पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में एहतियातन ‘ब्लैकआउट’

पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में एहतियातन ‘ब्लैकआउट’

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 10:32 PM IST

चंडीगढ़, 12 मई (भाषा) पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर जिलों में सोमवार को एहतियाती ‘ब्लैकआउट’ उपाय लागू किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि जालंधर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई है।

जालंधर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने रात 9:15 बजे एक संदेश में कहा, ‘‘एहतियाती उपाय के तौर पर, सुरनासी के आसपास के कुछ इलाकों में लाइट बंद कर दी गई है, क्योंकि ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है। हम उनकी पुष्टि कर रहे हैं। अभी तक कोई (पूर्ण) ब्लैकआउट लागू नहीं है। चिंता की कोई बात नहीं है, जैसा कि सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने पुष्टि की है। वे हमेशा की तरह नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं।’’

पंजाब की पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा है।

सीमा से लगे अमृतसर में हवाई हमले का सायरन बजाया गया।

अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने एक संदेश में कहा, ‘‘हम सतर्क हैं। हम ब्लैकआउट लागू कर रहे हैं।’’ उन्होंने लोगों से खिड़कियों से दूर रहने का आग्रह किया।

अमृतसर प्रशासन ने नागरिकों से शांत रहने का आग्रह किया है।

इसने कहा, ‘‘बिजली आपूर्ति बहाल करने की तैयारी होने पर हम आपको सूचित करेंगे। घबराएं नहीं।’’

होशियारपुर जिले में, दसूया और मुकेरियां में ब्लैकआउट उपाय लागू किए गए।

सोमवार को पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सामान्य स्थिति देखी गई, बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी, हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए सहमति बनने के बाद एहतियात के तौर पर कुछ जिलों में स्कूल बंद रहे।

चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने की 10 मई को सहमति बनी थी।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल