PM Modi Visit Jammu-Kashmir : आज पीएम मोदी का जम्मू और कश्मीर दौरा.. जेड-मोड़ टनल का करेंगे उद्घाटन, जनसमूह को भी करेंगे संबोधित

PM Modi Visit Jammu-Kashmir : आज पीएम मोदी का जम्मू और कश्मीर दौरा.. जेड मोड़ टनल का करेंगे उद्घाटन, जनसमूह को भी करेंगे संबोधित |

  •  
  • Publish Date - January 13, 2025 / 07:31 AM IST,
    Updated On - January 13, 2025 / 07:32 AM IST

Basant Panchami 2025 | Image Credit: ANI

श्रीनगर। PM Modi Visit Jammu-Kashmir : जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के वास्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कश्मीर घाटी यात्रा से एक दिन पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने सुरक्षा संबंधी चौकसी और क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेने की कवायद तेज कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है और विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण चौराहों पर दर्जनों चौकियां स्थापित की गई हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राष्ट्र-विरोधी तत्व खुलेआम घूम न सकें।

read more : Prayagraj Maha Kumbh 2025 : पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी.. संगम में स्नान कर किया पुण्य अर्जित 

उन्होंने कहा कि लोगों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों सहित विभिन्न गाड़ियों की आकस्मिक जांच और तलाशी बढ़ा दी गई है तथा गश्त भी की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘जेड-मोड़ सुरंग के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसपीजी कर्मियों वाली प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम ने कार्यक्रम स्थल पर मोर्चा संभाल लिया है।’’ अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री गगनगीर में सुरंग के उद्घाटन के बाद एक रैली को संबोधित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह स्थल अब आम जनता के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना सोमवार को होने वाले उद्घाटन के लिए सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा हैं। अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए व्यापक क्षेत्र नियंत्रण अभ्यास, तलाशी और गश्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर ‘शार्पशूटर’ तैनात किये गये हैं, जबकि ड्रोन सहित हवाई और तकनीकी निगरानी भी की जा रही है। इलाके पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है।

बता दें कि श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2,400 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग पूरे साल सड़क मार्ग से लद्दाख आवागमन की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इस परियोजना पर मई 2015 में काम शुरू हुआ था और पिछले साल यह पूरा हुआ। यह सुरंग लद्दाख में देश की रक्षा जरूरतों के लिहाज से महत्वपूर्ण है। यह इस केंद्रशासित प्रदेश को देश के बाकी हिस्से से जोड़ती भी है।

जेड-मोड़ सुरंग 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह दो-लेन वाली सड़क सुरंग है। उसमें आपात स्थिति के लिए बचने के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा रास्ता है। यह सुरंग गगनगीर और सोनमर्ग के बीच निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करती है और गर्मियों में लद्दाख की यात्रा को आसान बनाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

1. प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा कब होगी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा सोमवार को होगी, जो जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित की जाएगी।

2. जेड-मोड़ सुरंग कितनी लंबी है और इसका महत्व क्या है?

जेड-मोड़ सुरंग 6.5 किलोमीटर लंबी है और यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच सड़क मार्ग से आवागमन को आसान बनाएगी। यह सुरंग लद्दाख की रक्षा जरूरतों के लिए भी महत्वपूर्ण है।

3. जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किसने किया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 जनवरी को जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया जाएगा।

4. जेड-मोड़ सुरंग की सुरक्षा व्यवस्था कैसी है?

प्रधानमंत्री के उद्घाटन समारोह के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, गश्त की जा रही है, और ड्रोन निगरानी सहित बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

5. जेड-मोड़ सुरंग कब बनी और इसका निर्माण कैसे हुआ?

यह सुरंग 2,400 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है। इसका निर्माण मई 2015 में शुरू हुआ था और पिछले साल यह पूरी हुई। यह सुरंग श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।