Congress Attacks PM Modi: 26/11 आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, मनीष तिवारी ने किया तीखा पलटवार, कह दी ये बड़ी बात
26/11 आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, PM Modi targets Congress over 26/11 terror attack
Congress Attacks PM Modi. Image Source: X Handle
नई दिल्ली। Congress Attacks PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों को लेकर निशाना साधे जाने के बाद अब कांग्रेस हमलावर हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद मनीष तिवारी ने पीएम मोदी के बयान को “बिलकुल निराधार और पूरी तरह गलत” करार दिया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, यह बिल्कुल निराधार और पूरी तरह से गलत है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान दिया। वास्तविकता यह है कि 2014 से 2024 तक सर्जिकल स्ट्राइक और अब की गई कार्रवाई के बावजूद पाकिस्तान के डीप स्टेट का डीएनए नहीं बदला है। पाकिस्तान 1980 से भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। चाहे कोई भी सरकार सत्ता में रही हो, चाहे वह कांग्रेस हो, संयुक्त मोर्चा हो या भाजपा हो, भारत में हर सरकार ने आतंकवाद से लड़ने का हर संभव प्रयास किया। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का राजनीतिकरण भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में नहीं है।
#WATCH | On PM Modi criticising Congress on its 26/11 response, Congress MP Manish Tewari says, “This is absolutely baseless and completely wrong. It is unfortunate that the Prime Minister of India made such a statement. The reality is that from 2014 to 2024, despite surgical… pic.twitter.com/C3oJ7WXCIh
— ANI (@ANI) October 8, 2025
पीएम मोदी ने क्या कहा?
चिदंबरम का नाम लिए बिना पीएम ने कहा, हाल ही में कांग्रेस के एक बड़े नेता, जो कांग्रेस के शासनकाल में देश के गृह मंत्री रह चुके हैं, ने खुलासा किया कि 2008 के मुंबई हमले के बाद हमारी सेनाएं, पाकिस्तान पर हमला करने को तैयार थीं। पूरा देश भी यही चाहता था, लेकिन किसी दूसरे देश के दबाव में कांग्रेस सरकार ने देश की सेनाओं को पाकिस्तान पर हमला करने से रोक दिया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस को बताना होगा कि वह कौन था जिसने विदेशी दबाव में फैसला लिया और मुंबई व देश की भावना से खिलवाड़ किया। देश को यह जानने का हक है। गौरतलब है कि चिदंबरम ने यह स्वीकार किया था कि अमेरिका के दबाव में भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सका।
यह भी पढ़ें
- पति के साथ जेठानी का अवैध संबंध, शक में पत्नी ने दशहरे की रात उठाया खौफनाक कदम, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं
- नशे में धुत युवक-युवतियों का हाईवोल्टेज ड्रामा! ढाबे पर देर रात की अभद्रता, फिर लड़कियों ने पुलिस को दे डाली कपड़े उतारने की धमकी
- 4 साल तक हाथ के बल उल्टे चलकर 3500 KM की नर्मदा परिक्रमा, बाबा की तपस्या देख हर कोई रह गया दंग, धर्मराज पुरी महाराज की अकल्पनीय यात्रा

Facebook



