Today News and LIVE Update 03 March 2025 | Source : IBC24 X Handle
धमतरी-
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
करीब आधे घंटे तक हुई गोलीबारी
DRG की टीम ने नक्सलियों के कैंप को किया ध्वस्त
मादागिरी के जंगल में हुई मुठभेड़
खल्लारी थाना क्षेत्र की घटना
धमतरी SP ने की पुष्टि
छिंदवाड़ा-
कांग्रेस के सौसर विधायक विजय चौरे के बिगड़े बोल
कहा- कलेक्टर, एसपी सुन ले
अगर कमलनाथ पर उंगली उठेगी तो
सबसे पहले छिंदवाड़ा में लाखों लाशें बिछ जाएगी
मैं तो हर जगह यही कहता हूं
"सौसर में नाना भाऊ, छिंदवाड़ा में बंटी साहू दोनों मिलकर रेत खाऊ"
आक्रोश रैली में शामिल होने पहुंचे थे सौसर विधायक विजय
दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आप नेता आतिशी ने कहा, "सदन टैक्स के पैसे से चलता है। सदन चलाने के लिए हर दिन लाखों रुपये खर्च होते हैं...वे (भाजपा) केवल आप और अरविंद केजरीवाल को गाली देना चाहते हैं और कुछ नहीं...मैं भाजपा को बताना चाहती हूं कि दिल्ली की जनता ने आपको गाली देने के लिए नहीं बल्कि काम करने के लिए चुना है...जैसे ही हमने सदन में 2500 रुपये का मुद्दा उठाया, स्पीकर, भाजपा विधायक तुरंत भड़क गए, हमारे माइक बंद कर दिए और हमें बाहर निकाल दिया गया..."
#WATCH Delhi: LoP in Delhi Assembly and AAP leader Atishi says, "The House runs on tax money. Lakhs of rupees are spent every day to run the House... They (BJP) only want to abuse AAP and Arvind Kejriwal and nothing else... I want to tell the BJP that the people of Delhi have… pic.twitter.com/AelNrbCox3
— ANI (@ANI) March 3, 2025
सतना-
युवक ने थाना परिसर में की सुसाइड की कोशिश
खुद पर पेट्रोल डाल आत्महत्या का किया प्रयास
थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर लगाया आरोप
गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप
सभापुर थाना का मामला
कोरबा
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
कबाड़ी वाला निकला चोरी का मास्टरमाइंड
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
9 लाख के जेवरात समेत नगदी बरामद
दिन में करते थे रेकी रात में चोरी
26 फरवरी की रात हुई थी वारदात
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिसदी का मामला
बलौदाबाजार: शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश
लाखों की चोरी का मास्टरमाइंड गोवा से गिरफ्तार
चोरी के सामान को खपाने वाले 3 आरोपी भी गिफ्तार
आरोपियों ने 13 घरों में की थी चोरी
सोने-चांदी के जेवर, 3 बाइक, 53 हजार नकदी जब्त
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर ब्रेकिंग
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बजट पर बयान
आज तक पौने दो घंटे का बजट भाषण छत्तीसगढ़ के इतिहास में नहीं हुआ ,
आधे समय वित्त मंत्री बजट भाषण में कविता का पाठ कर रहे थे ,
और वह भी दूसरे की रचनाओं का पाठ खुद की कोई रचना नहीं थी ,
उन्होंने कहा कि पहले ज्ञान पर बजट लाए जिसका फुल फॉर्म आज तक छत्तीसगढ़ की जनता नहीं जान सकी ,
और अब गति की भी दुर्गति करेंगे ,
भोपाल: परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को प्रवर्तन निदेशालय ने वीडियो कॉ्फ्रेंसिंग से भोपाल की कोर्ट में किया पेश..
कोर्ट ने उसे फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा...
ईडी ने सौरभ को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश किया था, तब भी 3 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए थे.
