PM Modi’s foreign tour cancelled: पीएम मोदी ने रद्द क्या तीन देशों का दौरा.. ऑपरेशन सिन्दूर के बीच प्रधानमंत्री का बड़ा फैसला

इस पूरे हमले में भारतीय सेना में सबसे बड़ी कामयाबी बहावलपुर में मिली है। यहाँ भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य भी इस स्ट्राइक में मारे गए है। ढेर हुए लोगों में आतंकी मसूद अजहर की बहन और बहनोई भी शामिल है।

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 01:36 PM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 02:42 PM IST

PM Narendra Modi's three-nation tour to Europe called off || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • भारत ने PoJK और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर रात 1:30 बजे हमला किया।
  • ऑपरेशन में करीब 100 आतंकी मारे गए, 55 से अधिक घायल, सैन्य ठिकानों को नहीं छुआ।
  • हमले के बाद श्रीनगर, जम्मू, लेह सहित कई शहरों की उड़ानें अस्थायी रूप से प्रभावित।

PM Narendra Modi’s three-nation tour to Europe called off: नई दिल्ली:  22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। करीब 25 मिनट तक चले इस कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तानी सेना या सिविलियन इलाकों को निशाना नहीं बनाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस हमले में करीब 100 आतंकियों के मौत की बात कही जा रही है। भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने इस पूरे ऑपरेशन को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस किया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी, थल सेना लेफ्टिनेंट सोफिया कुरैशी और एयर फ़ोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया गया है कि, किस तरह से आतंकी कैम्प को टारगेट किया गया था।

बहरहाल इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन देशों का प्रवास रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले दिनों में क्रोएशिया, नार्वे और नीदरलैंड के प्रवास पर रवाना होने वाले थे। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने खुद ही दी है।

Read More: Operation Sindoor Drone Videos: भारतीय सेना ने जारी किया हमले का ड्रोन वीडियो.. बताया किस तरह आतंकी कैम्पों को किया गया नेस्तनाबूद, आप भी देखें

सामने आया आतंकी के जनाजे का वीडियो

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बिलाल इलाके का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में स्थानीय लोग मारे गए आतंकी याकूब मुग़ल का कफ़न-दफ़न करते हुए नजर आ रहे है। इस अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के अफसरों के साथ पाकिस्तानी पुलिस कर्मी भी मौजूद दिखाई पड़ रहे है। आतंकी मुगल याकूब POK में बिलाल आतंकी कैम्प का चीफ था।

शख्स ने बताया कैसे हुआ हमला

PM Narendra Modi’s three-nation tour to Europe called off: बहरहाल इन सबके बीच हमले की जद में आये इलाके के लोगों ने इस पूरे हमले की कहानी बयान की है। एक युवक ने बताया है कि करीब रात 12:30 बजे जब वो सो रहे थे, तभी एक ड्रोन आया और सीधे मस्जिद में जा गिरा। इसके बाद एक के बाद एक तीन अलग अलग ड्रोन से निशाना बनाया गया जिससे मस्जिद का एडमिनिस्ट्रेशन एरिया तबाह हो गया। एक शख्स को वहां मौजूद था वह मौके पर ही मारा गया।

Read Also: Operation sindoor Live Updates: आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता ने किया भारतीय सेना को सलाम.. बनाये हुए हैं हालात पर नजर

मसूद अजहर का परिवार ख़त्म

इस पूरे हमले में भारतीय सेना में सबसे बड़ी कामयाबी बहावलपुर में मिली है। यहाँ भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य भी इस स्ट्राइक में मारे गए है। ढेर हुए लोगों में आतंकी मसूद अजहर की बहन और बहनोई भी शामिल है। मसूद अजहर का ठिकाना बहावलपुर में था। यही से वह आतंक की फैक्ट्री चलाता था और भारत के खिलाफ साजिश रचता था।

1. ऑपरेशन सिन्दूर क्या है और यह कब हुआ?

ऑपरेशन सिन्दूर एक सैन्य कार्रवाई है, जो भारत ने 7 मई 2025 की रात 1:30 बजे की, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

2. इस ऑपरेशन में किन स्थानों को निशाना बनाया गया और कितना नुकसान हुआ?

ऑपरेशन में बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। 30 आतंकी मारे गए और 55 से अधिक घायल हुए।

3. ऑपरेशन सिन्दूर का भारत पर क्या प्रभाव पड़ा?

ऑपरेशन के बाद भारत में श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, धर्मशाला व बीकानेर की विमान सेवाएं प्रभावित हुईं।