PM Modi Gujrat Visit: भावनगर में पीएम मोदी ने बताया कौन है भारत का सबसे बड़ा दुश्मन, जनसभा को संबोधित करते हुए कही बड़ी बात

PM Modi Gujrat Visit: पीएम मोदी गुजरात के भावनगर पहुंचे और यहां आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में शामिल हुए।

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 02:54 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 02:54 PM IST

Bihar Assembly Election 2025/Image Credit: ANI X Handle

PM Modi Gujrat Visit: अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात दौरे पर रहे। पीएम मोदी गुजरात के भावनगर पहुंचे और यहां आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देशभर के लिए कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनओं की लागत लगभग 34,200 करोड़ रुपए से भी अधिक है।

यह भी पढ़ें: Katni News: प्रेम विवाह के 18 महीने बाद दर्दनाक अंत, पत्नी की फांसी पर झूलती मिली लाश, मायके वालों ने कहा- मारकर लटकाया

आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करना होगा: पीएम मोदी

PM Modi Gujrat Visit: पीएम मोदी ने भावनगर में रोड शो भी किया। रोड शो के बाद जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन किसी देश की दुश्मनी नहीं, बल्कि अपनी विदेशों पर निर्भरता है और इसे समाप्त कर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करना होगा।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, “आज भारत विश्वबंधु की भावना से आगे बढ़ रहा है। हमारे लिए कोई बड़ा दुश्मन नहीं है, लेकिन अगर कोई सबसे बड़ा दुश्मन है तो वह है दूसरों पर हमारी निर्भरता। यही भारत की सबसे बड़ी कमजोरी है और हमें मिलकर इसे हराना है। 140 करोड़ देशवासियों का भविष्य आत्मनिर्भर भारत में ही सुरक्षित है। अगर हम दूसरों पर निर्भर रहे तो हमारा आत्मसम्मान और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य दोनों खतरे में पड़ जाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि आत्मनिर्भर भारत ही देश की शक्ति, सम्मान और स्थिरता का आधार बनेगा।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर लगी ‘समुद्र से समृद्धि’ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही भावनगर में उन्होंने भव्य रोड शो किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें: Saheli Smart Card: अक्टूबर से शुरू होगा ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’, जानें कौन बनेगी क्वीन ऑफ फ्री ट्रैवल और किन के लिए होगा ‘नो-एंट्री’ नियम?

पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

PM Modi Gujrat Visit: छारा पोर्ट पर HPLNG री-गैसिफिकेशन टर्मिनल,
गुजरात IOCL रिफाइनरी में Acrylics & Oxo Alcohol प्रोजेक्ट,
600 मेगावाट का ग्रीन शू इनिशिएटिव,
PM-KUSUM योजना के तहत 475 मेगावाट सोलर फीडर,
45 मेगावाट बादेली सोलर प्रोजेक्ट,
कच्छ के धोरडो गांव का पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित गांव बनना,
भावनगर और जामनगर के सरकारी अस्पतालों का विस्तार,
70 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का चार लेन में उन्नयन