Lok Sabha Election 2024 : 25 जनवरी को चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी!… इस शहर में होगी पहली सभा

Lok Sabha Election 2024 : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बने माहौल के बीच अब भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू करने जा रही है।

  •  
  • Publish Date - January 24, 2024 / 04:17 PM IST,
    Updated On - January 24, 2024 / 04:17 PM IST

Lok Sabha Election 2024

नई दिल्ली : Lok Sabha Election 2024 : अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बने माहौल के बीच अब भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू करने जा रही है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 25 जनवरी को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर सकते हैं। मोदी के चेहरे और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के सहारे भाजपा लगातार तीसरे बार सत्ता में काबिज होना चाह रही है। इन सब में सबसे खास बात ये है कि, पीएम मोदी अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत अपने लोकसभा क्षेत्र काशी यानी बनारस से नहीं बल्कि पश्चिम यूपी के इस शहर से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Plane Crash: यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सेना का प्लैन क्रैश, बना आग का गोला, 65 लोगों की मौत

यहां से शुरू होगा मोदी का चुनावी कैंपेन

Lok Sabha Election 2024 : बताया जा रहा है कि पीएम 25 को बुलंदशहर से चुनावी अभियान की शुरुआत कर सकते हैं। अयोध्या मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक बाद यह रैली होने जा रही है. ऐसे में भाजपा को पश्चिम यूपी में विशाल जनसमूह के पहुंचने की उम्मीद है। भाजपा ने दावा किया है कि करीब पांच लाख लोग इस रैली में शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री गुरुवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और कई हाईवे का शिलान्यास, लोकार्पण के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आज बुलंदशहर में रहेंगे। बुलंदशहर में चोला रोड पर एक बड़े मैदान में जनसभा आयोजित की गई है।

यह भी पढ़ें : Republic Day Rehearsal In Balrampur: गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में किया फाइनल रिहर्सल

लगाए जा रहे हैं कई प्रकार के कयास

Lok Sabha Election 2024 : बता दें कि, वाराणसी पीएम मोदी का चुनावी क्षेत्र है और ऐसे में पीएम ने चुनाव कैंपेन की शुरुआत के लिए बुलंदशहर को ही क्यों चुना ये सवाल खड़ा हो गया है। इस बात को लेकर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी की 80 में से 71 सीटें जीती थीं। 2019 के चुनाव में भगवा दल को 62 सीटों पर जीत मिली थी। सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने दो सीटें जीती थीं। पश्चिम यूपी की 14 में से 8 सीटें बीजेपी के पास हैं। बताया जा रहा है कि 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री यूपी की सभी सीटें जीतने के मिशन पर आगे बढ़ रहे हैं। बीजेपी के कई नेताओं का मानना है कि बुलंदशहर नरेंद्र मोदी के लिए लकी है क्योंकि पीएम ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए भी प्रचार की शुरुआत इसी शहर से की थी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp