प्रधानमंत्री वायु प्रदूषण पर मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाकर समाधान निकालें: दीपेंद्र हुड्डा

प्रधानमंत्री वायु प्रदूषण पर मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाकर समाधान निकालें: दीपेंद्र हुड्डा

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 07:19 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 07:19 PM IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या के विरोध में बुधवार को संसद परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाकर इसका समाधान निकालना चाहिए।

हरियाणा के रोहतक से लोकसभा सदस्य हुड्डा मॉस्क लगाकर संसद परिसर पहुंचे और सांकेतिक विरोध दर्ज कराया।

उन्होंने कहा, ‘‘आज हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर की स्थिति सेहत के लिए हानिकारक है। वायु प्रदूषण के कारण विकराल हो चुकी समस्या का केंद्र सरकार तुरंत संज्ञान ले। देश के प्रधानमंत्री, पर्यावरण मंत्री इसकी जिम्मेदारी लें और सभी प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया जाए।’’

भाषा हक हक सुरेश

सुरेश