pm modi visits bridge accident
मोरबी: pm modi visits bridge accident प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी में पुल दुर्घटना स्थल का दौरा कर वहां जारी तलाशी तथा बचाव अभियान की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने एक अस्पताल में उपचाराधीन घायलों से मुलाकात भी की।
pm modi visits bridge accident अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को हादसे के बाद राहत अभियान के बारे में जानकारी दी। रविवार को इस पुल के मच्छु नदी में गिरने से 135 लोगों की मौत हो गयी। प्रधानमंत्री ने मौके पर पहुंचने से पहले इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया।
यह पुल दरबारगढ़ पैलेस को स्वामीनारायण मंदिर से जोड़ता था। प्रधानमंत्री दरबारगढ़ पैलेस पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हें हादसे की जानकारी दी और पुल गिरने के संभावित कारणों के बारे में बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक अस्पताल में उपचाराधीन मोरबी पुल हादसे के घायलों से मुलाकात की। वह मोरबी सिविल अस्पताल में भर्ती कम से कम छह घायलों से मिले।
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल में मोरबी पुल दुर्घटना में हुए घायलों से मुलाकात की।
(सोर्स DD)#MorbiBridgeCollapse pic.twitter.com/DuQKkpcLJO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2022