Police confiscated brown sugar worth Rs 82 crore, objectionable material

पुलिस ने जब्त की 82 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर, छापेमारी में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद

Police confiscated brown sugar worth Rs 82 crore : देश में हर तरफ नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच मणिपुर में सुरक्षा बलों

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : August 8, 2022/4:44 am IST

मणिपुर : Police confiscated brown sugar worth Rs 82 crore : देश में हर तरफ नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच मणिपुर में सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस नशीले पदार्थ की कीमत करीब 82 करोड़ रुपए आंकी गई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : पड़ोसी के इस अनोखे शौक से पड़ोसन हुई परेशान, थाने में लगाई गुहार, पुलिस का फरमान – हाजिर हो जुम्मन मियां! 

संयुक्त टीम ने महिला के घर मारा छापा

Police confiscated brown sugar worth Rs 82 crore : इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी), नारकोटिक्स एंड अफेयर्स ऑफ बॉर्डर (एनएबी) और लिलोंग पुलिस टीम, कमांडेंट 8 आईआरबी संयुक्त टीम ने खुफिया जानकारी के आधार रात में इमेम बीबी नामक एक महिला के घर पर छापा मारा। इस दौरान युमखैबम मुस्तफा नाम का तस्कर कथित ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया। इसके पास से कुल 54.68 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई।

यह भी पढ़े : मामूली विवाद के बाद पैंट्री कर्मचारियों ने युवक को चलती ट्रेन से फेंका, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल 

अवैध गतिविधियों के दौरान इस्तेमाल किए गए सामान जब्त

Police confiscated brown sugar worth Rs 82 crore :  छापा मारने वाली टीम ने बताया कि टीम ने नशीली दवाओं के अलावा, अवैध गतिविधियों के दौरान इस्तेमाल किए गए कई अन्य सामान जैसे रसायन, बर्तन, गैस बर्नर, सिलेंडर, मोबाइल फोन भी बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति के साथ जब्त आपत्तिजनक सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए लिलोंग थाने को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़े : जल्द टीवी पर वापसी करेगा ‘द कपिल शर्मा’ शो, आप भी बन सकते हैं हिस्सा, जाने कैसे 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers