Pragya Singh Thakur on Live in Relationship: ‘इसलिए बच्चे दिखाई देते हैं अर्धनग्न’, प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से की मुलाकात, लिव-इन रिलेशनशिप पर कही ये बात, देखें वीडियो

Pragya Singh Thakur on Live in Relationship: 'इसलिए बच्चे दिखाई देते हैं अर्धनग्न', प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से की मुलाकात, लिव-इन रिलेशनशिप पर कही ये बात, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 07:07 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 07:07 PM IST

Pragya Singh Thakur on Live in Relationship | Photo Credit: Pragya Singh Facebook

HIGHLIGHTS
  • साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने वृंदावन में अनिरुद्धाचार्य से की मुलाकात
  • लिव-इन रिलेशनशिप पर अनिरुद्धाचार्य के बयान का किया समर्थन
  • बोलीं – माता-पिता को बेटियों और बेटों दोनों को संस्कार सिखाना चाहिए

वृंदावन: Pragya Singh Thakur on Live in Relationship मध्यप्रदेश की राजधानी के पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर आज वृंदावन पहुंची हुई है। इस दौरान वे गौरी गोपाल आश्रम में मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात की। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हाल ही में अनिरुद्धाचार्य के लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया।

Read More: Seoni News: शहर में बीच सड़क पर दौड़ता काला हिरण, सोशल मीडिया पर मचा तहलका, वायरल वीडियो देख लोग हुए दंग

Pragya Singh Thakur on Live in Relationship लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा मुझे लगता है की आप अपने विश्वास के साथ कहा है आपने, वह समाज आपने कोई अपने से बनाकर के नहीं बोला है।

Read More: Second Hand Phone check : कहीं सेकंड हैंड फ़ोन बता कर चोरी का फ़ोन तो नहीं थमा रहे हैं? लेने से पहले इन आसान तरीकों से करें पता..

मैं आपकी बात का समर्थन करती हूं। मैं यह कहती हूं की ऐसे परिदृश्य जब हमारे समाज में बढ़ने लगते हैं तो दुरा ऐसी अवस्था में बढ़ता है कि जिनके माता-पिता बच्चों को मर्यादा और संस्कार नहीं सीखाते वो अर्धनग्न दिखाई देती हैं। संस्कार नहीं मिलने पर जब लड़कियां स्कूल-कॉलेज जाती हैं, तो कई बार वे अर्धनग्न दिखाई देती हैं। माताओं को बेटियों को मर्यादा सिखानी चाहिए, लेकिन साथ ही बेटों को भी यह शिक्षा दी जानी चाहिए।

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के लीव इन और 25 साल की उम्र में शादी वाले बयान का भी प्रज्ञा ठाकुर ने समर्थन किया। कहा कि अनिरुद्धाचार्य का बयान समाज की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है। जब समाज में इस तरह के परिदृश्य बढ़ने लगते हैं, तो दुराचार की घटनाएं भी बढ़ती हैं।

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कहाँ गई थीं?

वे वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम गई थीं और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात की।

अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन रिलेशनशिप पर क्या कहा था?

उन्होंने कहा था कि लिव-इन से समाज पर बुरा असर पड़ता है और युवाओं को 25 साल की उम्र में शादी करनी चाहिए।

साध्वी प्रज्ञा का इस बयान पर क्या रुख है?

साध्वी प्रज्ञा ने अनिरुद्धाचार्य के विचारों का समर्थन किया और कहा कि ऐसे परिदृश्य समाज में दुराचार को बढ़ाते हैं।