कोरापुट सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए पीएमओ ने की मुआवजे की घोषणा

कोरापुट सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए पीएमओ ने की मुआवजे की घोषणा

कोरापुट सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए पीएमओ ने की मुआवजे की घोषणा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: February 1, 2021 12:09 pm IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ओडिशा के कोरापुट में रविवार को सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ओडिशा के कोरापुट में दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।’’

कोरापुट जिले में रविवार को एक पिकअप वैन के पलटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए थे।

 ⁠

घटना कोटपड थाना क्षेत्र के मुर्ताहांडी में उस समय हुई जब करीब 30 लोग पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से एक रिश्तेदार के मातम में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में