केरल स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त, करीब 70 प्रतिशत मतदान दर्ज

केरल स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त, करीब 70 प्रतिशत मतदान दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 09:50 PM IST

तिरुवनंतपुरम, नौ दिसंबर (भाषा) केरल में मंगलवार को स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण के तहत सात जिलों में करीब 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इन चुनावों को कई लोग अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण संकेत के रूप में देख रहे हैं।

तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पत्तनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम सहित सात जिलों में स्थानीय निकायों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे समाप्त हुआ।

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अनुसार, शाम छह बजे तक 69.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

आसिफ अली और रेन्जी पणिक्कर जैसे अभिनेताओं सहित सभी उम्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही कतारों में खड़े देखे गए।

केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी राज्य की राजधानी में स्थानीय निकाय चुनाव में वोट डाला।

विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन, यूडीएफ संयोजक अडूर प्रकाश और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की ‘‘ऐतिहासिक जीत’’ का विश्वास व्यक्त किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी ने भी यूडीएफ की प्रचंड जीत को लेकर आश्वस्त होते हुए कहा कि लोग बदलाव के लिए तैयार हैं, क्योंकि वे वर्तमान सरकार से ऊब चुके हैं।

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है, क्योंकि राज्य की राजधानी में निगम 45 वर्षों तक एलडीएफ शासन के अधीन रहा।

सत्तारूढ़ एलडीएफ ने भी जीत दर्ज करने का विश्वास जताया है। माकपा महासचिव एम ए बेबी ने दावा किया कि सबरीमला सोना मुद्दे पर अदालत द्वारा नियुक्त एसआईटी की कुशल जांच चुनावों में वाम मोर्चे के पक्ष में काम करेगी।

इस बीच, मतदान के दौरान कुछ मतदान केंद्रों से फर्जी मतदान और ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिलीं।

फर्जी मतदान के आरोपों को लेकर भाजपा और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद वंचियूर वार्ड में कुछ घंटों तक तनाव बना रहा।

भाजपा ने आरोप लगाया कि माकपा ने वार्ड के दो मतदान केंद्रों पर फर्जी वोट डालने के लिए ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का इस्तेमाल किया, जहां इस समुदाय का कोई भी व्यक्ति मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं था।

माकपा ने इस आरोप को खारिज किया। माकपा के स्थानीय नेताओं ने भाजपा पर उत्तर प्रदेश और बिहार जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि वे ऐसा नहीं होने देंगे।

पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत किया और दोनों पक्षों की ओर से शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज किए।

एर्नाकुलम जिले के किझाक्कमबलम में कुछ लोगों द्वारा पत्रकारों पर हमला किए जाने की खबरें आईं।

शेष जिलों त्रिशूर, पलक्कड़, कोझीकोड, मलप्पुरम, कन्नूर, वायनाड और कासरगोड में 11 दिसंबर को मतदान होगा।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोनों चरणों में राज्यभर के वार्ड में चुनाव लड़ रहे 75,632 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए 2,86,62,712 मतदाता पात्र हैं।

सभी 1,199 स्थानीय निकायों के परिणाम 13 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल