Team India meets PM Modi | Team india return from barbados | PM Modi will welcome and honor Team India
PM Modi will welcome and honor Team India: नई दिल्ली: टी-20 विश्वकप जीतकर आख़िरकार भारतीय क्रिकेट टीम और उनका पूरा स्टाफ स्वदेश लौट गया हैं। उनके विशेष विमान ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर ली हैं। टीम के खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में फैंस एयरपोर्ट के बाहर जुटे हुए है। वे लगातार भारत माता की जय और इंडिया, इण्डिया के नारे लगा रहे है।
जानकारी के मुताबिक़ भारतीय खिलाड़ी दिल्ली में रोड शो कर सकते हैं और सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम से मिलेंगे, जहां पीएम मोदी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। वहीं इसके बाद भारतीय टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां ओपन बस में रोड शो होगा
PM Modi will welcome and honor Team India: गौरतलब हैं कि फ़ाइनल मुकाबला जीतने के बाद नियमित विमान से भारतीय टीम को वापस भारत रवाना होना था लेकिन बारबाडोस में चक्रवाती तूफ़ान की वजह से कर्फ्यू के हालात थे। सभी उड़ाने रद्द थी और खिलाडी व् स्टाफ अपने होटलों में फंसे हुए थे। जिसके बाद सरकार की तरफ से विशेष विमान बारबाडोस के लिए रवाना किया गया था।
पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम #T20WorldCup2024 ट्रॉफी जीतने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। pic.twitter.com/szG2UA2v61
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024