Assam Crime News: पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
Assam Crime News: असम में दो अलग-अलग अभियानों में तीन संधिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
Assam Crime News/ Image Credit: @himantabiswa X Handle
- तीन संधिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
- पुलिस ने एक आरोपी के पास से 6 करोड़ की नशीली दवाइयां जब्त की है।
- मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस अभियान की जानकारी दी है।
गुवाहाटी/मोरीगांव: Assam Crime News: असम में दो अलग-अलग अभियानों में तीन संधिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर, उनके पास से प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। यह अभियान श्रीभूमि और मोरीगांव जिलों में चलाया गया।
सीएम शर्मा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Assam Crime News: मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘एक सूत्र से प्राप्त जानकारी के आधार पर श्रीभूमि पुलिस द्वारा चलाए गए मादक पदार्थ विरोधी अभियान में एक व्यक्ति के पास से छह करोड़ रुपये मूल्य की 30 हजार ‘याबा’ गोलियां बरामद की गई हैं।’’ उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
In a source backed anti-narcotics operation carried out by @sribhumipolice, 30,000 YABA tablets worth ₹6cr were recovered from an individual.
The accused has been arrested and investigations are on to trace linkages.
Good job @assampolice #AssamAgainstDrugs pic.twitter.com/fCqX8wpS1L
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 18, 2025
पुलिस ने जब्त की हेरोइन
Assam Crime News: ‘याबा गोलियां’ भारत में अवैध हैं क्योंकि इनमें ‘मेथैम्फेटामाइन’ नाम का एक शक्तिशाली उत्तेजक पदार्थ होता है। पुलिस ने बताया कि मोरीगांव के जगीरोड इलाके में एक अन्य अभियान में लगभग 59 ग्राम ‘हेरोइन’ बरामद की गई और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि ‘हेरोइन’ को साबुन के पांच डिब्बों में रख कर एक कार के दरवाज़े के भीतर छिपाया गया था।

Facebook