जबलपुर- रेरा से जुड़े 2 मामलों में बिल्डर पर कार्यवाई ना करने पर सख़्ती
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह HC में तलब
HC ने कलेक्टर के खिलाफ जारी किया जमानती वारेंट
आगामी 12 मार्च को HC में पेश होने के आदेश
HC के आदेश का पालन ना करने पर तलब किए गए कलेक्टर
HC ने भोपाल कलेक्टर को बिल्डर हिमांशु इंफ्रास्ट्रक्चर से वसूली कर आवेदकों का पैसा दिलाने के दिए थे आदेश।
भोपाल अपडेट
सीएम डॉ मोहन यादव का बयान...
भोपाल में आज खेल मंत्रालय के द्वारा रोईंग का शुभारम्भ हुआ है ...
23 राज्यों की 27 टीमों 450 खिलाड़ी खेल रहे है ...
खिलाडी इसी तरह प्रदर्शन करे ...
मेरी शुभकामनायें खिलाड़ियों के साथ हैं ...
विधानसभा के छोटे सत्र पर कांग्रेस को सीएम का जवाब
कांग्रेस अपनी तैयारी करे....
9 दिन भी बहुत होते है ...
उनकी इतनी भी तैयारी नहीं है....
प्रहलाद पटेल के बयान पर कुछ नहीं बोले सीएम
सवाल सुन बिना जवाब दिए निकले सीएम डॉ मोहन यादव....
बाइट : सीएम डॉ मोहन यादव
जबलपुर- रेरा से जुड़े 2 मामलों में बिल्डर पर कार्यवाई ना करने पर सख़्ती
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह HC में तलब
HC ने कलेक्टर के खिलाफ जारी किया जमानती वारेंट
आगामी 12 मार्च को HC में पेश होने के आदेश
HC के आदेश का पालन ना करने पर तलब किए गए कलेक्टर
HC ने भोपाल कलेक्टर को बिल्डर हिमांशु इंफ्रास्ट्रक्चर से वसूली कर आवेदकों का पैसा दिलाने के दिए थे आदेश।
जयपुर, राजस्थान | बाबा अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा कहते हैं, "अभी मेरे पास इस बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है। आज मेरा जन्मदिन है और मैं आज खुश रहना चाहता हूं।" शिप्रापथ थाने के एसएचओ राजेंद्र गोदारा ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि वह (बाबा अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा) एक होटल में ठहरे हुए हैं और आत्महत्या कर सकते हैं। जब हम वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि मैं गांजा पीता हूं, मेरे पास अभी भी गांजा है और हो सकता है कि बेहोशी की हालत में मैंने कुछ कहा हो। एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा रखना अपराध है। इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया... मात्रा कम होने के कारण हमने उनसे पूछताछ की और फिर जमानत पर रिहा कर दिया। उनके अनुयायियों ने पुलिस को बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पेजों पर कुछ पोस्ट किया है... अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जाएगा।"
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Baba Abhay Singh aka IIT Baba, says, "I have nothing to say about it as of now. It's my birthday, and I want to be happy today." https://t.co/dAHkw551ZP pic.twitter.com/HDYp8CT3tk
— ANI (@ANI) March 3, 2025
बिलासपुर
5वीं और 8वीं बोर्ड की होने वाली परीक्षा को लेकर HC का आदेश
HC से प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन को दी बड़ी राहत
5वीं और 8वीं की केंद्रीय कृत परीक्षाओं से निजी स्कूलों को किया बाहर
निजी स्कूलों में 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं नहीं लेगी राज्य सरकार
सिर्फ इस सत्र के लिए दी गई है राहत
सरकारी स्कूलों के छात्रों को देना होगा परीक्षा
अभिभावक संघ और निजी स्कूलों की याचिका पर हुई सुनवाई
जस्टिस बीडी गुरु के सिंगल बेंच का निर्णय
मुंबई: समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आज़मी के औरंगज़ेब वाले कथित बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "उनका बयान ग़लत है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. औरंगज़ेब ने छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिनों तक प्रताड़ित किया, ऐसे व्यक्ति को अच्छा कहना सबसे बड़ा पाप है, इसलिए अबू आज़मी को माफ़ी मांगनी चाहिए. हमारे सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए."
#WATCH | Mumbai: On Samajwadi Party leader and Maharashtra MLA Abu Azmi's reported remarks about Aurangzeb, Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde says, "His statement is wrong and should be condemned. Aurangzeb tortured Chhatrapati Sambhaji Maharaj for 40 days; calling such a… pic.twitter.com/e5tXNg7T5J
— ANI (@ANI) March 3, 2025
बजट पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा
छत्तीसगढ़ का प्रगति के लिए बजट है
गांव, गरीब और किसानों का बजट है
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा
कांग्रेस हार रही है इसलिए निराशा दिख रही है
बजट पर कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा
पिछली बार ज्ञान और इस बार गति का बजट है
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए पिटारा खोल दिए हैं
इस बजट से खेती किसानी को बढ़ावा मिलेगा
बजट पर भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा
छत्तीसगढ़ के लिए अद्भुत और विकासशील बजट है
बजट में सभी क्षेत्रों के लिए विकास का समावेश है
बस्तर और सरगुजा के विकास पर भी ध्यान दिया गया है
5 साल में कांग्रेस सरकार ने कोई अच्छा बजट पेश नहीं की
5 साल में कांग्रेस सरकार ने खूब भ्रष्टाचार की
आज डबल इंजन का लाभ छत्तीसगढ़ को मिल रहा है
बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान
ओपी चौधरी ने कहा -
राज्य की आर्थिक विकास की गति बढ़ेगी
उससे टैक्स कलेक्शन बढ़ेगा
तभी विकास का पहिया चलेगा
इसके माध्यम से 2047 के विजन डॉक्यूमेंट भी प्रस्तुत किया है
1.65 लाख करोड़ का बजट है इस साल का
18 प्रतिशत बढ़ेगा पूंजीगत व्यय
वित्तीय घाटा बजट का 2.97 प्रतिशत ही
उद्योग विभाग को 119 फ़ीसदी ज्यादा बजट मिला,
6 नई योजना मुख्यमंत्री के नाम से शुरू होगी
इसके अलावा 6 नई पहल शुरू करने की भी घोषणा
छग का जीडीपी ग्रोथ राष्ट्रीय रेट से 1 फ़ीसदी ज्यादा,
E वे बिल के लिए अब 1 लाख तक का सामान के लागू होगा
चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग पर रियायती दर पर जमीन दी जाएगी
पंजीयन में स्टांप ड्यूटी पर 12 फ़ीसदी सेस लगता था
इसे खत्म कर दिया गया है
बजट को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा की
आज के बजट में ज्ञान के लिए गति दिया गया है,
सुशासन स्थापित करने के लिए अलग से विभाग बना है
इस वर्ष को विश्वास और अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाएंगे
पहली बार सड़क निर्माण के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान
ये भी देश में पहली बार, अपने हाथ से बजट लिखा
शानदार बजट बनाने और प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री को धन्यवाद
बजट पर सीएम साय ने कहा की
छग के लिए ऐतिहासिक दिन है,
तीन करोड़ जनता का अभिनंदन करता हूं
छग के सुनहरे भविष्य का बजट है
पिछले बजट की थीम ज्ञान थी
एक साल ज्ञान के विकास के लिए ईमानदारी से काम किया
परिणाम अच्छे आए,
जो चुनाव हुए उसमे हमे सभी लोगो के भरपूर आशीर्वाद मिला
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
वित्त मंत्री ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है
प्रदेश के स्कूलों और महाविद्यालयों में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
भूमि कृषि मजदूर कल्याण योजना के माध्यम से 5 लाख 65 हजार भूमिहीन मजदूरों को सालाना 10 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
योजना के लिए 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।
कृषि पंपों के निशुल्क विद्युत प्राय योजना के लिए 3 हजार 500 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 75,00 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।
दलहन और तिलहन के फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने का निर्णय लिया गया है।
इसके लिए प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के साथ क्लब किया गया है।
दलहन और तिलहन की फसलों की के लिए 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
10 साल से पुराने कर मामले, जिसमे 25 हजार से कम की वसूली, मामले खत्म होंगे
62 हजार से अधिक प्रकरण खत्म होंगे
40 हजार कारोबारी को फायदा मिलेगा
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
फसल बीमा योजना के लिए 750 करोड़ का प्रावधान
आर्गेनिक खेती के लिए 20 करोड़ का प्रावधान
गन्ना किसानों के बोनस के लिए 60 करोड़
बागवानी मिशन के लिए 150 करोड़
तीन जिलों में हेचरी निर्माण,
मत्सय उत्पादन को बढ़ाया देने 12 करोड़,
बस्तर संभाग में 200 झींगा पालन केंद्र की होगी स्थापना
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
26341 करोड़ पूंजीगत के लिए
पिछले साल से 18 प्रतिशत से ज्यादा
सीएसएफ फंड में 8000करोड़ से ज्यादा राशि
छग में पेंशन फंड बनेगा, 456 करोड़ का बजट दिया
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया हैं
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता डीए बढ़ाकर 53% कर दिया जाएगा।
मार्च माह का वेतन जो अप्रैल में देना होगा। बढ़ हुए महंगाई भत्ते के साथ दिया जाएगा।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
राजस्व विभाग के न्यायालय की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी
पटवारी के संसाधन भत्ते हेतु बजट प्रावधान है
अचल संपत्ति के रजिस्ट्री में स्टांप ड्यूटी पर 12 परसेंट का अतिरिक्त सेस खत्म होगा
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
PM श्री स्कूल योजना के लिए 277 करोड़ का प्रावधान रखा गया
संचालक लोक शिक्षण के नवीन भवन के निर्माण के लिए 10 करोड़
राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन के लिए 10 करोड़ का प्रावधान रखा गया
रामकृष्ण आश्रम मार्ग के लिए 10 करोड़ का प्रावधान रखा गया
विभिन्न शालाओं के निर्माण के लिए 30 करोड़ का प्रावधान रखा गया
सरगुजा बस्तर बलरामपुर रायगढ़ एवं जयपुर में साइंस पार्क की स्थापना के लिए 7 करोड़ 50 लाख
सरगुजा में मोबाइल साइंस लैब की स्थापना के लिए 3 करोड़ 50 लाख
जयपुर:Today News and LIVE Update 03 March 2025: महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। इसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस ने रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंचकर आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया। अभय सिंह के पास से पुलिस ने गांजा भी बरामद किया है। उनके खिलाफ NDPS एक्ट में कार्रवाई हो सकती है। जयपुर पुलिस ने अभय सिंह से पूछताछ की है।
शिप्रापथ थाने के एसएचओ राजेंद्र गोदारा ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि वह (बाबा अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा) एक होटल में ठहरे हुए हैं और आत्महत्या कर सकते हैं। जब हम वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि मैं गांजा पीता हूं, मेरे पास अभी भी गांजा है और हो सकता है कि बेहोशी की हालत में मैंने कुछ कहा हो। एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा रखना अपराध है। इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया… मात्रा कम होने के कारण हमने उनसे पूछताछ की और फिर जमानत पर रिहा कर दिया। उनके अनुयायियों ने पुलिस को बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पेजों पर कुछ पोस्ट किया है… अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जाएगा।”
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Baba Abhay Singh aka IIT Baba, says, “I have nothing to say about it as of now. It’s my birthday, and I want to be happy today.” https://t.co/dAHkw551ZP pic.twitter.com/HDYp8CT3tk
— ANI (@ANI) March 3, 2025
Today News and LIVE Update 03 March 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। छत्तीसगढ़ की साय सरकार का आज दूसरा बजट विधानसभा में पेश हुआ। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यह बजट पेश किया। सबसे खास बात यह है कि इस बार के बजट को वित्त मंत्री ने खुद अपने हाथों से लिखा है। विधानसभा पहुंचने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी डॉ. अदिति चौधरी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान ओपी चौधरी को लाल ब्रीफकेस के साथ देखा गया। पिछली बार वे काले रंग की ब्रीफकेस के विधानसभा पहुंचे थे। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवंबर साल 2000 को जब हुआ जो प्रदेश का बजट सिर्फ 5700 करोड़ रुपए का था, जबकि आखिर यानी फाइनेंस ईयर 2024–25 का मेन बजट 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ रुपए है। इस लिहाज से पिछले 24 साल में राज्य के बजट में लगभग 25 गुना का इजाफा हुआ है। वहीं फाइनेंस ईयर 2025–26 की बात करें तो इस बार का मेन बजट आखिरी फाइनेंस ईयर की तुलना में 6 से 7 प्रतिशत ज्यादा हो सकता है। इस लिहाज से इस बार मेन बजट 1 लाख 62 हजार 870 रुपए होना अनुमानित है।
धमतरी-
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
करीब आधे घंटे तक हुई गोलीबारी
DRG की टीम ने नक्सलियों के कैंप को किया ध्वस्त
मादागिरी के जंगल में हुई मुठभेड़
खल्लारी थाना क्षेत्र की घटना
धमतरी SP ने की पुष्टि
छिंदवाड़ा-
कांग्रेस के सौसर विधायक विजय चौरे के बिगड़े बोल
कहा- कलेक्टर, एसपी सुन ले
अगर कमलनाथ पर उंगली उठेगी तो
सबसे पहले छिंदवाड़ा में लाखों लाशें बिछ जाएगी
मैं तो हर जगह यही कहता हूं
"सौसर में नाना भाऊ, छिंदवाड़ा में बंटी साहू दोनों मिलकर रेत खाऊ"
आक्रोश रैली में शामिल होने पहुंचे थे सौसर विधायक विजय
दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आप नेता आतिशी ने कहा, "सदन टैक्स के पैसे से चलता है। सदन चलाने के लिए हर दिन लाखों रुपये खर्च होते हैं...वे (भाजपा) केवल आप और अरविंद केजरीवाल को गाली देना चाहते हैं और कुछ नहीं...मैं भाजपा को बताना चाहती हूं कि दिल्ली की जनता ने आपको गाली देने के लिए नहीं बल्कि काम करने के लिए चुना है...जैसे ही हमने सदन में 2500 रुपये का मुद्दा उठाया, स्पीकर, भाजपा विधायक तुरंत भड़क गए, हमारे माइक बंद कर दिए और हमें बाहर निकाल दिया गया..."
#WATCH Delhi: LoP in Delhi Assembly and AAP leader Atishi says, "The House runs on tax money. Lakhs of rupees are spent every day to run the House... They (BJP) only want to abuse AAP and Arvind Kejriwal and nothing else... I want to tell the BJP that the people of Delhi have… pic.twitter.com/AelNrbCox3
— ANI (@ANI) March 3, 2025
सतना-
युवक ने थाना परिसर में की सुसाइड की कोशिश
खुद पर पेट्रोल डाल आत्महत्या का किया प्रयास
थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर लगाया आरोप
गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप
सभापुर थाना का मामला
कोरबा
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
कबाड़ी वाला निकला चोरी का मास्टरमाइंड
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
9 लाख के जेवरात समेत नगदी बरामद
दिन में करते थे रेकी रात में चोरी
26 फरवरी की रात हुई थी वारदात
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिसदी का मामला
बलौदाबाजार: शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश
लाखों की चोरी का मास्टरमाइंड गोवा से गिरफ्तार
चोरी के सामान को खपाने वाले 3 आरोपी भी गिफ्तार
आरोपियों ने 13 घरों में की थी चोरी
सोने-चांदी के जेवर, 3 बाइक, 53 हजार नकदी जब्त
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर ब्रेकिंग
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बजट पर बयान
आज तक पौने दो घंटे का बजट भाषण छत्तीसगढ़ के इतिहास में नहीं हुआ ,
आधे समय वित्त मंत्री बजट भाषण में कविता का पाठ कर रहे थे ,
और वह भी दूसरे की रचनाओं का पाठ खुद की कोई रचना नहीं थी ,
उन्होंने कहा कि पहले ज्ञान पर बजट लाए जिसका फुल फॉर्म आज तक छत्तीसगढ़ की जनता नहीं जान सकी ,
और अब गति की भी दुर्गति करेंगे ,
भोपाल: परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को प्रवर्तन निदेशालय ने वीडियो कॉ्फ्रेंसिंग से भोपाल की कोर्ट में किया पेश..
कोर्ट ने उसे फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा...
ईडी ने सौरभ को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश किया था, तब भी 3 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए थे.
जबलपुर- रेरा से जुड़े 2 मामलों में बिल्डर पर कार्यवाई ना करने पर सख़्ती
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह HC में तलब
HC ने कलेक्टर के खिलाफ जारी किया जमानती वारेंट
आगामी 12 मार्च को HC में पेश होने के आदेश
HC के आदेश का पालन ना करने पर तलब किए गए कलेक्टर
HC ने भोपाल कलेक्टर को बिल्डर हिमांशु इंफ्रास्ट्रक्चर से वसूली कर आवेदकों का पैसा दिलाने के दिए थे आदेश।
भोपाल अपडेट
सीएम डॉ मोहन यादव का बयान...
भोपाल में आज खेल मंत्रालय के द्वारा रोईंग का शुभारम्भ हुआ है ...
23 राज्यों की 27 टीमों 450 खिलाड़ी खेल रहे है ...
खिलाडी इसी तरह प्रदर्शन करे ...
मेरी शुभकामनायें खिलाड़ियों के साथ हैं ...
विधानसभा के छोटे सत्र पर कांग्रेस को सीएम का जवाब
कांग्रेस अपनी तैयारी करे....
9 दिन भी बहुत होते है ...
उनकी इतनी भी तैयारी नहीं है....
प्रहलाद पटेल के बयान पर कुछ नहीं बोले सीएम
सवाल सुन बिना जवाब दिए निकले सीएम डॉ मोहन यादव....
बाइट : सीएम डॉ मोहन यादव
जबलपुर- रेरा से जुड़े 2 मामलों में बिल्डर पर कार्यवाई ना करने पर सख़्ती
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह HC में तलब
HC ने कलेक्टर के खिलाफ जारी किया जमानती वारेंट
आगामी 12 मार्च को HC में पेश होने के आदेश
HC के आदेश का पालन ना करने पर तलब किए गए कलेक्टर
HC ने भोपाल कलेक्टर को बिल्डर हिमांशु इंफ्रास्ट्रक्चर से वसूली कर आवेदकों का पैसा दिलाने के दिए थे आदेश।
जयपुर, राजस्थान | बाबा अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा कहते हैं, "अभी मेरे पास इस बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है। आज मेरा जन्मदिन है और मैं आज खुश रहना चाहता हूं।" शिप्रापथ थाने के एसएचओ राजेंद्र गोदारा ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि वह (बाबा अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा) एक होटल में ठहरे हुए हैं और आत्महत्या कर सकते हैं। जब हम वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि मैं गांजा पीता हूं, मेरे पास अभी भी गांजा है और हो सकता है कि बेहोशी की हालत में मैंने कुछ कहा हो। एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा रखना अपराध है। इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया... मात्रा कम होने के कारण हमने उनसे पूछताछ की और फिर जमानत पर रिहा कर दिया। उनके अनुयायियों ने पुलिस को बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पेजों पर कुछ पोस्ट किया है... अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जाएगा।"
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Baba Abhay Singh aka IIT Baba, says, "I have nothing to say about it as of now. It's my birthday, and I want to be happy today." https://t.co/dAHkw551ZP pic.twitter.com/HDYp8CT3tk
— ANI (@ANI) March 3, 2025
बिलासपुर
5वीं और 8वीं बोर्ड की होने वाली परीक्षा को लेकर HC का आदेश
HC से प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन को दी बड़ी राहत
5वीं और 8वीं की केंद्रीय कृत परीक्षाओं से निजी स्कूलों को किया बाहर
निजी स्कूलों में 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं नहीं लेगी राज्य सरकार
सिर्फ इस सत्र के लिए दी गई है राहत
सरकारी स्कूलों के छात्रों को देना होगा परीक्षा
अभिभावक संघ और निजी स्कूलों की याचिका पर हुई सुनवाई
जस्टिस बीडी गुरु के सिंगल बेंच का निर्णय
मुंबई: समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आज़मी के औरंगज़ेब वाले कथित बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "उनका बयान ग़लत है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. औरंगज़ेब ने छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिनों तक प्रताड़ित किया, ऐसे व्यक्ति को अच्छा कहना सबसे बड़ा पाप है, इसलिए अबू आज़मी को माफ़ी मांगनी चाहिए. हमारे सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए."
#WATCH | Mumbai: On Samajwadi Party leader and Maharashtra MLA Abu Azmi's reported remarks about Aurangzeb, Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde says, "His statement is wrong and should be condemned. Aurangzeb tortured Chhatrapati Sambhaji Maharaj for 40 days; calling such a… pic.twitter.com/e5tXNg7T5J
— ANI (@ANI) March 3, 2025
बजट पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा
छत्तीसगढ़ का प्रगति के लिए बजट है
गांव, गरीब और किसानों का बजट है
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा
कांग्रेस हार रही है इसलिए निराशा दिख रही है
बजट पर कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा
पिछली बार ज्ञान और इस बार गति का बजट है
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए पिटारा खोल दिए हैं
इस बजट से खेती किसानी को बढ़ावा मिलेगा
बजट पर भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा
छत्तीसगढ़ के लिए अद्भुत और विकासशील बजट है
बजट में सभी क्षेत्रों के लिए विकास का समावेश है
बस्तर और सरगुजा के विकास पर भी ध्यान दिया गया है
5 साल में कांग्रेस सरकार ने कोई अच्छा बजट पेश नहीं की
5 साल में कांग्रेस सरकार ने खूब भ्रष्टाचार की
आज डबल इंजन का लाभ छत्तीसगढ़ को मिल रहा है
बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान
ओपी चौधरी ने कहा -
राज्य की आर्थिक विकास की गति बढ़ेगी
उससे टैक्स कलेक्शन बढ़ेगा
तभी विकास का पहिया चलेगा
इसके माध्यम से 2047 के विजन डॉक्यूमेंट भी प्रस्तुत किया है
1.65 लाख करोड़ का बजट है इस साल का
18 प्रतिशत बढ़ेगा पूंजीगत व्यय
वित्तीय घाटा बजट का 2.97 प्रतिशत ही
उद्योग विभाग को 119 फ़ीसदी ज्यादा बजट मिला,
6 नई योजना मुख्यमंत्री के नाम से शुरू होगी
इसके अलावा 6 नई पहल शुरू करने की भी घोषणा
छग का जीडीपी ग्रोथ राष्ट्रीय रेट से 1 फ़ीसदी ज्यादा,
E वे बिल के लिए अब 1 लाख तक का सामान के लागू होगा
चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग पर रियायती दर पर जमीन दी जाएगी
पंजीयन में स्टांप ड्यूटी पर 12 फ़ीसदी सेस लगता था
इसे खत्म कर दिया गया है
बजट को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा की
आज के बजट में ज्ञान के लिए गति दिया गया है,
सुशासन स्थापित करने के लिए अलग से विभाग बना है
इस वर्ष को विश्वास और अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाएंगे
पहली बार सड़क निर्माण के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान
ये भी देश में पहली बार, अपने हाथ से बजट लिखा
शानदार बजट बनाने और प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री को धन्यवाद
बजट पर सीएम साय ने कहा की
छग के लिए ऐतिहासिक दिन है,
तीन करोड़ जनता का अभिनंदन करता हूं
छग के सुनहरे भविष्य का बजट है
पिछले बजट की थीम ज्ञान थी
एक साल ज्ञान के विकास के लिए ईमानदारी से काम किया
परिणाम अच्छे आए,
जो चुनाव हुए उसमे हमे सभी लोगो के भरपूर आशीर्वाद मिला
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
वित्त मंत्री ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है
प्रदेश के स्कूलों और महाविद्यालयों में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
भूमि कृषि मजदूर कल्याण योजना के माध्यम से 5 लाख 65 हजार भूमिहीन मजदूरों को सालाना 10 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
योजना के लिए 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।
कृषि पंपों के निशुल्क विद्युत प्राय योजना के लिए 3 हजार 500 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 75,00 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।
दलहन और तिलहन के फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने का निर्णय लिया गया है।
इसके लिए प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के साथ क्लब किया गया है।
दलहन और तिलहन की फसलों की के लिए 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
10 साल से पुराने कर मामले, जिसमे 25 हजार से कम की वसूली, मामले खत्म होंगे
62 हजार से अधिक प्रकरण खत्म होंगे
40 हजार कारोबारी को फायदा मिलेगा
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
फसल बीमा योजना के लिए 750 करोड़ का प्रावधान
आर्गेनिक खेती के लिए 20 करोड़ का प्रावधान
गन्ना किसानों के बोनस के लिए 60 करोड़
बागवानी मिशन के लिए 150 करोड़
तीन जिलों में हेचरी निर्माण,
मत्सय उत्पादन को बढ़ाया देने 12 करोड़,
बस्तर संभाग में 200 झींगा पालन केंद्र की होगी स्थापना
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
26341 करोड़ पूंजीगत के लिए
पिछले साल से 18 प्रतिशत से ज्यादा
सीएसएफ फंड में 8000करोड़ से ज्यादा राशि
छग में पेंशन फंड बनेगा, 456 करोड़ का बजट दिया
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया हैं
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता डीए बढ़ाकर 53% कर दिया जाएगा।
मार्च माह का वेतन जो अप्रैल में देना होगा। बढ़ हुए महंगाई भत्ते के साथ दिया जाएगा।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
राजस्व विभाग के न्यायालय की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी
पटवारी के संसाधन भत्ते हेतु बजट प्रावधान है
अचल संपत्ति के रजिस्ट्री में स्टांप ड्यूटी पर 12 परसेंट का अतिरिक्त सेस खत्म होगा
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की
PM श्री स्कूल योजना के लिए 277 करोड़ का प्रावधान रखा गया
संचालक लोक शिक्षण के नवीन भवन के निर्माण के लिए 10 करोड़
राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन के लिए 10 करोड़ का प्रावधान रखा गया
रामकृष्ण आश्रम मार्ग के लिए 10 करोड़ का प्रावधान रखा गया
विभिन्न शालाओं के निर्माण के लिए 30 करोड़ का प्रावधान रखा गया
सरगुजा बस्तर बलरामपुर रायगढ़ एवं जयपुर में साइंस पार्क की स्थापना के लिए 7 करोड़ 50 लाख
सरगुजा में मोबाइल साइंस लैब की स्थापना के लिए 3 करोड़ 50 लाख