दुर्ग, सात अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस के एक आरक्षक ने कथित रूप से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस लाइन में बुधवार शाम आरक्षक सुरेंद्र साहू ने फांसी लगाकर जान दे दी।
पद्मनाभपुर थाने के प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि साहू पुलिस लाइन में पदस्थ था और बुधवार की शाम जब उसकी पत्नी किसी रिश्तेदार के घर गई थी तब साहू ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली।
उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी ने घर लौटने पर साहू का शव फंदे से लटका हुआ देखा और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी।
लहरे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थानेदार ने बताया कि पुलिस ने मौके से अब तक कोई पत्र बरामद नहीं किया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आरक्षक के आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है और जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।
लहरे ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना की जांच की जा रही है।
भाषा सं संजीव नोमान
नोमान