कोविड-19 नियमों के पालन को देखने के लिए अब समर्पित पुलिस टीम, यातायात पुलिस इस कार्य से मुक्त | Police team now dedicated to observing observance of Covid-19 rules, traffic police freed from the task

कोविड-19 नियमों के पालन को देखने के लिए अब समर्पित पुलिस टीम, यातायात पुलिस इस कार्य से मुक्त

कोविड-19 नियमों के पालन को देखने के लिए अब समर्पित पुलिस टीम, यातायात पुलिस इस कार्य से मुक्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 9, 2020/11:45 am IST

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) दिल्ली में यातायात व्यवस्था लगभग सामान्य स्थिति में लौट आने के बाद यातायात पुलिस को अब वाहनों के प्रबंधन पर ध्यान देने को कहा गया है और उन्हें कोविड-19 के नियमों के पालन से जुड़े चालान काटने जैसे कार्यों से मुक्त कर दिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस कर्मी अभी तक सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, मास्क नहीं पहनने जैसे कोविड-19 से जुड़े नियमों के उल्लंघन के मामलों में जुर्माना लगा रही थे।

ये भी पढ़ें-श्रीलंका में जलते तेल टैंकर के पास समुद्र में डीजल की परत बनी

पुलिस उपायुक्त (यातायात) ने मंगलवार को एक आदेश में कहा, ” यह निर्णय लिया गया है कि यातायात पुलिस अब किसी व्यक्ति का मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने समेत अन्य कोविड-19 नियमों की वजह से चालान नहीं करेगी।”

इसी दिन डीसीपी (मुख्यालय) चिन्मय बिस्वाल ने भी निर्देश जारी करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस अब प्रत्येक पुलिस थाने में कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन करनेवालों पर नजर रखने के लिए समर्पित टीम तैनात करेगी क्योंकि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें-‘कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के भारत सरकार नीत प्रयासों …

उन्होंने कहा कि सभी पुलिस थाने इस तरह की टीम एक स्थान पर वर्दी में रोजाना सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक तैनात करेंगे।

जिला पुलिस उपायुक्तों को बारी-बारी से वैसे क्षेत्र या स्थान चुनने को कहा है जहां उल्लंघन के लगातार मामले सामने आते हैं और इस क्षेत्र को संबंधित पुलिस थाने के निरीक्षक की निगरानी में रखने को कहा है।

ये भी पढ़ें- इराक से और अमेरिकी सैनिक वापस बुलाने की योजना बना रहे हैं ट्रम्प