प्रधानमंत्री मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
Modified Date: April 13, 2025 / 10:04 am IST
Published Date: April 13, 2025 10:04 am IST

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को रविवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि ‘आने वाली पीढ़ियां हमेशा उनके अदम्य साहस को याद रखेंगी’।

औपनिवेशिक शासन को दमनकारी शक्तियां प्रदान करने वाले रॉलेट एक्ट के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों को 1919 में आज ही के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में बिना किसी उकसावे के ब्रिटिश सेना ने गोलियों से भून दिया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं। आने वाली पीढ़ियां उनके अदम्य साहस को हमेशा याद रखेंगी।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में हमारे देश के इतिहास का एक काला अध्याय था। उनका बलिदान भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण मोड़ बन गया।’’

भाषा प्रशांत शोभना

शोभना


लेखक के बारे में