कोलकाता पुस्तक मेले में अमेरिकी मंडप की संभावना बहुत कम: आयोजक

कोलकाता पुस्तक मेले में अमेरिकी मंडप की संभावना बहुत कम: आयोजक

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 06:37 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 06:37 PM IST

कोलकाता, 17 जनवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के 49 साल के इतिहास में पहली बार इस वर्ष आयोजन में आधिकारिक अमेरिकी मंडप होने की बहुत कम संभावना है। आयोजकों ने शनिवार को यह बात कही।

यह मेला 22 जनवरी से तीन फरवरी तक साल्ट लेक स्थित सेंट्रल पार्क परिसर में आयोजित किया जाएगा।

पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के महासचिव त्रिदिब चटर्जी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यहां अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान आयोजकों को सूचित किया गया कि इस वर्ष मेले में आधिकारिक अमेरिकी मंडप स्थापित होने की संभावना कम है।

चटर्जी ने कहा, “हमने मेले में भागीदारी करने का अनुरोध करते हुए अमेरिकी अधिकारियों को पत्र लिखा था। हालांकि, उन्होंने इस बार इस तरह की गतिविधि के लिए धन आवंटन से जुड़ी समस्याओं का हवाला दिया।”

पिछले संस्करणों में अमेरिकी मंडप एक प्रमुख आकर्षण रहता था, खासकर छात्रों के बीच, जो प्रकाशनों, डिजिटल प्रस्तुतियों को देखने और देश के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आते थे।

हालांकि, इस वर्ष मेले का थीम देश अर्जेंटीना है, लेकिन ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और स्पेन सहित कई अन्य देश भी इसमें भाग ले रहे हैं।

चटर्जी ने कहा, ‘‘राज्य, देश भर और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से बड़े एवं छोटे प्रकाशकों तथा पुस्तक विक्रेताओं के 1,000 से अधिक स्टॉल होंगे।’’

वर्ष 2011 में पुस्तक मेले का थीम देश अमेरिका था। अमेरिकी अधिकारियों की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा है।

भाषा तान्या नेत्रपाल

नेत्रपाल