पुलिस ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस के प्रबंधक को पाकिस्तान के लिये जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया

पुलिस ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस के प्रबंधक को पाकिस्तान के लिये जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 06:07 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 06:07 PM IST

जयपुर, 13 अगस्त (भाषा) राजस्थान पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में हिरासत में लिए गए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के जैसलमेर स्थित गेस्ट हाउस के प्रबंधक को पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी महेंद्र प्रसाद को जयपुर की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी आरोपी, जैसलमेर के चांदन इलाके में स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस में प्रबंधक के पद पर तैनात था और चार अगस्त को खुफिया जानकारी मिलने के बाद उसे हिरासत में लिया गया था। जयपुर में विभिन्न एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच अधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ मिसाइल परीक्षण और वैज्ञानिकों की आवाजाही से जुड़ी जानकारी साझा की थी।

आरोपी के पास मिसाइल परीक्षणों सहित विभिन्न तकनीकी कार्यों के लिए भारतीय वैज्ञानिकों और डीआरडीओ अधिकारियों के फायरिंग रेंज में आने-जाने की जानकारी थी।

उन्होंने बताया, ‘कौन से वैज्ञानिक आ रहे थे और वे किस तरह का काम कर रहे थे, इसकी जानकारी महेंद्र एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ साझा कर रहा था।’

अधिकारी ने बताया कि प्रसाद पर नजर रखी गई और पर्याप्त सबूत जुटाए गए तथा इसके बाद, उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मीणा ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान पता चला कि महेंद्र लंबे समय से सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में था। वह मिसाइल परीक्षणों और डीआरडीओ की गतिविधियों की जानकारी उन्हें दे रहा था।’

भाषा कुंज नोमान

नोमान