प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से बात की

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से बात की

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 09:43 PM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 09:43 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और उन्हें उनकी गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘व्यापार वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमति बनी।’’

भाषा शफीक माधव

माधव