PMModi In USA: मिस्र के लिए रवाना पीएम मोदी, यूएस को दिल से दिया धन्यवाद, अमेरिका में बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
PMModi In USA: मिस्र के लिए रवाना पीएम मोदी, यूएस को दिल से दिया धन्यवाद, अमेरिका में बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
PM modi shahdol visit
नई दिल्ली। PM Modi In USA पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे के बाद मिस्र के काहिरा के लिए रवाना हो गए। रवाना होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यूएसए मित्रता को गति देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिला। पीएम मोदी ने मिस्र रवाना होने के बाद ट्टि किया। उन्होंने अपने ट्विट में कहा कि “एक बहुत ही विशेष यूएसए यात्रा का समापन, जहां मुझे भारत-यूएसए मित्रता को गति देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों और बातचीत में भाग लेने का मौका मिला।
PM Modi In USA आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाए है। पीएम मोदी ने अमेरिका में भारत का मान बढ़ाया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कई कार्यक्रमों भी शामिल हुए है। वहीं भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भी मुलाकात किए हैं। जिसके बाद पीएम मोदी अब मिस्र के काहिरा के लिए रवाना हो गए हैं।
#WATCH वाशिंगटन डीसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के समापन के बाद मिस्र के काहिरा के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/drrtn6PY8x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023

Facebook



