ज किया
रायपुर
दिल्ली में हो रही इन्वेस्टर मीट पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का तंज
कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की पिछले 15 साल की सरकार देखी और 1 साल की साय सरकार भी देख रहे हैं
उस समय के मुख्यमंत्री ने भी इन्वेस्टर मीट किया था , विदेश में भी मीटिंग की थी कोई फायदा नहीं हुआ
भाजपा की सरकार के समय कोई छत्तीसगढ़ आना नहीं चाहता
उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट के पहले मुख्यमंत्री राइस मिलर्स से तो मीटिंग कर लेते उनकी समस्या का समाधान कर लेते
मुख्यमंत्री उद्योगपतियों की वाजिब मांगे तो पर तो ध्यान दीजिए
भाजपा की नीति और नियत साफ नहीं है इसलिए कोई भी इन्वेस्टर छत्तीसगढ़ आने को तैयार नहीं है
भोपाल
संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक
जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर बैठक
बैठक में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश और चुनाव की ऑब्जर्वर सरोज पांडे भी रहेगी मौजूद
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रभारी महेंद्र सिंह और सतीश उपाध्याय भी रहेंगे मौजूद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण कार्यवाही की तिथि जारी
28, 29, 30 दिसंबर को आरक्षण की कार्यवाही होगी
जिपं सदस्य, जपं सदस्य- अध्यक्ष के लिए 29 को आरक्षण होगा
सरपंच और पंच के लिए 29 को आरक्षण कार्यवाही होगी
जिपं अध्यक्ष के लिए आरक्षण कार्यवाही 30 दिसंबर को होगी
कोरबा-
निहारिका इलाके के डेयरी में चाकूबाजी
डेयरी के कर्मचारी ने दूध व्यापारी पर किया हमला
घटना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे व्यवसायी
आरोपियों ने छत किया पथराव, 2 लोगों ने दिया घटना को अंजाम
घायल और आरोपी को लेकर पहुंची सिविल लाइन थाना
पुलिस ने आरोपी और साथी को लिया हिरासत में
सिविल लाइन थाना इलाके का मामला
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की।
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की। pic.twitter.com/SP2JobZiYc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
रायपुर
महापौर चुनाव में कांग्रेस में दावेदारों की होड़ पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का तंज
कांग्रेस में केवल पद और कुर्सी की लड़ाई होती है
कांग्रेस में कोई संविधान नहीं होता
चुनाव है तो दावेदारी होगी लेकिन अभी से खींचतान इनकी शुरू है
रायपुर
कांग्रेस की संगठन विस्तार की अटकलों पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का तंज
खरगोश की चाल में चलकर मंजिल पाना चाहती है कांग्रेस
भाजपा कछुए की चाल में चलती है
भाजपा में निर्धारित समय में कार्यक्रम होते हैं
बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष का चुनाव हो गया है
कुछ दिनों में जिला अध्यक्ष के चुनाव हो जाएंगे
वहीं प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी हो जाएगा
नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर
Today News and Live Updates 22 December 2024 : कुवैत ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा है। बता दें कि, यह सम्मान कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड ऑर्डर है, जो मित्रता और सहयोग के प्रतीक के तौर पर राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी नेताओं को दिया जाता है।इससे पहले यह सम्मान अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विश्व नेताओं को प्रदान किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान भारत और कुवैत के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाई देने और वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती साख के लिए दिया गया है। यह प्रधानमंत्री मोदी का 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है, जो उनकी प्रभावी नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।
#WATCH कुवैत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा से सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ प्राप्त हुआ।
(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/TuYYPsz4hB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2024
Today News and Live Updates 22 December 2024 : आगामी दिनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए सत्ताधारी पार्टी ‘आप’ ने अभ से ही तैयारी शुरू कर दी है। सत्ता में वापसी का रास्ता देख रहे पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल जनता को रिझाने के लिए एक के बाद एक कई सौगातें देने में लगे हुए हैं। महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना के बाद अब केजरीवाल ने दलित छात्रों की विदेश में पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र की तरह केजरीवाल भी महिलाओं की मदद से सत्ता में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। महिलाओं की मदद से सत्ता में वापसी का रास्ता तलाशने वाले अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं 2100 रुपए प्रति माह देने का वादा किया है। इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए आवेदन कल से शुरू जाएगा। इस योजना के लिए घर-घर जाकर महिलाओं का पंजीयन कराया जाएगा।
