PM Narendra Modi News: पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को दी ओणम और ईद की शुभकामनाएं, की सबकी खुशहाली की कामना

PM Narendra Modi News: पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को दी ओणम और ईद की शुभकामनाएं, की सबकी खुशहाली की कामना

  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 11:57 AM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 11:59 AM IST

MP News/ Image Source- ANI

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने देश की जनता को दी ओणम और ईद की बधाई।
  • पीएम मोदी ने की जनता की खुशहाली की कामना।
  • पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया पोस्ट।

नई दिल्ली: PM Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओणम के पर्व पर शुक्रवार को लोगों को बधाई दी और कहा कि यह त्योहार एकता, आशा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों को ईद मिलाद-उन-नबी की भी शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें: Social Media Pletforms Ban: बड़ी खबर.. फेसबुक, यूट्यूब समेत 26 ‘सोशल मीडिया’ प्लेटफॉर्म पर बैन, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

पीएम मोदी ने दी ओणम की बधाई

PM Narendra Modi News:  पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार सभी के लिए नई खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और प्रचुर समृद्धि लेकर आए। ओणम केरल की कालातीत विरासत और समृद्ध परंपराओं को दर्शाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह त्योहार एकता, आशा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। यह अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को मजबूत करे और प्रकृति के साथ हमारे संबंध को और गहरा करे।’’ केरल में नयी फसल की खुशी में ओणम उत्सव मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें: Adani Power Stock Split: अडानी की इस दमदार कंपनी के शेयर होंगे अब सस्ते, 5 हिस्सों में बंटेगा स्टॉक, निवेशकों में खुशी की लहर 

पीएम मोदी ने दी ईद की शुभकामनाएं

PM Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शुक्रवार को लोगों को शुभकामनाएं दीं। यह पर्व इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह पवित्र दिन हमारे समाज में शांति और खुशहाली लाए। करुणा, सेवा और न्याय के मूल्य सदैव हमारा मार्गदर्शन करें। ईद मुबारक।’’