BJP leader Manish Singla Viral Video: ‘भाजपा नेता को पहचान नहीं पाए पुलिस अधिकारी, तो मंगवाई माफी’, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

BJP leader Manish Singla Viral Video: भाजपा नेता मनीष सिंगला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

BJP leader Manish Singla Viral Video: ‘भाजपा नेता को पहचान नहीं पाए पुलिस अधिकारी, तो मंगवाई माफी’, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

BJP leader Manish Singla Viral Video/ Image Credit: @priyarajputlive X Handle

Modified Date: April 29, 2025 / 09:56 am IST
Published Date: April 29, 2025 9:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • भाजपा नेता मनीष सिंगला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
  • वीडियो में डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा मनीष सिंगला से माफ़ी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
  • इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही सियासत शुरू गई है।

नई दिल्ली: BJP leader Manish Singla Viral Video: ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल के बेटे और भाजपा नेता मनीष सिंगला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा मनीष सिंगला से माफ़ी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही सियासत शुरू गई है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, DSP जितेंद्र सिंह राणा अपने व्यवहार के लिए भाजपा नेता मनीष सिंगला से माफ़ी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान मनीष सिंगला ने डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा को माफ करते हुए कहा कि जो हुआ अनजाने में हुआ, अब कोई गिला-शिकवा नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Shahi Juloos Ram Temple: 1000 नागा साधु, हाथी-घोड़े और पुष्पवर्षा! अयोध्या में पहली बार गद्दीनशीन करेंगे रामलला के दर्शन, निकलेगा शाही जुलूस

क्या था पूरा मामला?

BJP leader Manish Singla Viral Video:  बता दें कि, भाजपा नेता और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशीलाल के बेटे मनीष सिंगला रविवार को साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। इस यात्रा के मुख्य अतिथि सीएम नायब सिंह सैनी थे। इस दौरान DSP जितेंद्र सिंह राणा ने मनीष सिंगला नहीं पहचाना और मंच से उतारकर बाहर निकाल दिया था। नेता जी को ये बात इतनी बुरी लग गई की उन्होंने पुलिस अधिकारी से माफ़ी मंगवा ली और इन सब का वीडियो भी बनवाया। घटना को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी जितेंद्र राणा और मनीष सिंगला को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बुलाया। इसके बाद जींद के डीएसपी जितेंद्र राणा ने मनीष सिंगला के साथ बैठक कर माफी मांगी और वीडियो जारी किया।

 ⁠

यह भी पढ़ें: HSRP Number Plate CG: नहीं लगाया एचएसआरपी नंबर प्लेट तो हो जाएं कार्रवाई के लिए तैयार, यहां से करें अप्लाई

पहचानने में हुई भूल : DSP राणा

BJP leader Manish Singla Viral Video:  डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा ने इस मामले में बात करते हुए बताया कि, वो मनीष सिंगला को पहचान नहीं पाए थे। इसी वजह से उन्होंने बाकी लोगों के साथ उन्हें भी VIP स्टेज से हटने के लिए कह दिया। डीएसपी राणा ने आगे कहा कि, ड्यूटी के दौरान किसी भी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था और मैं अपनी भूल स्वीकार करता हूं। डीसीपी राणा के द्वारा अपनी चूक स्वीकरा करने के बाद मनीष सिंगला ने कहा कि, वे और उनका पूरा परिवार हरियाणा पुलिस का पूरा मान-सम्मान करता है। वे डीएसपी जितेंद्र राणा से पहले कभी नहीं मिले। अब वे इनके जवाब से संतुष्ट हैं, अब उनके बीच कोई गिला-शिकवा नहीं है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.