महाराष्ट्र में विभागों का बंटवाराः महाराष्ट्र में कैबिनेट के शपथ ग्रहण के 6 दिन बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मंत्रिमंडल का बंटवारा कर दिया। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय समेत पांच विभाग अपने पास रखे हैं। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग समेत तीन विभाग मिले हैं। डिप्टी सीएम अजित पवार को फाइनेंस और फाइनेंस एंड प्लानिंग और स्टेट एक्साइज की जिम्मेदारी दी गई है। 15 दिसंबर को नागपुर में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था। 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी।
चोटिल हुए रोहित शर्माः इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर में खेला जाना है। हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। शनिवार को केएल राहुल चोटिल हुए तो अब रविवार को प्रक्टिस सेशन के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर आ रही है। पता चला है कि प्रैक्टिस के दौरान रोहित के बाएं घुटने में चोट लगी है। उन्हें अपनी चोट पर आईसपैक भी लगाते हुए देखा गया। हिटमैन इस दौरान दर्द से कहराते हुए नजर आए।
मौसम का हालः Today News and Live Updates देश के उत्तरी राज्यों में तेज सर्दी का दौर जारी है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में में तापमान 0 डिग्री के नीचे बना हुआ है। हिमाचल में आज बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया गया है। इससे तापमान में और भी ज्यादा गिरावट हो सकती है। पंजाब-हरियाणा में भी शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई। चंडीगढ़ में तापमान 0.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पंजाब के आदमपुर इलाके में पारा 1.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पंजाब में घना कोहरा भी देखने को मिला। अमृतसर, तरनतारन, बठिंडा, लुधियाना और बरनाला में विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई। बर्फबारी और तेज सर्दी के साथ मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के 6 जिलों आज बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश राजस्थान में कल से बारिश होने की संभावना जताई गई है।
38 की मौत से दहला ब्राजीलः ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शनिवार सुबह एक यात्री बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य के लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना के बाद 13 अन्य घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और उसमें 45 यात्री के सवार होने की बात बताई जा रही है।
सुकमा
नव स्थापित गोमगुड़ा कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग
कैंप के आउटर कार्डन में नक्सलियों ने फायरिंग की
जवानों ने दिया नक्सलियों के फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब
नक्सलियों के BGL से 2 जवानों को आई चोट
नक्सलियों के मुख्य इलाके में जवानों ने लगाया है कैंप
बिलासपुर-
शासकीय कार्य में बाधा डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी रंजित काटले को किया गिरफ्तार
मस्तूरी के खनिज जांच चौकी में की थी तोड़फोड़
कर्मचारियों को गाली गलौच कर धमकी भी दी थी
मस्तूरी थाना पुलिस की कार्रवाई
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन से पूछे पांच सवाल ,
पूछा कि अपने प्रथम प्रवास पर आपने कहा था कि "नक्सली बुरे नहीं होते" क्या आज भी आप अपने बयान पर कायम हैं ? क्या यह संयोग है कि नक्सल मोर्चे पर सरकार को जब भी कोई बड़ी सफलता मिलती हैं, उसी समय वे उन्हें कवर देने आ जाती हैं ?
पूछा कि छत्तीसगढ़ के लोगों का हक मारकर उन्हें जो राज्यसभा की सदस्यता मिली है, उसके साथ उन्होंने कितना न्याय किया?
पूछा कि आपके दो साथी राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला व के टी तुलसी जी छत्तीसगढ़ क्यों नहीं आते ?
पूछा कि छत्तीसगढ़ में जब उनकी पार्टी सत्ता में रहकर लूट, भय और भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर रही थी, तब तीन करोड़ छत्तीसगढ़ियों के हित में उन्होंने बघेल सरकार के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाई?
पूछा कि आप महिला हैं और आपके राज्यसभा सदस्य रहते आपके कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा और अर्चना गौतम के साथ आपके ही कांग्रेस के साथियों ने दुर्व्यवहार किया तो आपने आवाज क्यों नहीं उठाई?
