PM Modi Foreign Visits || Image- Moneycontrol file
PM Modi Foreign Visits: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 18 दिसंबर तक तीन देश जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की विदेश यात्रा पर रहेंगे। अपने दौरे की शुरुआत वे 15 से 16 दिसंबर के बीच जॉर्डन से करेंगे, जहां उनकी मुलाकात जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से होगी। इस दौरान भारत और जॉर्डन के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
PM Modi Foreign Visits: प्रधानमंत्री मोदी 16 से 17 दिसंबर तक इथियोपिया का दौरा करेंगे, जहां वे प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के साथ बैठक करेंगे। दोनों नेता भारत-इथियोपिया संबंधों से जुड़े अहम पहलुओं पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद 17 से 18 दिसंबर तक वे ओमान पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर तय हुआ है, जहां दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर बातचीत होगी।
Prime Minister Modi to visit Jordan, Ethiopia, and Oman from December 15 – 18: MEA Statement pic.twitter.com/vRqnDwT6tZ
— singhpratikjournalist (@singhprati65368) December 11, 2025