‘Fly the tricolor from house to house’. : नई दिल्ली- जैसा की हम सभी को ज्ञात है कि देश का सबसे बड़ा पर्व “स्वतंत्रता दिवस” के मात्र कुछ दिन ही शेष रह गए है। वहीं इस बार देश के 75वें स्वातंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की है. वहीं देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी शुक्रवार को देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने और तिरंगा फहरान का आग्रह किया है। इस अभियान के तहत नागरिकों को 13 से 15 अगस्त के दौरान अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।।
‘Fly the tricolor from house to house’. : तिरंगे के महत्व को बताते हुए देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा की भारत हो या विदेश हर घर में तिरंगा अभियान होना चाहिए और देशवाशियो को इस अभियान में शामिल होना चाहिए । विदेश मंत्री ने कहा कि ‘तिरंगा’ एक भारतीय होने के अर्थ का सबसे प्रत्यक्ष प्रतीक है। तिरंगे को हमारे राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर हम संकल्प लेते हैं कि यह हमेशा ऊंचा उड़ता रहेगा। आप चाहे भारत में हों या विदेश में हर घर तिरंगा में शामिल हो ।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें