दिल्ली : राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या का मामला सामने आया है। गैंगस्टर प्रिंस पर पांच से सात बार चाकू से हमला कर हत्या की गई है। गैंगस्टर तेवतिया ती जेल में शाम 5 बजे हत्या की गई है।
दिल्ली : डीके शिवकुमार ने इस मामले में कहा की बीजेपी को एजेंसियों का इस्तेमाल किसी राजनीतिक समझौते के लिए नहीं करना चाहिए। आपको इन संस्थानों का इस्तेमाल कर राजनीतिक हिसाब नहीं चुकता करना चाहिए.
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने "सबसे बड़े बिहू नृत्य और सबसे बड़े ढोल ड्रम" रिकॉर्ड बनाने की उपलब्धि के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम से प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
क्या फर्क पड़ता है..गीदड़ इक्ट्ठे होकर भी लड़े तो शेर का मुकाबला करते है क्या?: 2024 चुनाव से पहले विपक्ष एकता के लिए किए जा रहे प्रयासों पर केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, दिल्ली
हमारे यहां के कई कानूनी प्रावधान ब्रिटिश काल से चले आ रहे हैं। कई ऐसे कानून है जो पूरी तरह से अप्रासंगिक हो चुके हैं। सरकार के स्तर पर हम इनकी निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। हमने ऐसे 2,000 केंद्रीय कानूनों की पहचान कर उनको खत्म किया है। जो अप्रचलित और निरर्थक हो गए थे। हमने 40,000 से ज्यादा अनुपालन को भी समाप्त किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पश्चिम बंगाल, बीरभूम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दीदी से शासन में बंगाल बम धमाकों का सेंटर बन चुका है। अभी-अभी NIA ने बीरभूम में 80 हजार से ज्यादा डेटोनेटर और 27 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है। अगर NIA ने ना पकड़ा होता तो कितने लोगों की जान बम धमाकों में जाती, कोई नहीं गिन सकता।
गुवाहाटी हाई कोर्ट की 75 वर्ष की ये यात्रा एक ऐसे समय में पूरी हुई है जब देश ने भी अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं ये हमारे लिए अब तक के अनुभवों को सहेजने का भी समय है और नए लक्ष्यों के लिए जरूरी बदलावों का भी अवसर है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आप एनकाउंटर से बता रहे हैं कि आपके पास जांच करने का सही तरीका नहीं है। आप यह बता रहे हैं कि आपके पास पुख्ता सबूत नहीं है। अगर आपके पास यह सब होता तो आप उनको पकड़कर सज़ा दिलाते: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इसका जश्न क्यों मना रहे हैं। याद रखिए 'जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा'। आप त्योहर का माहौल बना रहे हैं। महात्मा गांधी के कातिल को मारा गया या जेल में डाला गया? आपने उसका एनकाउंटर किया था क्या?: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
उत्तर प्रदेश: शामली के होमगार्ड को 54 करोड़ रुपए की लेन-देन के मामले में आयकर विभाग से नोटिस आया। SSP अभिषेक ने बताया, "सोमपाल सिंह ने साइबर सेल में अर्ज़ी दी है। नोटिस में बताया गया है कि उनके नाम से कंपनी बनी है जिसमें उनका खाता है और कुछ संदिग्ध लेनदेन हुआ है। साइबर सेल जांच कर रहा है।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट पहुंचे। गृह मंत्री अमित शाह आज बीरभूम में भाजपा पार्टी कार्यालय की आधारशिला रखेंगे और बेनीमाधब स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
हमने बीते वर्षों में 15 नए AIIMS पर काम शुरू किया। इनमें से अधिकतर में इलाज और पढ़ाई दोनों सुविधा शुरू हो चुकी है। AIIMS गुवाहाटी भी इसका परिणाम है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करके दिखाती है। यह असम की जनता का प्यार है कि मुझे खींचकर ले आता है: PM नरेंद्र मोदी
BJP की सरकारों में नीति, नीयत और निष्ठा किसी स्वार्थ से नहीं बल्कि 'राष्ट्र प्रथम, देशवासी प्रथम' इसी भावना से हमारी नीतियां तय होती हैं। इसलिए हमने वोटबैंक की बजाए देश की मुश्किलों को कम करने पर ध्यान दिया। हमने लक्ष्य बनाया कि हमारी बहनों को इलाज के लिए दूर ना जाना पड़े:PM मोदी
आज उत्तर पूर्व को अपना पहला AIIMS और असम को 3 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं। IIT-गुवाहाटी के साथ मिलकर आधुनिक रिसर्च के लिए 500 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी वाले अस्पताल का भी शिलान्यास हुआ है। असम के लाखों-लाख साथियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर शुरू हुआ है: PM मोदी
पहले उत्तर पूर्व के लोगों को दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में इलाज कराने जाना पड़ता था जिससे उनका सफर पीड़ा से भर जाता था। अब उनकी यह पीड़ादायक यात्रा खत्म हो चुकी है। आज गुवाहटी AIIMS के साथ गुवाहाटी को 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहे हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
पहले दिन से BJP चुनाव को देखते हुए एनकाउंटर कर रही है। मैं BJP से पूछना चाहता हूं कि जिन अधिकारियों ने एक ब्राह्मण मां-बेटी पर बुलडोज़र चलाया उन्हें क्यों नहीं मिट्टी में मिलाया?...क्या आज का भारत यह है कि कमज़ोर की जान ले लें? क्या संविधान में जो अधिकार है वो नहीं मिलेंगे?: सपा प्रमुख अखिलेश यादव, इंदौर
मैं असम के लोगों को बताना चाहता हूं कि आज हमने 1.10 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड तैयार किए हैं और अगले डेढ़ महिने में 3.3 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर देगें। इसकी मदद से हर व्यक्ति प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक बिना पैसे में AIIMS, सरकारी मेडिकल कॉलेज या प्रावईवेट अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ले सका है: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा
सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए हैं। उस समय हमारे यहां उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की उपाधि दी गई, लेकिन लगभग सभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जेल गए...मुंबई में कुछ लोग ऐसे एनकाउंटर के खिलाफ सबूत लेकर न्यायालय गए और फिर जांच के बाद बहुत से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को जेल हुई: अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर राज्यसभा सांसद संजय राउत, मुंबई
उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसी कोई कार्रवाई नहीं कर सकती जिसे फर्ज़ी कार्रवाई कहा जाए। पुलिस किसी अपराधी को पकड़ने जाएगी और अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस अपने बचाव में जरूर कार्रवाई करेगी। यह फोर्स का मनोबल गिराने की कोशिश है। मैं इस तरह के बयान को नकारता हूं: राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
असद को 2 गोलियां और गुलाम को 1 गोली लगी थी, जो इनके महत्वपूर्ण अंग से निकली जिसके चलते इनकी मृत्यु हो गई। जब वे आए थे तब उनकी पीठ से काफी खून निकाल रहा था: डॉ नरेंद्र सेंगर, एमडी, झांसी मेडिकल कॉलेज, उत्तर प्रदेश
भोपाल । डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोस्टर फाड़ने का मामला
विस के सामने वाली बस्ती में लगे पोस्टर को फाड़ा
अरेरा हिल्स थाना पहुंचे बड़ी संख्या में लोग
पूर्व मंत्री PC शर्मा भी पहुंचे थाना अरेरा हिल्स
थाना प्रभारी ने दिलाया आश्वासन आरोपियों जल्द होगी हिरासत में
CCTV जांच रही है अरेरा हिल्स थाना पुलिस
बेमेतरा । बिरनपुर में रहीम और ईदुल की हत्या का मामला
हत्या का जानकारी देने वाले को 30 हजार ईनाम की घोषणा
बेमेतरा SP ने कल 10 हजार रुपए की घोषणा की थी
दुर्ग IG ने आज 20 हजार रुपए की घोषणा की है
जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी
11 अप्रैल को बिरनपुर के पास कोरवाय में मिला था दोनों का लाश
भोपाल । राम भद्राचार्य के बयान पर पूर्व गृह मंत्री उमा शंकर बोले
विभाजन के लिए नेहरू को जिम्मेदार बताने वाले बयान पर बोले
रामभद्राचार्य जी ने जो कहा वह उनका अपना मत है
कांग्रेस का रुख आजादी के समय स्पष्ट था
ऐसा लगता था कांग्रेस के नेता थक गए थे
एन केन प्रकारेण सत्ता प्राप्त करना चाहते थे
विभाजन अभी भी दुखदाई हैए कृत्रिम विभाजन हुआ
लेकिन परिस्थिति ऐसी थी देश को खंडित होना पड़ाण्ण्
गुलामी के बाद ऐसी स्वतंत्रता स्वीकारना मजबूरी थी
महू। डॉ अंबेडकर नगर से चलने वाली 4 रेलगाड़ी निरस्त
यार्ड में लाइट इंजन डिरेल होने के कारण मंडल की 4 गाड़ियां हुई प्रभावित
डॉ अम्बेडकर नगर भोपाल निरस्त,
भोपाल दाहोद, डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम स्पेशल डेमू निरस्त
रतलाम अम्बेडकर नगर स्पेशल डेमू निरस्त
रायपुर । संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती आज
विधानसभा में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन
विस परिसर स्थित सेन्ट्रल हाल में आयोजित है पुष्पांजलि कार्यक्रम
विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
डॉ भीमराव अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि
इंदौर । तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य के बयान को कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता विनय बाकलीवाल ने रामभद्राचार्य की सोच को बताया घटिया
कांग्रेस मरते दम तक बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलेगी
संविधान बाबा सोहब अंबेडकर ने लिखा है: विनय बाकलीवाल
नेहरू की महत्वाकांक्षा ने भारत का विभाजन कैसे करवाया
ये उनकी फूटी सोच है कि वो संविधान के निर्माता के लिए ऐसी राय रखते हैं
जबलपुर । पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में लगी आग
बैंक की जवाहरगंज ब्रांच में लगी आग
कोतवाली थाना प्रभारी ने दी बैंक मैनेजर को आग की जानकारी
दमकल विभाग ने सूझबूझ से बुझाई आग
छत का इमरजेंसी डोर खोलकर भीतर घुसे फायरकर्मी
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग का कारण
जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट को मिलेंगे 7 नए जज
SC कॉलेजियम ने 7 जजों के नाम पर लगाई मोहर
जल्द केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन
राष्ट्रपति कार्यालय से वारंट जारी होने के बाद होगी नियुक्ति
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कुल 53 पदों को है स्वीकृति
फिलहाल 35 जज कर रहे हैं काम
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए हैं सक्रिय मामले 49,622 हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए हैं सक्रिय मामले 49,622 हैं।#COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2023
जबलपुर । तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी स्वामी रामभद्राचार्य का बयान
कुर्सी के भेड़ियों ने बोया समाज में विरसता का बीज
भारत में समरसता पहले से थी
लेकिन कुर्सी के भेड़ियों ने लाई विरसता
पहले देश में जाति वर्ण था जातिवाद नही था
जातिवाद के आधार पर किसने झगड़े करवाए
आज़ादी के बाद जाति आधारित आरक्षण ना होता
तो कोई देश में कोई झगड़ा ना होता
अंबिकापुर । आज जिले के दौरे पर रहेंगे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
जिले के मैनपाट और महेशपुर इलाके में आयोजित कार्यक्रमो में होंगे शामिल
मैनपाट में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
महेशपुर में सड़क निर्माण कार्य का करेंगे भूमिपूजन
रायपुर । रेलवे सुरक्षा बल का विशेष अभियान
ट्रेनो पर पत्थरबाजी, रेलवे ट्रेक के किनारे मवेशी चराने वाले
एम.आर.ओ. की घटनाओं को रोकने के लिए चलाया अभियान
17 अप्रैल तक जारी रहेगा अभियान
अलग अलग क्षेत्रों के लोगों को किया जा रहा जागरूक
विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी किया जा रहा जागरूक
असमाजिक तत्वों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत की जाएगी सख्त कार्रवाई
महू । भजापा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान
चुनावी साल में नेताओ को बाबा साहब की याद आ रही है
उत्तर प्रदेश में माफिया राज खत्म हो रहा है
इस वजह से अखिलेश यादव बौखला रहे है
पंडित जवाहर लाल ने ही बाबा साहब अंबेडकर को हराने का काम किया था
कैलाश विजयवर्गीय ने जन्मस्थली पहुंचे
बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
भोपाल । स्वास्थ्य नीति को लेकर तीन दिवसीय बैठक आज से भोपाल में
के पूर्व सरकार्यवाहक भैया जी जोशी होंगे शामिल
स्वास्थ्य विभाग और एम्स के डायरेक्टर्स से करेंगे नई नीति पर विचार
कोरोना के बाद की परिस्थितियों और नई चुनौतियों पर भी होगी चर्चा
India News Today 14 April Live Update : असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जयंती समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हमने तय किया कि किसी गरीब को पैसे के अभाव में अपना इलाज न टालना पड़े। हमने प्रयास किया कि हमारे गरीब परिवारों को भी घर के पास ही बेहतर इलाज मिले। आज उत्तर पूर्व को अपना पहला AIIMS और असम को 3 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं। IIT-गुवाहाटी के साथ मिलकर आधुनिक रिसर्च के लिए 500 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी वाले अस्पताल का भी शिलान्यास हुआ है। असम के लाखों-लाख साथियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर शुरू हुआ है।
BJP की सरकारों में नीति, नीयत और निष्ठा किसी स्वार्थ से नहीं बल्कि 'राष्ट्र प्रथम, देशवासी प्रथम' इसी भावना से हमारी नीतियां तय होती हैं। इसलिए हमने वोटबैंक की बजाए देश की मुश्किलों को कम करने पर ध्यान दिया। हमने लक्ष्य बनाया कि हमारी बहनों को इलाज के लिए दूर ना जाना पड़े:PM मोदी pic.twitter.com/0oGu2bxuMi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2023
हमने बीते वर्षों में 15 नए AIIMS पर काम शुरू किया। इनमें से अधिकतर में इलाज और पढ़ाई दोनों सुविधा शुरू हो चुकी है। AIIMS गुवाहाटी भी इसका परिणाम है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करके दिखाती है। यह असम की जनता का प्यार है कि मुझे खींचकर ले आता है: PM नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/tc40AG6hNq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2023
दिल्ली : राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या का मामला सामने आया है। गैंगस्टर प्रिंस पर पांच से सात बार चाकू से हमला कर हत्या की गई है। गैंगस्टर तेवतिया ती जेल में शाम 5 बजे हत्या की गई है।
दिल्ली : डीके शिवकुमार ने इस मामले में कहा की बीजेपी को एजेंसियों का इस्तेमाल किसी राजनीतिक समझौते के लिए नहीं करना चाहिए। आपको इन संस्थानों का इस्तेमाल कर राजनीतिक हिसाब नहीं चुकता करना चाहिए.
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने "सबसे बड़े बिहू नृत्य और सबसे बड़े ढोल ड्रम" रिकॉर्ड बनाने की उपलब्धि के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम से प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
क्या फर्क पड़ता है..गीदड़ इक्ट्ठे होकर भी लड़े तो शेर का मुकाबला करते है क्या?: 2024 चुनाव से पहले विपक्ष एकता के लिए किए जा रहे प्रयासों पर केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, दिल्ली
हमारे यहां के कई कानूनी प्रावधान ब्रिटिश काल से चले आ रहे हैं। कई ऐसे कानून है जो पूरी तरह से अप्रासंगिक हो चुके हैं। सरकार के स्तर पर हम इनकी निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। हमने ऐसे 2,000 केंद्रीय कानूनों की पहचान कर उनको खत्म किया है। जो अप्रचलित और निरर्थक हो गए थे। हमने 40,000 से ज्यादा अनुपालन को भी समाप्त किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पश्चिम बंगाल, बीरभूम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दीदी से शासन में बंगाल बम धमाकों का सेंटर बन चुका है। अभी-अभी NIA ने बीरभूम में 80 हजार से ज्यादा डेटोनेटर और 27 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है। अगर NIA ने ना पकड़ा होता तो कितने लोगों की जान बम धमाकों में जाती, कोई नहीं गिन सकता।
गुवाहाटी हाई कोर्ट की 75 वर्ष की ये यात्रा एक ऐसे समय में पूरी हुई है जब देश ने भी अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं ये हमारे लिए अब तक के अनुभवों को सहेजने का भी समय है और नए लक्ष्यों के लिए जरूरी बदलावों का भी अवसर है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आप एनकाउंटर से बता रहे हैं कि आपके पास जांच करने का सही तरीका नहीं है। आप यह बता रहे हैं कि आपके पास पुख्ता सबूत नहीं है। अगर आपके पास यह सब होता तो आप उनको पकड़कर सज़ा दिलाते: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इसका जश्न क्यों मना रहे हैं। याद रखिए 'जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा'। आप त्योहर का माहौल बना रहे हैं। महात्मा गांधी के कातिल को मारा गया या जेल में डाला गया? आपने उसका एनकाउंटर किया था क्या?: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
उत्तर प्रदेश: शामली के होमगार्ड को 54 करोड़ रुपए की लेन-देन के मामले में आयकर विभाग से नोटिस आया। SSP अभिषेक ने बताया, "सोमपाल सिंह ने साइबर सेल में अर्ज़ी दी है। नोटिस में बताया गया है कि उनके नाम से कंपनी बनी है जिसमें उनका खाता है और कुछ संदिग्ध लेनदेन हुआ है। साइबर सेल जांच कर रहा है।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट पहुंचे। गृह मंत्री अमित शाह आज बीरभूम में भाजपा पार्टी कार्यालय की आधारशिला रखेंगे और बेनीमाधब स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
हमने बीते वर्षों में 15 नए AIIMS पर काम शुरू किया। इनमें से अधिकतर में इलाज और पढ़ाई दोनों सुविधा शुरू हो चुकी है। AIIMS गुवाहाटी भी इसका परिणाम है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करके दिखाती है। यह असम की जनता का प्यार है कि मुझे खींचकर ले आता है: PM नरेंद्र मोदी
BJP की सरकारों में नीति, नीयत और निष्ठा किसी स्वार्थ से नहीं बल्कि 'राष्ट्र प्रथम, देशवासी प्रथम' इसी भावना से हमारी नीतियां तय होती हैं। इसलिए हमने वोटबैंक की बजाए देश की मुश्किलों को कम करने पर ध्यान दिया। हमने लक्ष्य बनाया कि हमारी बहनों को इलाज के लिए दूर ना जाना पड़े:PM मोदी
आज उत्तर पूर्व को अपना पहला AIIMS और असम को 3 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं। IIT-गुवाहाटी के साथ मिलकर आधुनिक रिसर्च के लिए 500 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी वाले अस्पताल का भी शिलान्यास हुआ है। असम के लाखों-लाख साथियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर शुरू हुआ है: PM मोदी
पहले उत्तर पूर्व के लोगों को दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में इलाज कराने जाना पड़ता था जिससे उनका सफर पीड़ा से भर जाता था। अब उनकी यह पीड़ादायक यात्रा खत्म हो चुकी है। आज गुवाहटी AIIMS के साथ गुवाहाटी को 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहे हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
पहले दिन से BJP चुनाव को देखते हुए एनकाउंटर कर रही है। मैं BJP से पूछना चाहता हूं कि जिन अधिकारियों ने एक ब्राह्मण मां-बेटी पर बुलडोज़र चलाया उन्हें क्यों नहीं मिट्टी में मिलाया?...क्या आज का भारत यह है कि कमज़ोर की जान ले लें? क्या संविधान में जो अधिकार है वो नहीं मिलेंगे?: सपा प्रमुख अखिलेश यादव, इंदौर
मैं असम के लोगों को बताना चाहता हूं कि आज हमने 1.10 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड तैयार किए हैं और अगले डेढ़ महिने में 3.3 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर देगें। इसकी मदद से हर व्यक्ति प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक बिना पैसे में AIIMS, सरकारी मेडिकल कॉलेज या प्रावईवेट अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ले सका है: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा
सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए हैं। उस समय हमारे यहां उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की उपाधि दी गई, लेकिन लगभग सभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जेल गए...मुंबई में कुछ लोग ऐसे एनकाउंटर के खिलाफ सबूत लेकर न्यायालय गए और फिर जांच के बाद बहुत से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को जेल हुई: अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर राज्यसभा सांसद संजय राउत, मुंबई
उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसी कोई कार्रवाई नहीं कर सकती जिसे फर्ज़ी कार्रवाई कहा जाए। पुलिस किसी अपराधी को पकड़ने जाएगी और अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस अपने बचाव में जरूर कार्रवाई करेगी। यह फोर्स का मनोबल गिराने की कोशिश है। मैं इस तरह के बयान को नकारता हूं: राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
असद को 2 गोलियां और गुलाम को 1 गोली लगी थी, जो इनके महत्वपूर्ण अंग से निकली जिसके चलते इनकी मृत्यु हो गई। जब वे आए थे तब उनकी पीठ से काफी खून निकाल रहा था: डॉ नरेंद्र सेंगर, एमडी, झांसी मेडिकल कॉलेज, उत्तर प्रदेश
भोपाल । डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोस्टर फाड़ने का मामला
विस के सामने वाली बस्ती में लगे पोस्टर को फाड़ा
अरेरा हिल्स थाना पहुंचे बड़ी संख्या में लोग
पूर्व मंत्री PC शर्मा भी पहुंचे थाना अरेरा हिल्स
थाना प्रभारी ने दिलाया आश्वासन आरोपियों जल्द होगी हिरासत में
CCTV जांच रही है अरेरा हिल्स थाना पुलिस
बेमेतरा । बिरनपुर में रहीम और ईदुल की हत्या का मामला
हत्या का जानकारी देने वाले को 30 हजार ईनाम की घोषणा
बेमेतरा SP ने कल 10 हजार रुपए की घोषणा की थी
दुर्ग IG ने आज 20 हजार रुपए की घोषणा की है
जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी
11 अप्रैल को बिरनपुर के पास कोरवाय में मिला था दोनों का लाश
भोपाल । राम भद्राचार्य के बयान पर पूर्व गृह मंत्री उमा शंकर बोले
विभाजन के लिए नेहरू को जिम्मेदार बताने वाले बयान पर बोले
रामभद्राचार्य जी ने जो कहा वह उनका अपना मत है
कांग्रेस का रुख आजादी के समय स्पष्ट था
ऐसा लगता था कांग्रेस के नेता थक गए थे
एन केन प्रकारेण सत्ता प्राप्त करना चाहते थे
विभाजन अभी भी दुखदाई हैए कृत्रिम विभाजन हुआ
लेकिन परिस्थिति ऐसी थी देश को खंडित होना पड़ाण्ण्
गुलामी के बाद ऐसी स्वतंत्रता स्वीकारना मजबूरी थी
महू। डॉ अंबेडकर नगर से चलने वाली 4 रेलगाड़ी निरस्त
यार्ड में लाइट इंजन डिरेल होने के कारण मंडल की 4 गाड़ियां हुई प्रभावित
डॉ अम्बेडकर नगर भोपाल निरस्त,