दिल्ली- कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया का क्रिसमस समारोह
PM नरेन्द्र मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा
"यह अवसर, यह दिन हम सबके लिए यादगार रहने वाला है
यह अवसर खास है क्योंकि इसी वर्ष CBCI की स्थापना के 80 वर्ष पूरे हो रहे
मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे हमेशा आपसे स्नेह मिला है: PM मोदी
पोप फ्रांसिस से भी मुझे वही स्नेह मिलता है: PM मोदी
इटली में G7 की बैठक के दौरान मैं पोप फ्रांसिस से मिला: PM मोदी
3 साल में दूसरी मुलाकात थी, उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया
हम अफगानिस्तान से फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार को सुरक्षित वापस लाए थे
8 महीने तक वहां बड़ी विपत्ती में फंसे हुए थे, बंधक बने हुए थे
हमारी सरकार ने उन्हें वहां से निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया
हमारे लिए ये सभी मिशन महज कूटनीतिक मिशन नहीं हैं: PM मोदी
बल्कि परिवार के सदस्यों को वापस लाने की भावनात्मक प्रतिबद्धता है
सागर-
गौरव दिवस के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की नाराजगी
मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के CM के सामने संबोधन में गरजे भूपेंद्र
निगम आयुक्त के हाथों नहीं लिया गुलदस्ता
भूपेंद्र सिंह ने कहा,फोटो लगे ना लगे
हमेशा सागर के लिए काम करता रहूंगा
इंदौर : दो गुटों में मारपीट, जमकर चली कुर्सियां
कैफे संचालक और जिम संचालक के बीच हुई मारपीट
पहले जिम संचालक ने कैफे संचालक को पीटा
बाद में कैफे संचालक ने साथियों के साथ मिलकर जिम संचालक को पीटा
कैफे में लाउड म्यूजिक चलाने को लेकर हुआ था विवाद
लसुड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 स्थित भाऊ साहब का ठिया कैफे का मामला
महतारी वंदन योजना में सनी लियोन का नाम
मामले में गिरफ्तारी,बर्खास्तगी और निलंबन की कार्रवाई
आरोपी वीरेन्द्र कुमार जोशी गिरफ्तार किया गया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी बर्खास्त
परियोजन अधिकारी ज्योति मथरानी व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक प्रभा नेताम निलंबित
तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण
जगदलपुर
नक्सलियों के 50 फीट ऊंचे स्मारक को जवानों ने तोड़ा
अति नक्सल संवेदनशील क्षेत्र में लंबे समय से था मौजूद
पहली बार देखिए एक विशालकाय स्मारक को टूतटे हुए
IED के जरिए ब्लास्ट कर स्मारक को गिराया
STF और DRG के जवानों ने तोड़ा स्मारक
नक्सलियों के सीनियर लीडर राजू उर्फ हरगोपाल के नाम से बना था स्मारक
2021 में हुई थी सीनियर लीडर राजू की मौत
टर्रेम थाना के कोमटपल्ली में बना था स्मारक
अंबिकापुर
IBC24 की खबर का बड़ा असर
फर्जी आदेश जारी कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला
आरोपी फारुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार
IBC24 ने प्रमुखता से उठाया था मामला
खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
सारंगढ़
नगर अध्यक्ष समेत पार्षदों का प्रदर्शन
CMO कार्यालय का किया घेराव
रुके हुए विकास कार्यों के फाइल आगे बढ़ाने की मांग
कलेक्टर के पास एक माह से अटकी पड़ी है फाइल
मौके पर तहसीलदार और पुलिस बल मौजूद
अध्यक्ष समेत पार्षदों को दे रहे समझाइश
दिल्ली
छत्तीसगढ़ सरकार का इन्वेस्टर मीट प्रोग्राम
CM विष्णुदेव साय ने उद्योगपतियों और निवेशकों से की चर्चा
छग को 15 हजार करोड़ रु से ज्यादा का निवेश प्रस्ताव मिला
छग निवेश के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य: CM
उद्योगों के लिए विशेष सब्सिडी और प्रोत्साहन देंगे: CM
रायपुर ब्रेकिंग ,
NH गोयल वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव ,
फिल्म अभिनेता पद्मश्री अनुपम खेर मुख्य अतिथि होंगे ,
अभिव्यक्ति 2024 नृत्यांजन के इस कार्यक्रम में अलग-अलग प्रांत पर प्रदर्शनी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुती होगी ,
इस मौके पर मुख्यातिथि अनुपम खेर बच्चों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे ,
प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं को अलग-अलग प्रांत के नृत्य के विषय दिए गए थे जिसमें विद्यार्थियों ने चार्ट पेपर और मॉडल द्वारा अलग-अलग नृत्य को दर्शाया गया है ,
कार्यक्रम में गोयल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चैयरमैन सुरेश गोयल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे ,
भोपाल
पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त छापा मामला
DG लोकायुक्त जयदीप प्रसाद का बयान
लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा, चेतन गौर को आरोपी तय किया
सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर को सम्मन जारी..
लोकायुक्त को अभी भी जानकारी नहीं कि सौरभ है कहाँ, तलाश करेगी...
दस्तावेज सील है, टीम बनाई गई है विवेचना की जा रही है...
हवाला के एंगल से जांच की जा सकती है...
कैश से भरी गाड़ी की जांच की जा रही है..
कैश और गोल्ड से भरी कार के बारे में लोकल पुलिस ने लोकायुक्त को जानकारी नही दी गई इसके बारे में लोकायुक्त कुछ नही बता सकता है..
बेतिया, पश्चिम चंपारण: बिहार सरकार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज से मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण से अपनी 'प्रगति यात्रा' की शुरूआत की है… 'प्रगति यात्रा' का पहला दिन बहुत ही संतोषजनक रहा है।" 'प्रगति यात्रा' को राजद द्वारा 'अलविदा यात्रा' कहे जाने पर उन्होंने कहा, "राजद से इससे ज्यादा उम्मीद भी क्या कर सकते हैं... जो खुद अलविदा की हालत में रह रहा हो उसको अलविदा के अलावा याद क्या रहेगा।"
#WATCH बेतिया, पश्चिम चंपारण: बिहार सरकार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज से मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण से अपनी 'प्रगति यात्रा' की शुरूआत की है… 'प्रगति यात्रा' का पहला दिन बहुत ही संतोषजनक रहा है।"
'प्रगति यात्रा' को राजद द्वारा 'अलविदा यात्रा' कहे जाने पर… pic.twitter.com/66ejVCCF8A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
जगतसिंहपुर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "पारादीप देश की प्रगति का बहुत बड़ा केंद्र है... पारादीप विकसित होने से ही ओडिशा राज्य का विकास होगा... पारादीप पिछले कई वर्षों से देश के नंबर वन कार्गो हैंडलिंग पोर्ट के रूप में परिचित हुआ है। भारत सरकार की संस्था भारतीय तेल निगम अब तक 65,000 करोड़ रुपया यहां पर कई प्लांटों पर खर्च कर चुकी है... 61,000 करोड़ के बजट से अधिक के बजट में पारादीप में एक बड़ा मेगा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। पिछली सरकार ने मोदी सरकार की मदद नहीं थी। लेकिन मैं ओडिशा के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने सत्ता में आते ही इस काम को मंजूरी दी... डबल इंजन की सरकार ओडिशा को और ऊंचाई तक ले जाने के लिए कटिबद्ध है।"
#WATCH जगतसिंहपुर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "पारादीप देश की प्रगति का बहुत बड़ा केंद्र है... पारादीप विकसित होने से ही ओडिशा राज्य का विकास होगा... पारादीप पिछले कई वर्षों से देश के नंबर वन कार्गो हैंडलिंग पोर्ट के रूप में परिचित हुआ है। भारत सरकार की… pic.twitter.com/51ThMLdJF0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, "छत्तीसगढ़ सरकार की विफलताओं, बड़े मुद्दों को लेकर आज युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही है... छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है।"
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, "छत्तीसगढ़ सरकार की विफलताओं, बड़े मुद्दों को लेकर आज युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही है... छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है।" pic.twitter.com/cSqyikkleG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
रायपुर: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "... चुनाव आयोग को बचाने के लिए रातों-रात नियम बदले जा रहे हैं। नक्सलवाद के नाम पर आदिवासियों और बच्चों की हत्या की जा रही है..."
