Katni News: प्रेम विवाह के 18 महीने बाद दर्दनाक अंत, पत्नी की फांसी पर झूलती मिली लाश, मायके वालों ने कहा- मारकर लटकाया

Katni News: प्रेम विवाह के 18 महीने बाद दर्दनाक अंत, पत्नी की फांसी पर झूलती मिली लाश, मायके वालों ने कहा- मारकर लटकाया

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 02:25 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 02:25 PM IST

Katni News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 26 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या,
  • मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप,
  • महिला की फांसी पर झूलती मिली लाश,

कटनी: Katni News:  कटनी के एनकेजे थाना अंतर्गत मुंगाबाई कॉलोनी निवासी आरती पति आशीष मालवीय, उम्र 26 वर्ष, ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के ससुराल पक्ष का कहना है कि आरती ने सुसाइड नोट छोड़ा है, वहीं मायके पक्ष ने इस मामले को हत्या बताया है। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने रात में आरती का शव जिला अस्पताल स्थित पीएम हाउस में छोड़ दिया और बिना किसी को बताए घर चले गए।

जब आज सुबह आरती के परिजन सागर से कटनी पहुंचे और शव देखा तो उन्हें शरीर पर चोट के निशान दिखाई दिए। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरती की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया और मामला आत्महत्या का दिखाने की कोशिश की जा रही है। मृतिका के ससुराल पक्ष का कहना है कि आशीष और आरती की मुलाकात ऑनलाइन चैटिंग के जरिए हुई थी। आरती सागर के गोपालगंज की निवासी थी। दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया और डेढ़ वर्ष पूर्व उन्होंने शादी कर ली। आशीष जो एक ऑनलाइन कंपनी चलाता है, दुबई सहित विदेश के कई शहरों में व्यापारिक नेटवर्क रखता है। कटनी में भी उसने कई स्थानों पर जमीन खरीदी है। मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आशीष आरती को आए दिन प्रताड़ित करता था। इस बारे में आरती ने अपने परिजनों को कई बार जानकारी दी थी।

Katni News:  परिजनों का दावा है कि कल रात दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद आशीष ने आरती के साथ मारपीट की। जब वह बेहोश हो गई तो उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया और आत्महत्या का नाटक किया गया। मायके पक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि शव को रात में अस्पताल में छोड़ने के बाद आशीष और उसके परिजन वापस नहीं आए। इस कारण जिला अस्पताल के पीएम हाउस में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत किया। फिलहाल आरती का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल के पीएम हाउस में किया जा रहा है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है और हर पहलु की गहन जांच की जा रही है।

 

ये भी पढ़े