भोपाल दाहोद, डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम स्पेशल डेमू निरस्त
रतलाम अम्बेडकर नगर स्पेशल डेमू निरस्त
रायपुर । संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती आज
विधानसभा में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन
विस परिसर स्थित सेन्ट्रल हाल में आयोजित है पुष्पांजलि कार्यक्रम
विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
डॉ भीमराव अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि
इंदौर । तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य के बयान को कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता विनय बाकलीवाल ने रामभद्राचार्य की सोच को बताया घटिया
कांग्रेस मरते दम तक बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलेगी
संविधान बाबा सोहब अंबेडकर ने लिखा है: विनय बाकलीवाल
नेहरू की महत्वाकांक्षा ने भारत का विभाजन कैसे करवाया
ये उनकी फूटी सोच है कि वो संविधान के निर्माता के लिए ऐसी राय रखते हैं
जबलपुर । पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में लगी आग
बैंक की जवाहरगंज ब्रांच में लगी आग
कोतवाली थाना प्रभारी ने दी बैंक मैनेजर को आग की जानकारी
दमकल विभाग ने सूझबूझ से बुझाई आग
छत का इमरजेंसी डोर खोलकर भीतर घुसे फायरकर्मी
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग का कारण
जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट को मिलेंगे 7 नए जज
SC कॉलेजियम ने 7 जजों के नाम पर लगाई मोहर
जल्द केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन
राष्ट्रपति कार्यालय से वारंट जारी होने के बाद होगी नियुक्ति
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कुल 53 पदों को है स्वीकृति
फिलहाल 35 जज कर रहे हैं काम
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए हैं सक्रिय मामले 49,622 हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए हैं सक्रिय मामले 49,622 हैं।#COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2023
जबलपुर । तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी स्वामी रामभद्राचार्य का बयान
कुर्सी के भेड़ियों ने बोया समाज में विरसता का बीज
भारत में समरसता पहले से थी
लेकिन कुर्सी के भेड़ियों ने लाई विरसता
पहले देश में जाति वर्ण था जातिवाद नही था
जातिवाद के आधार पर किसने झगड़े करवाए
आज़ादी के बाद जाति आधारित आरक्षण ना होता
तो कोई देश में कोई झगड़ा ना होता
अंबिकापुर । आज जिले के दौरे पर रहेंगे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
जिले के मैनपाट और महेशपुर इलाके में आयोजित कार्यक्रमो में होंगे शामिल
मैनपाट में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
महेशपुर में सड़क निर्माण कार्य का करेंगे भूमिपूजन
रायपुर । रेलवे सुरक्षा बल का विशेष अभियान
ट्रेनो पर पत्थरबाजी, रेलवे ट्रेक के किनारे मवेशी चराने वाले
एम.आर.ओ. की घटनाओं को रोकने के लिए चलाया अभियान
17 अप्रैल तक जारी रहेगा अभियान
अलग अलग क्षेत्रों के लोगों को किया जा रहा जागरूक
विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी किया जा रहा जागरूक
असमाजिक तत्वों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत की जाएगी सख्त कार्रवाई
महू । भजापा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान
चुनावी साल में नेताओ को बाबा साहब की याद आ रही है
उत्तर प्रदेश में माफिया राज खत्म हो रहा है
इस वजह से अखिलेश यादव बौखला रहे है
पंडित जवाहर लाल ने ही बाबा साहब अंबेडकर को हराने का काम किया था
कैलाश विजयवर्गीय ने जन्मस्थली पहुंचे
बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
भोपाल । स्वास्थ्य नीति को लेकर तीन दिवसीय बैठक आज से भोपाल में
के पूर्व सरकार्यवाहक भैया जी जोशी होंगे शामिल
स्वास्थ्य विभाग और एम्स के डायरेक्टर्स से करेंगे नई नीति पर विचार
कोरोना के बाद की परिस्थितियों और नई चुनौतियों पर भी होगी चर्चा