PM Modi UK-Maldives Tour: आज से 4 दिवसीय विदेश यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, किंग चार्ल्स तृतीय से करेंगे मुलाकात

PM Modi UK-Maldives Tour: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 23 जुलाई 2025 से चार दिवसीय विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।

PM Modi UK-Maldives Tour: आज से 4 दिवसीय विदेश यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, किंग चार्ल्स तृतीय से करेंगे मुलाकात

PM Modi Bangalore Visit News/ Image Credit: Narendra Modi X Handle

Modified Date: July 23, 2025 / 07:57 am IST
Published Date: July 23, 2025 7:55 am IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी आज से 4 दिवसीय विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।
  • 26 जुलाई तक यूके और मालदीव के दौरे पर रहेंगे।
  • 23 और 24 को ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी।
  • 25-26 को मोदी मालदीव दौरे पर रहेंगे पीएम।

नई दिल्ली: PM Modi UK-Maldives Tour: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 23 जुलाई 2025 से चार दिवसीय विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। पीएम मोदी 23 जुलाई से 26 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम और मालदीव के दौरे पर रहेंगे। सामने आए कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी 23 और 24 को ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। वहीं, पीएम मोदी ब्रिटेन में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाक़ात करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी मालदीव के लिए रवाना होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 25-26 को मालदीव दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी मालदीव में द्वीप राष्ट्र के स्वतंत्रता समारोह में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: E Rickshaw Banned News: आज से राजधानी में ई-रिक्शा पर प्रतिबंध.. नहीं दौड़ पाएंगे शहर के इन 12 प्रमुख सड़कों पर, हेवी ट्रैफिक से मिलगी निजात..

क्या है पीएम मोदी दौरे का मुख्य उद्देश्य

PM Modi UK-Maldives Tour:  विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि, पीएम मोदी की ब्रिटेन की यात्रा प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के निमंत्रण पर हो रही है, जबकि मालदीव की राजकीय यात्रा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर हो रही है। पीएम मोदी की ब्रिटेन और मालदीव यात्रा का मुख्य उद्देश्य व्यापार और रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना होगा, तथा ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को औपचारिक रूप देना उनकी लंदन यात्रा का मुख्य परिणाम होगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Train Cancelled List: रक्षाबंधन पर रेलयात्रियों झटका!.. रद्द की गई छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे पीएम

PM Modi UK-Maldives Tour:  विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ व्यापक वार्ता के अलावा मोदी 23-24 जुलाई को ब्रिटेन की अपनी यात्रा के दौरान किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे।स्टार्मर गुरुवार, 24 जुलाई को चेकर्स में मोदी की मेजबानी करेंगे, जो लंदन से 50 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.