PMO Name Change/Image Source: IBC24
PMO Name Change दिल्ली : केंद्र सरकार ने देश के राजभवनों से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है। देश में अब राजभवनों का नाम बदलकर लोकभवन करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही पीएमओ के नाम को भी बदलने की घोषणा की गई है। अब केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ‘सेवातीर्थ’ के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही केंद्रीय सचिवालय के नाम में भी बदलाव कर उसे कर्तव्य भवन से जाना जाएगा।
PMO Name Change बता दें कि इस बदलाव का मुख्य कारण राजभवन को जनता के करीब लाना है। वहीं, केंद्र सरकार ने कहा, राजभवन से कॉलोनियल प्रतिध्वनि जाहिर होती है। सरकार चाहती है कि ये भवन आम जनता के लिए खुला और मानवीय बने। इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल से हुई है, जहां कोलकाता और दार्जिलिंग के राजभवन का नाम लोकभवन में बदल दिया गया।
PMO Name Change इसे सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश और देश के राज्यपाल सम्मेलन की सिफ़ारिशों के आधार पर पूरे देश में लागू किया गया है। दूसरे राज्यों में भी राजभवन का नाम अब लोकभवन हो जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 25 नवंबर 2025 को इस आशय का निर्देश जारी किया था।