Maoist-police encounter in Jharkhand
PM Modi to CBI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जाँच एजेंसी सीबीआई को साफ निर्देश दिया हैं की एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचना चाहिए। उन्होंने इससे पहले कांग्रेस और दुसरे विपक्षी दलों पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा की मुझे मालूम हैं की आप ताकतवर लोगों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं लेकिन रुकिएगा नहीं। यह कार्रवाई जारी रहनी चाहिए। हर भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई होनी चाहिए। पीएम मोदी आज सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह में शामिल हुए जहाँ उन्होंने सीबीआई के अफसरों को सम्बोधित किया।
5 नक्सली ढेर, दो के सिर पर था 25-25 लाख रुपये का इनाम, यहाँ हुई पुलिस से भीषण मुठभेड़
मानहानि केस: सूरत के सेशंस कोर्ट से राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक मिली जमानत, 3 मई को अगली सुनवाई
PM Modi to CBI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीबीआई ने आम नागरिक को आशा और शक्ति दी है। सीबीआई जांच की मांग को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन तक करते हैं क्योंकि सीबीआई न्याय के लिए एक ब्रांड के रूप में उभरी है। इसलिए सीबीआई पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। पीएम ने कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाने पर लेते हुए कहा की “वे बहुत शक्तिशाली हैं, वे वर्षों से सरकार और व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कुछ राज्यों में सत्ता में हैं, लेकिन आपको अपने काम पर ध्यान देना है, किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए।’