(तस्वीरों के साथ)
कुरनूल (आंध्र प्रदेश), 16 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ‘सुपर जीएसटी सुपर बचत’ अभियान की सफलता के लिए आंध्र प्रदेश सरकार और राज्य के आईटी मंत्री नारा लोकेश की सराहना की।
जीएसटी परिषद ने हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था में बड़े बदलाव को मंजूरी दी है, जिसके तहत हेयर ऑयल से लेकर कॉर्न फ्लेक्स और व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा पॉलिसी तथा अन्य अनेक सामान्य उपयोग की वस्तुओं पर कर में कटौती की गई है।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश सरकार, विशेष रूप से मंत्री नारा लोकेश गारू को राज्य भर में सफल ‘सुपर जीएसटी, सुपर बचत’ अभियान के लिए बधाई।’’
उन्होंने कहा कि अभिनव प्रतियोगिताओं के माध्यम से वे (आंध्र सरकार) युवाओं में जीएसटी की समझ को गहरा करने में सक्षम रहे।
कुरनूल में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि दक्षिणी राज्य में जीएसटी सुधारों पर 98,000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और उन्होंने दिवाली के बाद भी इन्हें जारी रखने का वादा किया।
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल