रोक के बावजूद ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े किसानों से पुलिस की झड़प

रोक के बावजूद ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े किसानों से पुलिस की झड़प

  •  
  • Publish Date - January 26, 2021 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

फरीदाबाद, 26 जनवरी (भाषा) पलवल-फरीदाबाद बॉर्डर पर पलवल की तरफ से आई किसानों की ट्रैक्टर रैली को मंगलवार को यहां पुलिस ने रोका तो आक्रोशित किसान बैरीकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई।

पलवल के पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि कल हुई मीटिंग में किसानों को इजाजत नहीं दी गई थी जबकि किसान जाने के लिए अड़े हुए थे, इसलिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा ।

पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के लिये लाठीचार्ज किया गया जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है।

भाषा सं. प्रशांत

प्रशांत