प्रद्युमन मर्डर केस ,आरोपी पर होगी बालिग की तरह कार्यवाही

प्रद्युमन मर्डर केस ,आरोपी पर होगी बालिग की तरह कार्यवाही

  •  
  • Publish Date - December 20, 2017 / 08:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

प्रद्युमन मर्डर केस में एक नया मोड़ आ गया है जिसके तहत जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट ने हत्या के आरोपी 11 वी  के छात्र को बालिग मान कर कार्यवाही करने का आदेश दिया है।खबर अब ये मिल रही है कि  आरोपी नाबालिग छात्र पर अब गुरुग्राम की सैशन कोर्ट में केस चलाया जाएगा और बालिग आरोपी की तरह उस पर कार्यवाही की जाएगी।ज्ञात हो कि सीबीआई ने आरोपी छात्र के फिंगर प्रिंट कोर्ट को भेजे थे। फिंगर प्रिंट की जाँच के बाद  कोर्ट ने आज ये फैसला सुनाया है। 

प्रद्युमन मर्डर केस के वकील सुशील टेकरीवाल ने आज बताया की  सेशन कोर्ट के स्पेशल कोर्ट में 22 दिसंबर को प्रद्युमन हत्याकांड का फैसला आएगा। ये निर्भया कांड के बाद पहला मौका होगा जब किसी नाबालिग को उसके कृत्य के अनुसार सजा दी जा रही है।ज्ञात हो कि  निर्भयाकांड के बाद देश में एक नया कानून लाया गया जिसमें तय किया गया कि किसी नाबालिग अपराधी द्वारा किए गए अपराध को देखते हुए उसे बालिग की तरह ट्रीट किया जा सकता है।