पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों से पूछा- आपको क्या लगता है कि अगला साल कैसा जाएगा?

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों से पूछा- आपको क्या लगता है कि अगला साल कैसा जाएगा?

  •  
  • Publish Date - December 18, 2020 / 06:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नयी दिल्ली, 18 दिसम्बर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 से प्रभावित रहे साल 2020 पर शुक्रवार को लोगों से उनकी राय मांगी और आने वाले साल से उनकी उम्मीदों के बारे में भी पूछा।

ये भी पढ़ें- गुरु घासीदास जयंती, CM भूपेश बघेल मुंगेली-दुर्ग-रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे

मोदी ने 27 दिसम्बर को उनकी ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले लोगों से उनकी राय मांगी है, जो इस साल का आखिरी प्रसारण होगा।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ इस साल को आप किस तरह बयां करेंगे? 2021 से आपकी क्या उम्मीदे हैं? 27 दिसम्बर को ‘मन की बात’ के इस साल के आखिरी कार्यक्रम से पहले अपने विचार साझा करें। ‘एमवाय जीओवी’, ‘नमो’ एप पर अपने विचार साझा करें या 1800-11-7800 नंबर पर अपना संदेश रिकॉर्ड करें।’’

‘मन की बात’ के मासिक कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर मोदी रेडियो पर लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हैं।