BSNL 4G Service Launched: PM मोदी ने किया BSNL के 4G सेवा का शुभारंभ.. टेलीकॉम उपकरण के निर्माण में भारत ने गाड़े झंडे, शामिल हुआ इस प्रतिष्ठित सूची में..

इस लॉन्च से दूरदराज और सीमावर्ती इलाकों में स्थित 26,700 से ज़्यादा असंबद्ध गाँवों को कनेक्शन मिलेगा, जिनमें ओडिशा के 2,472 गाँव शामिल हैं।

  •  
  • Publish Date - September 27, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - September 27, 2025 / 01:24 PM IST

PM Modi launches BSNL's 4G service

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने किया BSNL 4G का शुभारंभ
  • भारत टॉप 5 टेलीकॉम निर्माता देशों में शामिल
  • 97,500 स्वदेशी 4G टावरों का लोकार्पण

PM Modi launches BSNL’s 4G service: झारसुगुड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत संचार निगम यानी बीएसएनएल के ‘स्वदेशी’ 4जी स्टैक का उद्घाटन कर दिया है। इसके साथ ही भारत दूरसंचार उपकरण बनाने वाले देशों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गया है। भारत अब टेलीकॉम उपकरण बनाने वाले टॉप 5 देशों में शामिल चुका है जो कि देश के संचार सेवा के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आज बीएसएनएल की रजत जयंती है और इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने दूरसंचार सेवा प्रदाता के 92,600 4जी प्रौद्योगिकी साइटों सहित 97,500 से अधिक मोबाइल 4जी टावरों का भी उद्घाटन किया। बता दें कि, नई सेवा पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। इन चालू किये गये 97,500 मोबाइल 4जी टावरों का निर्माण स्वदेशी तकनीक से लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

PM Modi launches BSNL’s 4G service: एक अफसर ने पीटीआई को बताया कि भारत निर्मित नेटवर्क क्लाउड आधारित है, भविष्य के लिए तैयार है और इसे आसानी से 5जी में अपग्रेड किया जा सकता है। इस लॉन्च के साथ ही भारत, चीन, डेनमार्क , दक्षिण कोरिया और स्वीडन जैसे देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है जो घरेलू दूरसंचार उपकरण बनाते हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, “स्वदेशी 4जी नेटवर्क की शुरुआत प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण के अनुरूप एक परिवर्तनकारी कदम है, जो डिजिटल विभाजन को पाटेगा और ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाएगा, साथ ही बीएसएनएल के 5जी उन्नयन और एकीकरण का मार्ग प्रशस्त करेगा।”

इस लॉन्च से दूरदराज और सीमावर्ती इलाकों में स्थित 26,700 से ज़्यादा असंबद्ध गाँवों को कनेक्शन मिलेगा, जिनमें ओडिशा के 2,472 गाँव शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि इससे 20 लाख से ज़्यादा नए ग्राहकों को सेवा मिलेगी। ये टावर सौर ऊर्जा से संचालित हैं, जिससे ये भारत में हरित दूरसंचार साइटों का सबसे बड़ा समूह बन गए हैं और टिकाऊ बुनियादी ढांचे की दिशा में एक कदम आगे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, मोदी ने डिजिटल भारत निधि के माध्यम से भारत के 100 प्रतिशत 4जी डेडिकेटेड नेटवर्क का भी लोकार्पण किया है जिसके तहत 29,000 से 30,000 गांवों को मिशन-मोड परियोजना के तहत जोड़ा गया है।

READ MORE: जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान.. आने वाले दो दिनों तक रहेंगे बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

READ ALSO: ‘मौलाना भूल गया था प्रदेश में किसकी सत्ता है’, हमने ऐसा सबक सिखाया… बरेली हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान

Q1: पीएम मोदी ने कौन सी नई सेवा लॉन्च की है?

प्रधानमंत्री मोदी ने BSNL की स्वदेशी 4G सेवा का शुभारंभ किया है।

Q2: कितने 4G टावर लॉन्च किए गए हैं?

करीब 97,500 स्वदेशी तकनीक वाले मोबाइल 4G टावर शुरू किए गए हैं।

Q3: क्या भारत अब टेलीकॉम उपकरण बनाता है?

हाँ, भारत अब टॉप 5 टेलीकॉम उपकरण निर्माता देशों में शामिल हो चुका है।