PM Modi announced Vishwakarma scheme
PM Modi announced Vishwakarma scheme: नई दिल्ली। देश आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह प्रधानमंत्री का लाल किले से आखिरी संबोधन है, ऐसे में इस संबोधन के कई राजनीतिक मायने भी हैं। पीएम मोदी ने अपने भाषण में अपनी सरकार के कार्यकाल का जिक्र किया, साथ ही एक लक्ष्य तय किया कि इस कालखंड के फैसले ऐसे होंगे जो आने वाले 1000 साल की दिशा को तय करेंगे।
PM Modi announced Vishwakarma scheme: विश्वकर्मा जयंती पर नया कार्यक्रम लागू किया जाएगा, औजार से काम करने वाला वर्ग जो कि ओबीसी समुदाय से आता है, इनमें धोबी-नाई जैसे लोग आते हैं, विश्वकर्मा योजना लॉन्च करेंगे। पीएम मोदी ने ऐलान किया कि इस योजना की शुरुआत करीब 15 हजार करोड़ के बजट से की जाएगी।
सरकार अगले महीने पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए 13,000 से 15,000 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी: पीएम मोदी pic.twitter.com/LWBpRYZnHr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2023