E-cigarettes Will Be banned
गुरुग्राम : E-cigarettes : हरियाणा के गुरुग्राम में ‘सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड’ और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को कथित तौर पर ई-सिगरेट और प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बेचने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-56,, सेक्टर-15 पार्ट-2 ,सेक्टर-4/7, सिविल लाइंस और पालम विहार इलाके की छह दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान परमेश, त्रिभुवन चौरसिया, देवेंद्र सिंह, मोतीलाल भुसाल, राघवेंद्र सिंह और अनुप के तौर पर की गई है। सीएम फ्लाइंग स्क्वाड के निरीक्षक हरिश कुमार ने बताया, ‘‘खुफिया सूचना के आधार पर दुकानों पर छापेमारी करने के लिए तीन टीमें बनाई गई थी। छापेमारी में छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से प्रतिबंधित सामग्री मिली है।’’ पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के जांच से जुड़ने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया।