Fake Call Center Busted : पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशी नागरिकों को ठगने वाले 36 लोगों को किया गिरफ्तार

Fake Call Center Busted : हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने विदेशी नागरिकों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और इस सिलसिले

  •  
  • Publish Date - December 23, 2023 / 11:50 PM IST,
    Updated On - December 23, 2023 / 11:52 PM IST

फरीदाबाद : Fake Call Center Busted : हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने विदेशी नागरिकों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और इस सिलसिले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कथित रूप से अपने को अमेरिकी बैंक के कर्मचारी बतलाकर बैंक की ओर से सुविधा प्रदान करने के नाम पर विदेशियों को ठगा।

यह भी पढ़ें : मात्र 84 सेकंड है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त, जानें किस विद्वान ने निकाली 22 जनवरी 2024 की तारीख 

Fake Call Center Busted :  पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अपराध शाखा की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि सैक्टर 31 के वीर प्लाजा स्प्रिंग फिल्ड कॉलोनी मार्केट में द्वितीय फ्लोर पर अवैध तरीके से कॉल सेंटर चल रहा है जिसमें विदेशों में कॉल के माध्यम से आरोपी अपने आपको एक अमेरिकी बैंक के कर्मचारी बतलाकर उनको बैक की ओर से सुविधा प्रदान करने के नाम पर धोखाधड़ी करके लोगों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं। पुलिस के अनुसार इस सिलसिले में सात महिलाओं समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी दिल्ली,मणिपुर, फरीदाबाद के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 31 में योजना के तहत जालसाजी, धोखाधड़ी, और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp