PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे के लिए हुए रवाना, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय भूटान दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी 22 और 23 मार्च को भूटान के

PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे के लिए हुए रवाना, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

PM Modi Bhutan Visits

Modified Date: March 22, 2024 / 09:28 am IST
Published Date: March 22, 2024 9:28 am IST

नई दिल्ली : PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय भूटान दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी 22 और 23 मार्च को भूटान के दौरे पर रहेंगे। यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता कर सकते है। इससे पहले भूटानी समकक्ष दाशो शेरिंग तोबगे भी 14-18 मार्च तक भारत दौरे पर आए थे। भूटान पहुंचने से पहले पीएम मोदी के स्वागत में पारो हवाई अड्डे पर तैयारियां की गई हैं। पीएम मोदी और भूटानी समकक्ष दाशो शेरिंग तोबगे की तस्वीरें लगी हैं।

यह भी पढ़ें : Flower Holi Video : स्कूली बच्चों ने खेली फूलों की होली, वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन 

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी ने भूटान दौरे को लेकर एक पोस्ट भी साझा किया है। अपने सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी ने लिखा ‘मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं।’

 ⁠

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Will Meet CM Kejriwal Family : सीएम केजरीवाल के परिजनों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी!… कानूनी सहायता की करेंगे पेशकश 

भूटान के पीएम ने किया था पांच दिवसीय दौरा

PM Modi Bhutan Visit: भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे पिछले सप्ताह गुरुवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर थे। जनवरी में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने विभिन्न उद्योगों के प्रमुखों के साथ बैठकें करने के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की थी।यात्रा के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। भूटान नरेश की ओर से प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने प्रधानमंत्री मोदी को भूटान आने का निमंत्रण दिया था। प्रधानमंत्री ने भूटान नरेश का यह निमंत्रण स्वीकार किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.