#WATCH | रायपुर: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "... चुनाव आयोग को बचाने के लिए रातों-रात नियम बदले जा रहे हैं। नक्सलवाद के नाम पर आदिवासियों और बच्चों की हत्या की जा रही है..." pic.twitter.com/FBIuy5iMjh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
परभणी, महाराष्ट्र: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने परभणी घटना पर कहा, "मुख्यमंत्री ने विधानसभा में झूठी कहानी बताकर उसका जवाब दिया... यह घटना सरकार प्रायोजित थी। परभणी में आने के बाद हमें इस घटना की वास्तविकता पता चली है... हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के विरोध में विधानसभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएंगे।"
#WATCH परभणी, महाराष्ट्र: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने परभणी घटना पर कहा, "मुख्यमंत्री ने विधानसभा में झूठी कहानी बताकर उसका जवाब दिया... यह घटना सरकार प्रायोजित थी। परभणी में आने के बाद हमें इस घटना की वास्तविकता पता चली है... हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के विरोध… pic.twitter.com/J1JdSeARPV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस नेता रविंद्र शर्मा ने कहा, "देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जो आपत्तिजनक शब्द संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ इस्तेमाल किए हैं उनसे सारा देश आहत है। कांग्रेस पार्टी ही नहीं देशभर से लोगों ने इसकी निंदा की है और मांग की है कि अमित शाह माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें..."
#WATCH जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस नेता रविंद्र शर्मा ने कहा, "देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जो आपत्तिजनक शब्द संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ इस्तेमाल किए हैं उनसे सारा देश आहत है। कांग्रेस पार्टी ही नहीं देशभर से लोगों ने इसकी निंदा की है और मांग की है कि अमित शाह… pic.twitter.com/xhqpapH4pe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
#WATCH करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...मैं आज विधानसभाओं में जाकर जनता का तीसरी बार हम पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद कर रहा हूं। हमने कल एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि हम हरियाणा प्रदेश के किसानों की 100% फसलें MSP पर खरीदेंगे। पंजाब सरकार भी ये कहे,… pic.twitter.com/aPHvSJnPPz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
दिल्ली: भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, "पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जो हालात बना दिए हैं उससे हमसे ज्यादा जनता चुनाव के लिए आतुर है...आज की स्थिति में दिल्ली की जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है, वे चुनाव में अपना जवाब देंगे..." AAP की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर उन्होंने कहा, "पंजाब में ढाई साल पहले इन्हीं वादों पर इनकी सरकार बनी थी, आज तक कोई राशि नहीं दी गई... केजरीवाल सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है... जो महिला सम्मान की बात करते हैं, जब अपने घर में राज्यसभा सांसद अपनी पार्टी की कार्यकर्ता का सम्मान नहीं कर पाए तो दिल्ली की बहनों का क्या सम्मान करेंगे।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, "पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जो हालात बना दिए हैं उससे हमसे ज्यादा जनता चुनाव के लिए आतुर है...आज की स्थिति में दिल्ली की जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है, वे चुनाव में अपना जवाब देंगे..."
AAP की महिला… pic.twitter.com/ViQQOAsTSg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना की नई सौगात देने मध्य प्रदेश आ रहे हैं, यह नदी जोड़ो अभियान का नया स्वरूप बनेगा... मैं जन अभियान पखवाड़े के तहत सागर जा रहा हूं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वहां आए हैं, हम उनके साथ मिलकर सागर को नई सौगात देने जा रहे हैं।"
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना की नई सौगात देने मध्य प्रदेश आ रहे हैं, यह नदी जोड़ो अभियान का नया स्वरूप बनेगा... मैं जन अभियान पखवाड़े के तहत सागर जा रहा हूं, उत्तराखंड के… pic.twitter.com/40y2aMkT6O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
बेमेतरा-
फेसबुक पर MLA ईश्वर साहू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की अंजोर यदु के खिलाफ शिकायत
फेसबुक में टिप्पणी को लेकर भाजपा में आक्रोश
साजा पुलिस ने अंजोर यदु को किया गिरफ्तार
पहले भी बिरनपुर मामले में हुआ था अंजोर यदु पर शिकायत दर्ज
बेमेतरा के साजा थाना का मामला
कांकेर- प्रभाकर की गिरफ्तारी की हुई पुष्टि
कांकेर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
प्रभाकर उर्फ बालमुरी नारायण राव SZCM रैंक का है नक्सली
25 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
40 साल से नक्सल संगठन में था सक्रिय
छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों की पुलिस को थी तलाश
CCMसचिव गणपति का चचेरा भाई है प्रभाकर
सुकमा-
नक्सल संगठन के सबसे बड़े शहीद स्मारक को किया गया ध्वस्त
बीजापुर जिले के कोमटपल्ली गांव में नक्सलियों ने बनाया था स्मारक
नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा स्मारक बनाया गया था
नक्सलियों ने करीब 100 फीट ऊंचा बनाया था स्मारक
ज़िला पुलिस बल, कोबरा बटालियन, CRPF ने संयुक्त रूप से ध्वस्त किया
मेंडोरी के जंगल में इनोवा कार में मिले 52 किलो गोल्ड और करीब 11 करोड़ कैश के मामले में ED के बाद अब DRI की एंट्री
केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने आयकर विभाग की पैरेलल जांच शुरू की....
डीआरआई को गोल्ड आयातित होने की आशंका
लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के खिलाफ मामला दर्ज किया
ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत केस दर्ज किया
रायपुर
दिल्ली में हो रही इन्वेस्टर मीट पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का तंज
कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की पिछले 15 साल की सरकार देखी और 1 साल की साय सरकार भी देख रहे हैं
उस समय के मुख्यमंत्री ने भी इन्वेस्टर मीट किया था , विदेश में भी मीटिंग की थी कोई फायदा नहीं हुआ
भाजपा की सरकार के समय कोई छत्तीसगढ़ आना नहीं चाहता
उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट के पहले मुख्यमंत्री राइस मिलर्स से तो मीटिंग कर लेते उनकी समस्या का समाधान कर लेते
मुख्यमंत्री उद्योगपतियों की वाजिब मांगे तो पर तो ध्यान दीजिए
भाजपा की नीति और नियत साफ नहीं है इसलिए कोई भी इन्वेस्टर छत्तीसगढ़ आने को तैयार नहीं है
भोपाल
संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक
जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर बैठक
बैठक में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश और चुनाव की ऑब्जर्वर सरोज पांडे भी रहेगी मौजूद
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रभारी महेंद्र सिंह और सतीश उपाध्याय भी रहेंगे मौजूद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण कार्यवाही की तिथि जारी
28, 29, 30 दिसंबर को आरक्षण की कार्यवाही होगी
जिपं सदस्य, जपं सदस्य- अध्यक्ष के लिए 29 को आरक्षण होगा
सरपंच और पंच के लिए 29 को आरक्षण कार्यवाही होगी
जिपं अध्यक्ष के लिए आरक्षण कार्यवाही 30 दिसंबर को होगी
कोरबा-
निहारिका इलाके के डेयरी में चाकूबाजी
डेयरी के कर्मचारी ने दूध व्यापारी पर किया हमला
घटना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे व्यवसायी
आरोपियों ने छत किया पथराव, 2 लोगों ने दिया घटना को अंजाम
घायल और आरोपी को लेकर पहुंची सिविल लाइन थाना
पुलिस ने आरोपी और साथी को लिया हिरासत में
सिविल लाइन थाना इलाके का मामला
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की।
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की। pic.twitter.com/SP2JobZiYc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
रायपुर
महापौर चुनाव में कांग्रेस में दावेदारों की होड़ पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का तंज
कांग्रेस में केवल पद और कुर्सी की लड़ाई होती है
कांग्रेस में कोई संविधान नहीं होता
चुनाव है तो दावेदारी होगी लेकिन अभी से खींचतान इनकी शुरू है
रायपुर
कांग्रेस की संगठन विस्तार की अटकलों पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का तंज
खरगोश की चाल में चलकर मंजिल पाना चाहती है कांग्रेस
भाजपा कछुए की चाल में चलती है
भाजपा में निर्धारित समय में कार्यक्रम होते हैं
बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष का चुनाव हो गया है
कुछ दिनों में जिला अध्यक्ष के चुनाव हो जाएंगे
वहीं प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी हो जाएगा