प्रधानमंत्री मोदी ने शिवसेना उबाठा नेता संजय राउत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

प्रधानमंत्री मोदी ने शिवसेना उबाठा नेता संजय राउत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 07:14 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 07:14 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत के शीघ्र स्वस्थ होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

राउत ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सार्वजनिक जीवन से दो महीने के अवकाश की घोषणा की है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘संजय राउत जी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।’

शिवसेना (उबाठा) के राज्यसभा सदस्य 63 वर्षीय राउत को एक प्रमुख विपक्षी नेता माना जाता है और वह भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की नीतियों की निडरता से आलोचना करते रहे हैं।

राउत के करीबी सूत्रों ने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है क्योंकि 2019 और 2020 में उनकी दो एंजियोप्लास्टी हो चुकी हैं।

‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक पत्र में राउत ने कहा कि उनका स्वास्थ्य ‘अचानक बिगड़ गया’ है और वह वर्तमान में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें फिलहाल बाहर न निकलने या लोगों से मिलने-जुलने से मना किया है।

राउत ने कहा कि उन्हें जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होने का भरोसा है और उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल तक वह स्वस्थ हो जाएंगे।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश