पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर के लिए रवाना, एमपी को देने आ रहे बड़ी सौगात

PM Modi leaves for MP: पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर के लिए रवाना, एमपी को देने आ रहे बड़ी सौगात, चीते को भी पीएम का इंतजार

पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर के लिए रवाना, एमपी को देने आ रहे बड़ी सौगात
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: September 17, 2022 9:36 am IST

PM Modi leaves for MP: दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस अवसर पर पीएम मध्य प्रदेश के श्योपुर को बड़ी सौगात देने जा रहे है। आझ 70 साल बाद एमपी में एक बार फिर चीते दस्तक देने जा रहे है। इसके लिए पीएम कूनो नेश्नल पार्क आ रहे है। वे यहां नामिविया से आए चीतों को छोड़ेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री दिल्ली से ग्वालियर के लिए रवाना हो गए है। ग्वालिलयर से वे हेलिकॉप्टर से श्योपुर पहुंचेंगे। यहां वे एमपी को 8 चीते की सौगात देंगे। गौरतलब है कि चीते श्योपुर पहुंच चुके है। यहां वे भी पीएम का इंतजार कर रहे है। यहां पीएम चीतों को पिंजरे से रिहा करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠

लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...