पीएम मोदी वाराणसी और कानपुर दौरे पर, यूपी के लोगों को देंगे विकास कार्यों की सौगात

पीएम मोदी वाराणसी और कानपुर दौरे पर, यूपी के लोगों को देंगे विकास कार्यों की सौगात

  •  
  • Publish Date - March 8, 2019 / 01:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी और कानपुर दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सबसे पहले पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। वाराणसी में पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर संपर्क मार्ग की आधारशिला रखेंगे।

ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल ने महिला दिवस पर दी शुभकामनाएं, छत्तीसगढ़ में पुरूषों के साथ महिलाओं को 

इसके बाद इसके बाद प्रधानमंत्री वाराणसी स्थित दीन दयाल हस्तकला संकुल में आयोजित राष्ट्रीय महिला आजीविका सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी वाराणसी से कानपुर के लिए रवाना होगें।

पीएम मोदी कानपुर से ही वह लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। वीडियो लिंक के माध्यम से वह अमौसी एयरपोर्ट से चलने वाली लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री द्वारा पनकी पॉवर प्लांट में स्थापित 660 मेगावाट की विद्युत उत्पादन व वितरण की नई यूनिट का लोकार्पण किया जाएगा।