प्रधानमंत्री ने कतर के अमीर से बात की, भारत-कतर संबंधों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया

प्रधानमंत्री ने कतर के अमीर से बात की, भारत-कतर संबंधों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 12:02 PM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 12:02 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-कतर संबंधों को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”अपने मित्र कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से बात करके खुशी हुई। मैं भारत के प्रति उनकी हार्दिक शुभकामनाओं और सकारात्मक भावनाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ”हमने भारत-कतर संबंधों को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।’

मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनिया के कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र जितेंद्र मनीषा

मनीषा