प्रधानमंत्री को जरूरी खाद्य वस्तुओं पर लगा जीएसटी वापस लेना होगा: राहुल

प्रधानमंत्री को जरूरी खाद्य वस्तुओं पर लगा जीएसटी वापस लेना होगा: राहुल

  •  
  • Publish Date - July 20, 2022 / 05:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई खाद्य वस्तुओं को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाए जाने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री को जनता की बात सुननी होगी और ये जीएसटी वापस लेना होगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महंगाई से जूझती जनता के लिए ‘गब्बर’ की रेसिपी: कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ। ‘मित्रों’ की अनकही बातें तक सुनने वाले प्रधानमंत्री को अब जनता की बात सुननी भी होगी और ये जीएसटी वापस लेना भी होगा।’’

जीएसटी परिषद के फैसले लागू होने के बाद सोमवार से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो गईं। इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही शामिल हैं, जिन पर पांच प्रतिशत जीएसटी देना होगा।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश