घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से की मुलाकात

घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से की मुलाकात! pm modi visits bridge accident site in morbi

  •  
  • Publish Date - November 1, 2022 / 04:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

pm modi visits bridge accident

मोरबी: pm modi visits bridge accident प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी में पुल दुर्घटना स्थल का दौरा कर वहां जारी तलाशी तथा बचाव अभियान की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने एक अस्पताल में उपचाराधीन घायलों से मुलाकात भी की।

Read More: ‘S’ex करने से जवान रहती है हमारी स्कीन’ उर्फी जावेद ने साझा किया ज्ञान, जानिए क्या है उनका फंडा

pm modi visits bridge accident अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को हादसे के बाद राहत अभियान के बारे में जानकारी दी। रविवार को इस पुल के मच्छु नदी में गिरने से 135 लोगों की मौत हो गयी। प्रधानमंत्री ने मौके पर पहुंचने से पहले इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया।

Read More: अगर मंगाते है ऑनलाइन प्रोडक्ट तो देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की इस बेवसाइट ने लिया फैसला 

यह पुल दरबारगढ़ पैलेस को स्वामीनारायण मंदिर से जोड़ता था। प्रधानमंत्री दरबारगढ़ पैलेस पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हें हादसे की जानकारी दी और पुल गिरने के संभावित कारणों के बारे में बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक अस्पताल में उपचाराधीन मोरबी पुल हादसे के घायलों से मुलाकात की। वह मोरबी सिविल अस्पताल में भर्ती कम से कम छह घायलों से मिले।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक