Police raided Bottom Club in bhopal
जयपुर। Police raided rave party राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने एक फार्म हाउस में रेव पार्टी के दौरान छापामारी है। इस दौरान पुलिस ने 13 महिला समेत कुल 84 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है। वहीं पुलिस ने मौके से लाखों रुपए भी बरामद किए है। हैरानी की बात ये है कि इस रेव पार्टी में आम लोग ही नहीं बल्कि पुलिस इंस्पेक्टर, तहसीदार और प्रोफेसर भी शामिल थे।
Police raided rave party मिली जानकारी के अनुसार, रेव पार्टी में अश्लील डांस कर रहे लड़कियां नेपाल और दिल्ली से बुलाई गई थी। वहीं ग्राहक भी पैसे वाले थे और अलग अलग राज्यों से आए हुए थे। बताया जा रहा है कि बाहर से आए लोगों से 2-2 लाख रुपए फीस देकर एंट्री दी गई थी। पुलिस ने 23 लाख रुपए बरामद किए है और शराब समेत विदेशी हुक्का भी जब्त किए है।
Read More: ‘मुझे अवॉर्ड दिया तो किसी की खैर नहीं’, कंगना ने दी धमकी, तो फिल्मफेयर ने दिया रख के…
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि गिरफ्तार नरेश मल्होत्रा उर्फ राहुल उर्फ बबलू ने अपने बेटे मानवेंद्र के साथ मिलकर इस हाई प्रोफाइल इवेंट का आयोजन किया था। उन्होंने मेरठ निवासी मनीष शर्मा को इवेंट की जिम्मेदारी दी।