पुलिस ने जैसलमेर के प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे दो संदिग्धों को पकड़ा

पुलिस ने जैसलमेर के प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे दो संदिग्धों को पकड़ा

  •  
  • Publish Date - August 30, 2022 / 09:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

जयपुर, 30 अगस्त (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले के सम थाना पुलिस ने सोमवार शाम प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते हुए जम्मू के पुंछ निवासी दो संदिग्धों को पकड़ा।

सम थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रेमशंकर ने मंगलवार को बताया कि सीमा सुरक्षा बल की जी ब्रांच की सूचना पर सोमवार शाम को पुलिस दल ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते हुए जम्मू के पुंछ निवासी मोहम्मद अब्बास (23) और मुमताज अहमद (25) को पकड़ कर पूछताछ की।

उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्धों को मंगलवार को खुफिया एजेंसियों द्वारा संयुक्त पूछताछ के लिये जैसलमेर भेज दिया गया।

भाषा कुंज अमित

अमित