मोदी ने बिहार दौरे के दौरान स्वामी शक्ति शरणानंद जी महाराज से भेंट की

मोदी ने बिहार दौरे के दौरान स्वामी शक्ति शरणानंद जी महाराज से भेंट की

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 11:37 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 11:37 PM IST

मोतिहारी (बिहार), 18 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के दौरे के दौरान स्वामी शक्ति शरणानंद जी महाराज से भेंट की।

मोतिहारी शहर में एक रैली को संबोधित करने के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर महाराज के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं।

मोदी ने कहा, ‘‘आज मोतिहारी में स्वामी शक्ति शरणानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला। उनके व्यक्तित्व में जहां तेज और ओज का वास है, वहीं वाणी में आध्यात्मिकता रची-बसी है। महाराज जी की आत्मीयता, स्नेह और मार्गदर्शन से अभिभूत हूं!’’

भाषा देवेंद्र शफीक

शफीक